ETV Bharat / bharat

मौत का लाइव वीडियो: बात करते समय अचानक लुढ़का हलवाई, शरीर हो गया बेजान

आगरा में हलवाई की मौत का लाइव वीडियो (Live video of confectioner death in Agra) गुरुवार को सामने आया. हलवाई अपने साथियों के साथ बातचीत कर रहा है. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharatमौत का लाइव वीडियो: बात करते हुआ अचानक लुढ़का हलवाई, शरीर हो गया बेजान
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 6:16 PM IST

आगरा में हलवाई की मौत का लाइव वीडियो

आगरा: ताजनगरी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक हलवाई अपने साथियों के साथ बातचीत करता दिख रहा है. अचानक ही वो बैठे ही बैठे मिष्ठान भंडार में लुढ़क गया. इसे देखकर साथी कर्मचारी के हाथ पैर फूल गए. उसे वो लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद हलवाई की मौत की खबर परिवार को दीव गई. हलवाई की इस तरह हुई मौत से सभी हैरान है. कमलानगर थानाध्यक्ष सोविंद्र कुमार ने बताया कि, हलवाई की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अटैक बताई गई है.

फिरोजाबाद जिले के नगला सिंग्गी थाना क्षेत्र के गांव दारापुर की ठार निवासी 25 वर्षीय वीरू उर्फ जसवीर हलवाई था. वो चार माह से कमलानगर क्षेत्र के बृज विहार स्थित एक मिष्ठान भंडार पर काम करता था. वीरू 28 जनवरी को अपने गांव गया. इसके बाद 31 जनवरी की शाम गांव से काम पर लौटा आया. गुरुवार सुबह करीब आठ बजे वीरू और अन्य कर्मचारी दुकान पर रजाई में पैर डालकर बैठे थे. सभी आपस में बातचीत कर रहे थे. बैठे-बैठे अचानक ही वीरू लुढक गया. यह देखकर साथी कर्मचारी घबरा गए. उसे तत्काल पास के चिकित्सक के पास पहुंचे. वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद मौत का लाइव वीडियो: हलवाई वीरू उर्फ जसवीर जब गिरा तो साथियों ने उसे उठाने का प्रयास किया. शोर मचाया तो अन्य साथी भी जमा हो गए. वीरू की लाइव मौत का वीडियो (Agra Halwai Death Video) दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. सभी कर्मचारी भी हैरान हैं. जो साथी उनके साथ अच्छे से बातचीत कर रहा था. मिलनसार था. वो अचानक दुनिया से चला गया. क्षेत्र में भी उसकी मौत की खूब चर्चा हो रही है. इधर, कमलानगर थानाध्यक्ष सोविंद्र कुमार ने बताया कि, युवक के परिजन ने कोई शिकायत नहीं दी है. मगर, युवक का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह कार्डियक अटैक बताई है.
ये भी पढ़ें- कृष्ण जन्मभूमि केस में बड़ा ट्विस्ट: शाही ईदगाह मस्जिद के नाम से नहीं मिले दस्तावेज, सचिव के खिलाफ याचिका दायर

आगरा में हलवाई की मौत का लाइव वीडियो

आगरा: ताजनगरी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक हलवाई अपने साथियों के साथ बातचीत करता दिख रहा है. अचानक ही वो बैठे ही बैठे मिष्ठान भंडार में लुढ़क गया. इसे देखकर साथी कर्मचारी के हाथ पैर फूल गए. उसे वो लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद हलवाई की मौत की खबर परिवार को दीव गई. हलवाई की इस तरह हुई मौत से सभी हैरान है. कमलानगर थानाध्यक्ष सोविंद्र कुमार ने बताया कि, हलवाई की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अटैक बताई गई है.

फिरोजाबाद जिले के नगला सिंग्गी थाना क्षेत्र के गांव दारापुर की ठार निवासी 25 वर्षीय वीरू उर्फ जसवीर हलवाई था. वो चार माह से कमलानगर क्षेत्र के बृज विहार स्थित एक मिष्ठान भंडार पर काम करता था. वीरू 28 जनवरी को अपने गांव गया. इसके बाद 31 जनवरी की शाम गांव से काम पर लौटा आया. गुरुवार सुबह करीब आठ बजे वीरू और अन्य कर्मचारी दुकान पर रजाई में पैर डालकर बैठे थे. सभी आपस में बातचीत कर रहे थे. बैठे-बैठे अचानक ही वीरू लुढक गया. यह देखकर साथी कर्मचारी घबरा गए. उसे तत्काल पास के चिकित्सक के पास पहुंचे. वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद मौत का लाइव वीडियो: हलवाई वीरू उर्फ जसवीर जब गिरा तो साथियों ने उसे उठाने का प्रयास किया. शोर मचाया तो अन्य साथी भी जमा हो गए. वीरू की लाइव मौत का वीडियो (Agra Halwai Death Video) दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. सभी कर्मचारी भी हैरान हैं. जो साथी उनके साथ अच्छे से बातचीत कर रहा था. मिलनसार था. वो अचानक दुनिया से चला गया. क्षेत्र में भी उसकी मौत की खूब चर्चा हो रही है. इधर, कमलानगर थानाध्यक्ष सोविंद्र कुमार ने बताया कि, युवक के परिजन ने कोई शिकायत नहीं दी है. मगर, युवक का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह कार्डियक अटैक बताई है.
ये भी पढ़ें- कृष्ण जन्मभूमि केस में बड़ा ट्विस्ट: शाही ईदगाह मस्जिद के नाम से नहीं मिले दस्तावेज, सचिव के खिलाफ याचिका दायर

Last Updated : Feb 2, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.