ETV Bharat / bharat

Kuwait Fire : पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, विदेश राज्य मंत्री कुवैत रवाना, मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा - tragic building fire in Kuwait City

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 9:30 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 10:33 PM IST

MoS Kirti Vardhan Singh, कुवैत में इमारत में आग लगने से मारे गए लोगों के शवों को भारत भेजने के साथ ही अन्य व्यवस्था के लिए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत जा रहे हैं. हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री समेत कई अन्य ने दुख व्यक्त किया है. वहीं सरकार ने मृतक नागरिकों के परिवारों को 2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है.

The injured are being treated in a Kuwait hospital
कुवैत के अस्पताल में घायल का किया जा रहा इलाज (IANS)

नई दिल्ली: कुवैत में भीषण आग में झुलसे भारतीयों की मदद की निगरानी करने के साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के शवों को भारत भेजने के लिए तत्काल विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हो रहे हैं. सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कुवैत जा रहे हैं. वहीं आंध्र प्रदेश और ओडिशा से लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में आग की घटना से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में आग लगने की घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई.

बता दें कि दक्षिणी कुवैत में मजदूरों की एक इमारत में आग लगने से 49 मारे गए हैं जिनमें अधिकतर भारतीय हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग त्रासदी में झुलसे लोगों की सहायता की निगरानी करने के साथ ही मारे गओए लोगों के पार्थिव शवों को जल्द वापस लाने के लिए स्थानीय अफसों के साथ समन्वय करने के लिए कुवैत जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने भी हादसे पर शोक जताया है. इस संबंध में उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा है कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.

इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा है कि कुवैत शहर में आग की घटना की खबर से गहरा दुख हुआ है. इसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं 50 से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. हमारे राजदूत शिविर में गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधितों को पूरी सहायता देगा.

वहीं कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने इस त्रासदी के संबंध में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+965-65505246) जारी किया है.

तमिलनाडु सरकार ने कुवैत आग दुर्घटना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया : कुवैत में आग लगने की घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अप्रवासी तमिलों के पुनर्वास और कल्याण आयुक्तालय को आदेश दिया है कि वे दुर्घटना में प्रभावित हुए तमिलों का विवरण प्राप्त करें और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करें. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अप्रवासी तमिलों के पुनर्वास और कल्याण आयुक्तालय, कुवैत में भारतीय दूतावास और वहां के तमिल संगठन दुर्घटना में शामिल तमिलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता दिलाने के लिए कदम उठा रहे हैं.

इसी कड़ी में तमिलनाडु कल्याण विभाग के निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसमें भारत के अंदर के लिए - +91 1800 309 3793 और विदेश के लिए - +91 80 6900 9900, +91 80 6900 9901

केरल ने एक हेल्प डेस्क शुरू की

इसका नंबर +965 90039594, +965 66893942, +965 60615153, +965 66015200, +965 51714124, +965 55575492, +965 99861103, +965 60311882, +965 65589453, +96 555464554, + 96599122984

गैर-निवासी केरलवासी 24 घंटे खुले रहने वाले NORCA ग्लोबल संपर्क केंद्र से टोल-फ्री नंबर 1800 425 3939 (भारत से) +91-8802 पर संपर्क कर सकते हैं. 012 345 (विदेश से, मिस्ड कॉल सेवा).

ये भी पढ़ें - कुवैत की इमारत में भीषण आग लगने से 41 की मौत, कई भारतीय शामिल, पीएम मोदी ने दुख जताया

नई दिल्ली: कुवैत में भीषण आग में झुलसे भारतीयों की मदद की निगरानी करने के साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के शवों को भारत भेजने के लिए तत्काल विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हो रहे हैं. सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कुवैत जा रहे हैं. वहीं आंध्र प्रदेश और ओडिशा से लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में आग की घटना से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में आग लगने की घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई.

बता दें कि दक्षिणी कुवैत में मजदूरों की एक इमारत में आग लगने से 49 मारे गए हैं जिनमें अधिकतर भारतीय हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग त्रासदी में झुलसे लोगों की सहायता की निगरानी करने के साथ ही मारे गओए लोगों के पार्थिव शवों को जल्द वापस लाने के लिए स्थानीय अफसों के साथ समन्वय करने के लिए कुवैत जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने भी हादसे पर शोक जताया है. इस संबंध में उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा है कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.

इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा है कि कुवैत शहर में आग की घटना की खबर से गहरा दुख हुआ है. इसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं 50 से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. हमारे राजदूत शिविर में गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधितों को पूरी सहायता देगा.

वहीं कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने इस त्रासदी के संबंध में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+965-65505246) जारी किया है.

तमिलनाडु सरकार ने कुवैत आग दुर्घटना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया : कुवैत में आग लगने की घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अप्रवासी तमिलों के पुनर्वास और कल्याण आयुक्तालय को आदेश दिया है कि वे दुर्घटना में प्रभावित हुए तमिलों का विवरण प्राप्त करें और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करें. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अप्रवासी तमिलों के पुनर्वास और कल्याण आयुक्तालय, कुवैत में भारतीय दूतावास और वहां के तमिल संगठन दुर्घटना में शामिल तमिलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता दिलाने के लिए कदम उठा रहे हैं.

इसी कड़ी में तमिलनाडु कल्याण विभाग के निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसमें भारत के अंदर के लिए - +91 1800 309 3793 और विदेश के लिए - +91 80 6900 9900, +91 80 6900 9901

केरल ने एक हेल्प डेस्क शुरू की

इसका नंबर +965 90039594, +965 66893942, +965 60615153, +965 66015200, +965 51714124, +965 55575492, +965 99861103, +965 60311882, +965 65589453, +96 555464554, + 96599122984

गैर-निवासी केरलवासी 24 घंटे खुले रहने वाले NORCA ग्लोबल संपर्क केंद्र से टोल-फ्री नंबर 1800 425 3939 (भारत से) +91-8802 पर संपर्क कर सकते हैं. 012 345 (विदेश से, मिस्ड कॉल सेवा).

ये भी पढ़ें - कुवैत की इमारत में भीषण आग लगने से 41 की मौत, कई भारतीय शामिल, पीएम मोदी ने दुख जताया

Last Updated : Jun 12, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.