बुलंदशहर : पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी में पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां बताईं. पीएम ने कहा कि भाजपा से पहले सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया. आजादी के बाद विकास को कुछ ही क्षेत्रों तक सीमित रखा गया. जनता को अभाव में रखने और समाज में बंटवारे का रास्ता उनके लिए सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम था. इसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढ़ियों ने भुगती है, लेकिन साथ-साथ देश को भी इसका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.
पीएम मोदी ने पुलिस फायरिंग रेंज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अयोध्या में मैंने कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ, अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है. हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है. हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है, लेकिन अभी भी सशक्त भारत के निर्माण का, सच्चे सामाजिक न्याय का उनका सपना पूरा करने के लिए हमें अपनी गति और बढ़ानी है.
पश्चिमी यूपी में विकास कार्यों को गिनाया
पीएम ने कहा कि आज पश्चिमी यूपी को विकास के लिए 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स भी मिले हैं. ये प्रोजेक्ट्स रेल लाइन, हाइवे, पेट्रोलियम पाइपलाइन, पानी, सीवेज, मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक शहर से जुड़े हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को पहले ताकतवर बनाना होगा. 2017 में यूपी में डबल इंजन सरकार बनने के बाद विकास को गति मिली है. आज केंद्र सरकार दो डिफेंस कॉरिडोर बना रही है, जिसमें से एक पश्चिमी यूपी में है. नेशनल हाईवे में कई यहीं बन रहे हैं. पहला नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट भी पश्चिमी यूपी में बन रहा है. देश में चार नए औद्योगिक स्मार्ट शहर बन रहा है, जिसमें से एक ग्रेटर नोएडा में है.
पीएम ने किसानों से जुड़ीं योजनाएं बताईं
पीएम मोदी ने किसानों से जुड़ी योजनाओं पर खूब जोर दिया. कहा कि यूपी सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाया है. किसानों को पहले अपनी उपज का पैसा पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. अब पैसा सीधे खाते में आ जाता है. यूरिया की जो बोरी 3000 हजार में मिलती है, किसानों को 300 रुपये में मिल रही है. अब नैनो यूरिया से लागत कम आएगी. पीएम किसान निधि के तहत पौने तीन लाख करोड़ रुपये ट्रासफर किए गए. सरकार ने भंडारण की सुविधा के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना शुरू की है. कोल्ड स्टोरेज का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है.
पीएम इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास : 460.45 करोड़ की मथुरा सीवेज स्कीम, 330.05 करोड़ की मुरादाबाद सीवेज(रामगंगा), 676 करोड़ की सीवरेज सिस्टम, 10141 करोड़ की डबल लाइन इलेक्ट्रिफाइड न्यू खुर्जा न्यू रेवाड़ी (डीएफसीसी), 669 करोड़ की मथुरा-पलवल फोर लेन, 164 करोड़ की चिपियाना बुजुर्ग दादरी 4 लेन, 2348 करोड़ की चार लेन अलीगढ़-कानपुर सेक्शन, 799 करोड़ की एनएच 709 ए मेरठ करनाल बार्डर वाया शामली का मरम्मतीकरण, 1870 करोड़ की चार लेन शामली मुजफ्फरनगर सेक्शन, 1714 करोड़ की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, 1264.20 करोड़ की मेरठ कमिश्नरी के प्रोजेक्ट की कुल 20435.25 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास पीएम ने किया.
चुनाव का नहीं, विकास का बिगुल फूंकता है मोदी
पीएम मोदी ने बुलंदशहर में दो स्टेशनों से मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबी डबल लाइन विद्युतीकृत खंड का शुभारंभ किया.
पीएम ने कहा- मोदी तो विकास का बिगुल फूंकता है. मोदी तो समाज के आखिरी व्यक्ति के कल्याण के लिए बिगुल फूंकता रहता है. मोदी को न आज और न ही पहले चुनाव बिगुल फूंकने की जरूरत थी. मोदी के लिए
तो जनता जर्नादन बिगुल फूंकती रहती है. पीएम ने कहा- कोई भी लाभार्थी सरकार की योजना से वंचित न रहे, इसके लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव आ रही है. यूपी में भी लाखों लोग इस गारंटी वाली गाड़ी से जुड़े हैं.
सीएम योगी ने कहा- तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि मौसम की विपरीत परिस्थिति में पीएम मोदी सड़क मार्ग से बुलंदशहर पहुंचे हैं. पीएम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आज यूपी को 21 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात पीएम के हाथों मिल रही है. सीएम ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की घोषणा से सामाजिक न्याय की परंपरा मजबूत हुई है. इसी के साथ सभी को विकसित भारत का संकल्प लेते हैं. सीएम ने इस मौके पर एक बार फिर मोदी सरकार का नारा दिया. मौसम खराब होने के चलते प्रधानमंत्री ने दिल्ली से बुलंदशहर का 90 किमी का सफर कार से तय किया. सीएम योगी ने अपने संबोधन में इसका जिक्र किया.
जनसभा के लिए बनाए गए 14 पार्किंग स्थान : लाखों लोग जनसभा में पहुंचेंगे. ऐसे में वाहनों की पार्किंग के लिए जनसभा स्थल से पहले 14 पार्किंग स्थल बनाए गए. वीवीआइपी और मीडिया पार्किंग के साथ ही बस और कार, बाइक तथा ट्रैक्टर ट्राली के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई. स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें तैनात रहीं.