हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा जिले से भीषण दुर्घटना की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Madhya Pradesh Factory Blast) में अचानक विस्फोट हो जाने से भीषण आग लगी है. वहीं आसपास के कई घरों के आग की चपेट में आने की खबरें भी सामने आ रही हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शहर में मगरधा रोड पर यह अवैध पटाखा फैक्ट्री थी. फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए भारी मात्रा में बारूद रखा था, जिससे जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई है. यहां 40 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. वहीं 11 लोगों की मौत की भी जानकारी है.
कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा धुआं
आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है. फैक्ट्री से उठती आग की लपटों के बीच जोरदार धमाकों से अफरातफरी का माहौल है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है. वहीं विस्फोट की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं.
अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका
हरदा के मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में गैर कानूनी रुप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में सड़क से गुजर रहे लोग भी आ गए. ढेरों की संख्या में लोगों के घायल होने की सूचना है. साथ ही आसपास के 50 से ज्यादा रहवासियों के घर भी आग की चपेट में आ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इलाके में उन्होंने कुछ लोगों की लाशें भी देखी हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. अभी रेस्क्यू का काम जारी है. सभी घायलों को जिले के सबसे बड़े अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है. आसपास के लोगों से मकानों को खाली करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
Read more - |
7 जिलों से दमकल गाड़ियां बुलाई गई
इस फैक्ट्री में आतिशबाजी में इस्तेमाल होने वाले बारूद और ज्वलनशील पदार्थ रखे गए थे. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखे जा सकते हैं. 7 अलग-अलग जिलों की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर बुलाई गई हैं और करीब 40 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
जान बचाकर भागते दिखे लोग
सोशल मीडिया पर इस भीषण दुर्घटना के वीडियो सामने आ रहे हैं, इनमें जोरदार धमाकों के बीच लोग अपनी जान बचाते देखे जा सकते हैं. वहीं दूसरे वीडियो में लगातार घायलों को अस्पताल लाते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल जान माल का कितना नुकसान हुआ है ये आधिकारिक पुष्टि होने के बाद ही पता चल पाएगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ले रहे कैबिनेट मीटिंग
इस भीषण हादसे के बाद से ही भोपाल में प्रशासन और शासन हरकत में आ गया है. सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों से घटना की तफ्सील में जानकारी मांगी है. साथ ही वो भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और घटना पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं. सरकार के मंत्री प्रद्यूम्न सिंह और उदय प्रताप सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.
घायलों को भोपाल इंदौर रेफर किया
इस हादसे में कई लोग गंभीर रुप से जल गए हैं. कईयों को तत्काल भोपाल और इंदौर के बड़े अस्पतालों में लेकर आया जा रहा है. दोनों ही शहरों में बर्न यूनिट बनाई गई हैं जहां गंभीर रुप से जले लोगों को भर्ती कराया जाना है.