ETV Bharat / bharat

द‍िल्‍ली मेट्रो में CM केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज ल‍िखने वाला ग‍िरफ्तार, केजरीवाल से नाराजगी का दावा! - Arvind kejriwal Threatening Case

Arvind kejriwal Threating Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम पर दिल्ली मेट्रो में धमकी भरे मैसेज लिखने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बैंकर बताया जा रहा है जो खुद को AAP का समर्थक भी बता रहा है.

धमकी भरे मैसेज ल‍िखने वाला बैंकर ग‍िरफ्तार,
धमकी भरे मैसेज ल‍िखने वाला बैंकर ग‍िरफ्तार, (SOURCE: ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 10:55 AM IST

Updated : May 22, 2024, 11:46 AM IST

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली मेट्रो में द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज ल‍िखने वाले शख्‍स को पुलिस ने धरदबोच ल‍िया है. ग‍िरफ्तार आरोपी शख्‍स की पहचान अंकित गोयल के रूप में हुई है जोक‍ि बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन मैनेजर बताया गया है. बताया जाता है क‍ि आरोपी पहले आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल का समर्थक था, लेक‍िन अब उनसे खफा था. इस वजह से उसने केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेजे ल‍िखे थे.

आरोपी बताया जा रहा लोन मैनेजरS
आरोपी बताया जा रहा लोन मैनेजर (SOURCE: ETV BHARAT)

सीएम केजरीवाल के ख‍िलाफ मेट्रो ट्रेन के कोच के भीतर और कई स्‍टेशनों पर धमकी देने वाले मैसेज का मामला 20 मई को सामने आया था. इन मैसेजे स्‍क्रीनशॉट्स को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी और द‍िल्‍ली पुल‍िस पर न‍िशाना साधा था. AAP नेताओं ने सीएम केजरीवाल की जान को खतरा बताया था. यह मैसेज अंक‍ित गोयल नाम के शख्‍स की ओर से अपनी सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म इंस्‍टाग्राम के अकाउंट पर शेयर क‍िए थे. इसके बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए.

इस मामले के तूल पकड़ने के साथ 20 मई देर शाम को द‍िल्‍ली मेट्रो रेल न‍िगम (डीएमआरसी) की ओर से द‍िल्‍ली पुल‍िस को कंप्‍लेट दर्ज कराई गई. कंप्‍लेंट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई और मामले पर जांच शुरू की गई. इस बारे में द‍िल्‍ली पुल‍िस मेट्रो डीसीपी डॉ. जी. राम गोपाल नाइक की ओर से जानकारी भी दी गई थी क‍ि द‍िल्‍ली मेट्रो ट्रेन के कोच में एक मैसेज के सर्कुलेट होने के ख‍िलाफ डीएमआरसी की ओर से श‍िकायत प्राप्‍त हुई.

डीएमआरसी की ओर से यह श‍िकायत मेट्रो कोच को अंदर से बदरंग करने के ख‍िलाफ दी गई थी. इसके बाद राजौरी गार्डन मेट्रो पुल‍िस स्‍टेशन में संबंधित अधिन‍ियमों के तहत मामला दर्ज क‍िया गया था. इसके बाद अब आज बुधवार को द‍िल्‍ली मेट्रो स्‍टेशन व कोच के भीतर धमकी भरे मैसेज ल‍िखने वाले शख्‍स को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अगले 5 दिन पड़ सकती है महाप्रचंड गर्मी, पारा 50 क्रॉस करने को तैयार, जानिए झमाझम बारिश की डेट?

ये भी पढ़ें- 'आपने पंजे का बटन दबाया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा', कन्हैया के समर्थन में बोले केजरीवाल

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली मेट्रो में द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज ल‍िखने वाले शख्‍स को पुलिस ने धरदबोच ल‍िया है. ग‍िरफ्तार आरोपी शख्‍स की पहचान अंकित गोयल के रूप में हुई है जोक‍ि बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन मैनेजर बताया गया है. बताया जाता है क‍ि आरोपी पहले आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल का समर्थक था, लेक‍िन अब उनसे खफा था. इस वजह से उसने केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेजे ल‍िखे थे.

आरोपी बताया जा रहा लोन मैनेजरS
आरोपी बताया जा रहा लोन मैनेजर (SOURCE: ETV BHARAT)

सीएम केजरीवाल के ख‍िलाफ मेट्रो ट्रेन के कोच के भीतर और कई स्‍टेशनों पर धमकी देने वाले मैसेज का मामला 20 मई को सामने आया था. इन मैसेजे स्‍क्रीनशॉट्स को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी और द‍िल्‍ली पुल‍िस पर न‍िशाना साधा था. AAP नेताओं ने सीएम केजरीवाल की जान को खतरा बताया था. यह मैसेज अंक‍ित गोयल नाम के शख्‍स की ओर से अपनी सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म इंस्‍टाग्राम के अकाउंट पर शेयर क‍िए थे. इसके बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए.

इस मामले के तूल पकड़ने के साथ 20 मई देर शाम को द‍िल्‍ली मेट्रो रेल न‍िगम (डीएमआरसी) की ओर से द‍िल्‍ली पुल‍िस को कंप्‍लेट दर्ज कराई गई. कंप्‍लेंट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई और मामले पर जांच शुरू की गई. इस बारे में द‍िल्‍ली पुल‍िस मेट्रो डीसीपी डॉ. जी. राम गोपाल नाइक की ओर से जानकारी भी दी गई थी क‍ि द‍िल्‍ली मेट्रो ट्रेन के कोच में एक मैसेज के सर्कुलेट होने के ख‍िलाफ डीएमआरसी की ओर से श‍िकायत प्राप्‍त हुई.

डीएमआरसी की ओर से यह श‍िकायत मेट्रो कोच को अंदर से बदरंग करने के ख‍िलाफ दी गई थी. इसके बाद राजौरी गार्डन मेट्रो पुल‍िस स्‍टेशन में संबंधित अधिन‍ियमों के तहत मामला दर्ज क‍िया गया था. इसके बाद अब आज बुधवार को द‍िल्‍ली मेट्रो स्‍टेशन व कोच के भीतर धमकी भरे मैसेज ल‍िखने वाले शख्‍स को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अगले 5 दिन पड़ सकती है महाप्रचंड गर्मी, पारा 50 क्रॉस करने को तैयार, जानिए झमाझम बारिश की डेट?

ये भी पढ़ें- 'आपने पंजे का बटन दबाया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा', कन्हैया के समर्थन में बोले केजरीवाल

Last Updated : May 22, 2024, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.