ETV Bharat / bharat

फवाद चौधरी से शुभकामना मिलने पर कांग्रेस ने अजीत डोभाल पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या कहा? - Ajit Doval

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 3:50 PM IST

Congress accused Ajit Doval: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने पीएम मोदी को चुनाव में हराने के लिए विपक्ष को शुभकामनाएं दी हैं. इसको लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पर गंभीर आरोप लगाया है.

Congress accused Ajit Doval
कांग्रेस ने अजीत डोभाल पर लगाया आरोप (ANI)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के बीच राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि पूरे पाकिस्तान कि यह चाहत है कि नरेंद्र मोदी की चुनाव में हार हो. उनके बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. इस बीच उनके बयान पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पाकिस्तानी नेताओं से ऐसे ट्वीट करवा रहे हैं. इस संबंध में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'डोभाल जी, अपने अकाउंट से ट्वीट कीजिए.'

Pawan Khera
पवन खेड़ा की पोस्ट (twitter)

इससे पहले मामले में पीएम मोदी ने कहा था इंडिया ब्लॉक के नेताओं को पाकिस्तान से मिल रहा समर्थन जांच का विषय है. प्रधानमंत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की ओर से मिल रहे समर्थन जांच का विषय है.'

फवाद चौधरी ने क्या कहा
इस पर पाकिस्तान की इमरान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी जो कट्टरपंथी सोच है. उनका हारना जरूरी है. पाकिस्तान में हर शख्स यही चाहता है कि वह शिकस्त जरूर खाएं. तभी हिंदुस्तान और पाकिस्तान के ताल्लुकात बेहतर हो सकते हैं.

पाकिस्तान को लेकर नफरत
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने हां पर आरएसएस और बीजेपी का अलायंस है. वे पाकिस्तान को लेकर नफरत पैदा कर रहा है, मुसलमानों को लेकर नफरत पैदा कर रहा है और हमारा यह फर्ज है कि इस विचारधारा के लोगों को शिकस्त दें.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते रखने में ही भारतीय मतदाताओं का हित है. भारत को एक प्रगतिशील देश के रूप में आगे बढ़ना चाहिए और इसीलिए नरेंद्र मोदी और उनकी अतिवादी विचारधारा को हराना होगा. चाहे राहुल हों, केजरीवाल हों या ममता बनर्जी हों, जो भी उन्हें हराएगा, उन्हें शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर ने चीन के मुद्दे पर कांग्रेस को ही कर दिया 'एक्सपोज', भाजपा ने ली चुटकी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के बीच राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि पूरे पाकिस्तान कि यह चाहत है कि नरेंद्र मोदी की चुनाव में हार हो. उनके बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. इस बीच उनके बयान पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पाकिस्तानी नेताओं से ऐसे ट्वीट करवा रहे हैं. इस संबंध में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'डोभाल जी, अपने अकाउंट से ट्वीट कीजिए.'

Pawan Khera
पवन खेड़ा की पोस्ट (twitter)

इससे पहले मामले में पीएम मोदी ने कहा था इंडिया ब्लॉक के नेताओं को पाकिस्तान से मिल रहा समर्थन जांच का विषय है. प्रधानमंत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की ओर से मिल रहे समर्थन जांच का विषय है.'

फवाद चौधरी ने क्या कहा
इस पर पाकिस्तान की इमरान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी जो कट्टरपंथी सोच है. उनका हारना जरूरी है. पाकिस्तान में हर शख्स यही चाहता है कि वह शिकस्त जरूर खाएं. तभी हिंदुस्तान और पाकिस्तान के ताल्लुकात बेहतर हो सकते हैं.

पाकिस्तान को लेकर नफरत
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने हां पर आरएसएस और बीजेपी का अलायंस है. वे पाकिस्तान को लेकर नफरत पैदा कर रहा है, मुसलमानों को लेकर नफरत पैदा कर रहा है और हमारा यह फर्ज है कि इस विचारधारा के लोगों को शिकस्त दें.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते रखने में ही भारतीय मतदाताओं का हित है. भारत को एक प्रगतिशील देश के रूप में आगे बढ़ना चाहिए और इसीलिए नरेंद्र मोदी और उनकी अतिवादी विचारधारा को हराना होगा. चाहे राहुल हों, केजरीवाल हों या ममता बनर्जी हों, जो भी उन्हें हराएगा, उन्हें शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर ने चीन के मुद्दे पर कांग्रेस को ही कर दिया 'एक्सपोज', भाजपा ने ली चुटकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.