ETV Bharat / bharat

कैदियों ने जताई महाकुंभ में डुबकी लगाने की इच्छा, जेल में ही बना दिया त्रिवेणी संगम - MAHAKUMBH IN CHHINDWARA JAIL

500 से ज्यादा कैदियों ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जेल में किया कुंभ स्नान, जेल प्रशासन की अनोखी पहल के हो रहे चर्चे.

MAHAKUMBH IN CHHINDWARA JAIL
छिंदवाड़ा जेल में महाकुंभ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 10:46 AM IST

छिन्दवाड़ा : सनातन धर्म के महा पर्व महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकियां लगाईं. कुछ लोग मजबूरी में वहां नहीं पहुंच पाए तो कुछ ऐसे थे जिनका वहां जाना नामुमकिन था. जेल में बंद ऐसे ही कैदियों ने जब महाकुंभ में नहाने की इच्छा जाहिर की, तो छिंदवाड़ा जिला जेल प्रशासन ने इंसानियत के नाते जेल में ही महाकुंभ का प्रबंध कर दिया. जिला जेल प्रबंधन ने ऐसा जुगाड़ किया कि 500 से ज्यादा कैदियों ने जेल के अंदर ही त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा ली. आइए जानते हैं कैसे

Chhindwara jail mahakumbh snan
छिंदवाड़ा जेल के अंदर महाकुंभ स्नान (Etv Bharat)

जेल के अंदर महाकुंभ स्नान

जेल अधीक्षक यजुबेंद्र बाघमारे ने बताया, '' पूरा देश और सनातन धर्म को मानने वाले लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाई. वहीं, छिंदवाड़ा जिला जेल में बंद कैदियों को मलाल था कि वे भी प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने से चूक रहे हैं और ऐसा मौका दोबारा नहीं आएगा. जिसके बाद जेल प्रबंधन ने त्रिवेणी संगम प्रयागराज से जल मंगा कर जेल के अंदर एक अस्थाई कुंड बनाया और उसमें जल मिलाकर महाकुंभ स्नान का आयोजन किया. इसमें 549 कैदियों ने स्नान किया.

Mahakumbh water in chhindwara
महाकुंभ के जल से स्नान करते कैदी (Etv Bharat)

जेल के अंदर भजन कीर्तन के साथ महाकुंभ का माहौल

बनाए गए कृत्रिम कुंड में मंत्रोच्चार के साथ गंगा जल मिलाया गया, जिसमें कैदियों ने डुबकी लगाई. महाशिवरात्रि के अवसर पर धार्मिक आयोजन के बीच पुरुष बंदियों ने त्रिवेणी संगम से लाए गए गंगा जल से स्नान किया. इसी के साथ जिला जेल में भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई. स्नान के साथ छिंदवाड़ा जेल में महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बंदियों ने भजन कीर्तन किया.

जेल के अंदर महाकुंभ स्नान (Etv Bharat)

हर धर्म के कैदियों के लिए होता है आयोजन

जेल सहायक अधीक्षक आशीष मंजना ने बताया, '' 144 साल बाद बने संयोग में महाकुंभ के स्नान से बंदी वंचित न रह जाएं इस उद्देश्य से प्रयागराज से गंगा जल लाकर सभी बंदियों को जेल में ही स्नान कराया गया है. जेल प्रबंधन द्वारा हर धर्म और समुदाय के कैदियों का ख्याल रखा जाता है. रमजान के मौके पर जेल के अंदर ही रोजा इफ्तारी और ईद मिलन का कार्यक्रम किया जाता है. इसके साथ ही क्रिसमस और सभी धर्मों के त्योहारों को जिला जेल की भीतर ही पूरी परंपरा के अनुसार मनाया जाता है जिससे किसी भी कैदी की धार्मिक भावना आहत न हो.''

Chhindwara mahakumbh
स्नान के दौरान कैदियों ने भजन-कीर्तन कर कुंभ का माहौल बनाया (Etv Bharat)

यह भी पढ़ें -

छिन्दवाड़ा : सनातन धर्म के महा पर्व महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकियां लगाईं. कुछ लोग मजबूरी में वहां नहीं पहुंच पाए तो कुछ ऐसे थे जिनका वहां जाना नामुमकिन था. जेल में बंद ऐसे ही कैदियों ने जब महाकुंभ में नहाने की इच्छा जाहिर की, तो छिंदवाड़ा जिला जेल प्रशासन ने इंसानियत के नाते जेल में ही महाकुंभ का प्रबंध कर दिया. जिला जेल प्रबंधन ने ऐसा जुगाड़ किया कि 500 से ज्यादा कैदियों ने जेल के अंदर ही त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा ली. आइए जानते हैं कैसे

Chhindwara jail mahakumbh snan
छिंदवाड़ा जेल के अंदर महाकुंभ स्नान (Etv Bharat)

जेल के अंदर महाकुंभ स्नान

जेल अधीक्षक यजुबेंद्र बाघमारे ने बताया, '' पूरा देश और सनातन धर्म को मानने वाले लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाई. वहीं, छिंदवाड़ा जिला जेल में बंद कैदियों को मलाल था कि वे भी प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने से चूक रहे हैं और ऐसा मौका दोबारा नहीं आएगा. जिसके बाद जेल प्रबंधन ने त्रिवेणी संगम प्रयागराज से जल मंगा कर जेल के अंदर एक अस्थाई कुंड बनाया और उसमें जल मिलाकर महाकुंभ स्नान का आयोजन किया. इसमें 549 कैदियों ने स्नान किया.

Mahakumbh water in chhindwara
महाकुंभ के जल से स्नान करते कैदी (Etv Bharat)

जेल के अंदर भजन कीर्तन के साथ महाकुंभ का माहौल

बनाए गए कृत्रिम कुंड में मंत्रोच्चार के साथ गंगा जल मिलाया गया, जिसमें कैदियों ने डुबकी लगाई. महाशिवरात्रि के अवसर पर धार्मिक आयोजन के बीच पुरुष बंदियों ने त्रिवेणी संगम से लाए गए गंगा जल से स्नान किया. इसी के साथ जिला जेल में भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई. स्नान के साथ छिंदवाड़ा जेल में महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बंदियों ने भजन कीर्तन किया.

जेल के अंदर महाकुंभ स्नान (Etv Bharat)

हर धर्म के कैदियों के लिए होता है आयोजन

जेल सहायक अधीक्षक आशीष मंजना ने बताया, '' 144 साल बाद बने संयोग में महाकुंभ के स्नान से बंदी वंचित न रह जाएं इस उद्देश्य से प्रयागराज से गंगा जल लाकर सभी बंदियों को जेल में ही स्नान कराया गया है. जेल प्रबंधन द्वारा हर धर्म और समुदाय के कैदियों का ख्याल रखा जाता है. रमजान के मौके पर जेल के अंदर ही रोजा इफ्तारी और ईद मिलन का कार्यक्रम किया जाता है. इसके साथ ही क्रिसमस और सभी धर्मों के त्योहारों को जिला जेल की भीतर ही पूरी परंपरा के अनुसार मनाया जाता है जिससे किसी भी कैदी की धार्मिक भावना आहत न हो.''

Chhindwara mahakumbh
स्नान के दौरान कैदियों ने भजन-कीर्तन कर कुंभ का माहौल बनाया (Etv Bharat)

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.