लक्सर(उत्तराखंड): राज्यसभा सांसद नरेश बंसल आज लक्सर पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलमाला के साथ नरेश बंसल का स्वागत किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पश्चिम बंगाल के मौजूदा हालातों पर बयान दिये. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा पश्चिम बंगाल में कानून नाम की चीज नहीं रह गई है. इस दौरान नरेश बंसल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की.
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना हुुई. संदेशखाली की घटना ने दुनिया भर में पश्चिम बंगाल का नाम शर्मसार किया है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा वहां की मुख्यमंत्री एक महिला है. उन्हीं की पार्टी के लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. उनका पकड़ा ना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. संदेशखाली के अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाना चाहिए. उन्हें कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा अगर मुख्य आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं होती तो फिर पश्चिम बंगाल में मौजूदा सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत बताई.
किसान आंदोलन पर भी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बयान दिया. उन्होंने किसान संगठन के नेताओं से अपील की. उन्होंने कहा सरकार दो कदम बढ़ाकर किसानों से बातचीत करने को तैयार है. कई दौर की वार्ता सकारात्मक रही है. खास तौर पर जहां चुनाव सर पर हो वहां नई सरकार का इंतजार करना चाहिए. भाजपा सरकार किसानों के हितों की सरकार है. उन्होंने कहा किसान हमारा अन्नदाता है. बातचीत के जरिए से समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए. इस तरह से धरना प्रदर्शन ठीक नहीं है. बातचीत के माध्यम से ही रास्ता निकल सकता है.
पढ़ें-Watch : भाजपा सांसद की अपील- 'हल्द्वानी मुद्दे को राजनीतिक रंग न दें सियासी दल'
पढे़ं-सांसदों के निलंबन पर बोले बीजेपी सांसद नरेश बंसल, 'विपक्ष बार-बार कर रहा था चेयर की अवमानना'