ETV Bharat / bharat

पिता के सामने 11 साल के बेटे को नोच-नोच कर खा रहा था तेंदुआ, बेबस बाप मदद के लिए लगाता रह गया पुकार - Leopard killed boy in Lakhimpur - LEOPARD KILLED BOY IN LAKHIMPUR

डीएफओ साउथ संजय बिस्वाल ने बताया कि तेंदुए की तलाश रविवार को ड्रोन से की जाएगी.

Photo Credit- ETV Bharat
लखीमपुर खीरी में तेंदुए ने 11 साल के बच्चे को मारकर खाया (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 10:41 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 10:54 PM IST

लखीमपुर खीरी: कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव गंगाबेहड़ में मुनव्वर अपने पुत्र छोटू (उम्र 11 वर्ष) को अपने साथ खेत पर लेकर गया था. दोनों को इस बात की बिल्कुल भनक नहीं थी कि वहां पर तेंदुआ पहले से घात लगाए बैठा था. तेंदुए ने पलक झपकते ही 11 साल के छोटू पर झपट्टा मारा और उसको घसीटता हुआ ले गया.

पिता मुनव्वर मदद के लिए पुकार लगाता रहा, लेकिन कोई नहीं आया. आदमखोर तेंदुआ उसके बेटे छोटू को गन्ने के खेत में लेकर भाग गया और उसने एक पेड़ पर ले जाकर उसने छोटू को अपना निवाला बनाना शुरू कर दिया. पिता के सामने तुंदुआ बेटे को नोच-नोच कर खा रहा था. बेबस पिता मदद के लिए लोगों को पुकारता ही रह गया. पिता की चीख पुकार सुनकर कुछ गांव के लोग वहां पहुंचे. छोटू को गन्ने के खेत में ढूंढना शुरू किया गया. ग्रामीणों ने देखा कि एक पेड़ से खून टपक रहा है. ग्रामीणों ने नजर उठा कर देखा, तो पेड़ पर 11 साल के छोटे का अधखाया शव दिखाई दिया.

लोगों ने पेड़ से शव को उतारा. लोगों ने लखीमपुर -पलिया रोड़ पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि आखिर वो कब तक जंगली जानवरों का निवाला बनते रहेंगे. लखीमपुर खीरी में जंगली जानवरों के हमले लगातार जारी हैं. डीएफओ साउथ संजय बिस्वाल ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है, लेकिन इस इलाके में टाइगर नहीं आते हैं. यह हमला तेंदुए ने किया है. रविवार सुबह ड्रोन से उसकी तलाश की जाएगी.

ये भी पढ़ें- साथियों के एनकाउंटर से डरा बदमाश, गले में तख्ती डालकर पहुंचा थाने, बोला- गिरफ्तार कर लो साहब - miscreant reached police station

लखीमपुर खीरी: कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव गंगाबेहड़ में मुनव्वर अपने पुत्र छोटू (उम्र 11 वर्ष) को अपने साथ खेत पर लेकर गया था. दोनों को इस बात की बिल्कुल भनक नहीं थी कि वहां पर तेंदुआ पहले से घात लगाए बैठा था. तेंदुए ने पलक झपकते ही 11 साल के छोटू पर झपट्टा मारा और उसको घसीटता हुआ ले गया.

पिता मुनव्वर मदद के लिए पुकार लगाता रहा, लेकिन कोई नहीं आया. आदमखोर तेंदुआ उसके बेटे छोटू को गन्ने के खेत में लेकर भाग गया और उसने एक पेड़ पर ले जाकर उसने छोटू को अपना निवाला बनाना शुरू कर दिया. पिता के सामने तुंदुआ बेटे को नोच-नोच कर खा रहा था. बेबस पिता मदद के लिए लोगों को पुकारता ही रह गया. पिता की चीख पुकार सुनकर कुछ गांव के लोग वहां पहुंचे. छोटू को गन्ने के खेत में ढूंढना शुरू किया गया. ग्रामीणों ने देखा कि एक पेड़ से खून टपक रहा है. ग्रामीणों ने नजर उठा कर देखा, तो पेड़ पर 11 साल के छोटे का अधखाया शव दिखाई दिया.

लोगों ने पेड़ से शव को उतारा. लोगों ने लखीमपुर -पलिया रोड़ पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि आखिर वो कब तक जंगली जानवरों का निवाला बनते रहेंगे. लखीमपुर खीरी में जंगली जानवरों के हमले लगातार जारी हैं. डीएफओ साउथ संजय बिस्वाल ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है, लेकिन इस इलाके में टाइगर नहीं आते हैं. यह हमला तेंदुए ने किया है. रविवार सुबह ड्रोन से उसकी तलाश की जाएगी.

ये भी पढ़ें- साथियों के एनकाउंटर से डरा बदमाश, गले में तख्ती डालकर पहुंचा थाने, बोला- गिरफ्तार कर लो साहब - miscreant reached police station

Last Updated : Oct 5, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.