चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. भव्य रैली के साथ आंजना कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन की मौजूदगी में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, ईनानी सिटी सेंटर में आयोजित नामांकन सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत अन्य नेता उपस्थित रहे, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनता से मतदान की अपील की.
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और संघ से एक के बाद एक कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में भाजपा और आरएसएस का क्या योगदान रहा है? कांग्रेस के लोगों ने अंग्रेजों की गोलियां खाई. लाठियां खाई. उसी की बदौलत अंग्रेज देश छोड़ने को मजबूर हुए, जबकि आरएसएस के लोग अंग्रेजों की गुलामी कर रहे थे. यहां तक कि संविधान भी कांग्रेस की बदौलत आया. डॉ. भीमराव अंबेडकर ने एससी-एसटी, ओबीसी, महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग व हिस्से का ध्यान रखते हुए संविधान बनाया. आखिरकार आरएसएस और भाजपा के लोगों का इसमें क्या योगदान रहा?
इसे भी पढ़ें - मोदी-शाह समेत कई दिग्गज प्रचार में उतरे, कांग्रेस में अब तक प्रदेश के नेताओं के हाथ बागड़ोर
आगे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जगह-जगह जाकर पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया? कांग्रेस द्वारा लाए गए संविधान के कारण ही आज मोदी प्रधानमंत्री पद पर पहुंचे हैं, लेकिन अफसोस इस बात की है कि वो खुद इस देश के लोकतंत्र को कुचलने पर आमादा हैं. जिस रेलवे स्टेशन पर कथित रूप से मोदी ने चाय बेची, उस स्टेशन का निर्माण भी कांग्रेस के शासनकाल में हुआ था. मोदी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आखिर 2014 की गारंटियों का क्या हुआ. मोदी ने प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने, कालाधन वापस लाने और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने का ऐलान किया था.
इसे भी पढ़ें - वैभव ने सिरोही से, आंजना ने चित्तौड़गढ़ से, निर्दलीय भाटी ने जैसलमेर से ठोकी ताल, खड़गे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
वहीं, उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी चंदे की बजाय सरकारी सहूलियत पर प्रधानमंत्री अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के चुनावी फंड पर तरह-तरह के अंकुश लगाए जा रहे हैं. मोदी की इस नीति की वजह से देश का विकास नहीं हो सकता है. इधर, सभा में लोगों की भीड़ को देख खड़गे ने कहा कि निश्चित ही आंजना यहां से जीत दर्ज करने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी की पांच सूत्रीय घोषणाओं से अवगत कराया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट ने भी सभा को संबोधित किया. दोनों ही नेताओं ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों पर निशाना साधा और कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत अहम है. यदि फिर से भाजपा आई तो देश का लोकतंत्र खतरे में होगा. ऐसे में सोच समझकर जनता को मतदान करना होगा.