फरीदाबाद: अजरौंदा गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सेक्टर 15ए की ऑफिसर कॉलोनी में नवजात शिशु को किसी ने नीचे फेंक दिया, लेकिन नवजात बच्चा दीवार में लगी ग्रिल में फंसकर लटक गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी आज सुबह स्थानीय लोगों को मिली जिसके बाद ये खबर अजरौंदा गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रिल में फंसे नवजात बच्चे को देखकर लोगों की रूह कांप गई.
ग्रिल में फंसा नवजात का शव: लोगों ने इसकी सूचना सेक्टर 15 पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रिल में अटके हुए नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. स्थानीय लोगों ने कहा कि ये घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. जिस किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बच्चे को नीचे किसने फेंका अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
'आरोपियों की तलाश जारी': जांच अधिकारी ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बीके अस्पताल भेजा है. ये पता लगाया जा रहा है कि बच्चे को मार कर फेंका गया था, या इस ग्रिल में फंसने से बच्चे की मौत हुई है. फिलहाल, आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. ताकि इस घटना को अंजाम देने वालों तक पहुंचा जा सके. वहीं स्थानीय लोगों में इससे काफी रोष है. उनका कहना है कि जानवर भी अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगा देते हैं, ऐसा तो वो भी नहीं करते. जो भी आरोपी हैं. उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.