नई दिल्ली: होली के मौके पर लोगों को अपने-अपने घर जाना आसान हो गया है. खबर के मुताबिक,. होली के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है. बता दें कि, महाकुंभ मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन और विशेष ट्रेनें चलाने के अपने पिछले अनुभव से सबक लेते हुए रेलवे ने होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ से निपटने की तैयारी कर रही है. रेलवे की तरफ से जल्द ही योजनाओं को लागू किया जाएगा.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं और एक व्यापक योजना पर चर्चा की जा रही है. रेलवे एक ही रूट पर नियमित ट्रेनों के अलावा अधिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों की संख्या तय करेगा.
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विशेष ट्रेनों के लिए अलग प्लेटफॉर्म, यात्रियों के लिए निर्धारित होल्डिंग एरिया, उचित उद्घोषणा प्रणाली, आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती, आसान टिकटिंग और विभिन्न स्टेशनों पर चिकित्सा सुविधाएं जैसे सभी सुरक्षा उपाय भी उपलब्ध होंगे.
महाकुंभ के दौरान रेलवे ने करीब 13500 ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई थी, लेकिन महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इन दिनों में 16 हजार से अधिक ट्रेनें चलाई गईं, जिनमें 92 फीसदी ट्रेनें मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर और मेमू श्रेणी की थीं, जबकि 472 राजधानी और 282 वंदे भारत ट्रेनें चलाई गईं. उत्तर प्रदेश से करीब 50 फीसदी ट्रेनें रवाना हुईं और प्रयागराज क्षेत्र में पहुंचीं.
दिल्ली से 11 फीसदी, बिहार से 10 फीसदी और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से 3 से 6 फीसदी ट्रेनें आईं. इस बार के होली में, खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की वेटिंग लिस्ट को लेकर घर जाने वाले लोग चिंता जता रहे हैं. बिहार के मूल निवासी ललित कुमार ने ईटीवी भारत से कहा, "मैं अपने गांव जाने के लिए पटना का टिकट बुक करने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आया था, लेकिन मुझे बताया गया कि मेल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट है. अब मुझे नहीं पता कि क्या करना है."
होली का त्यौहार आने वाला है और इस त्यौहार को मनाने के लिए यात्रियों की भीड़ अपने-अपने स्थानों पर जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक कर रही है, जिसके बाद रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट कई नियमित ट्रेनों में वेटिंग सीट दिखा रही है.
वेटिंग लिस्ट देखकर निराश बिहार निवासी जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से कहा, "होली पर गांव जाने की योजना है, लेकिन मुझे कन्फर्म टिकट नहीं मिला. वेटिंग टिकट पर परिवार के साथ यात्रा करना हमारे लिए आसान नहीं होगा." वहीं, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने ईटीवी भारत से कहा, "रेलवे होली के त्यौहार के लिए विशेष ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है, जो बहुत जल्द चालू हो जाएंगी."
स्पेशल ट्रेनें
साल 2023 में कुल 527 होली स्पेशल, 6369 ग्रीष्मकालीन स्पेशल और 4480 छठ/दिवाली स्पेशल चलाई गईं, जबकि वर्ष 2024 में 700 से अधिक होली स्पेशल चलाई गईं.
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ के दौरान 16 हजार से अधिक ट्रेनें चलाई गईं, जिनमें से 92 प्रतिशत ट्रेनें मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर और मेमू श्रेणी की थीं, जबकि 472 राजधानी और 282 वंदे भारत ट्रेनें चलाई गईं.
ये भी पढ़ें: बिहार, झारखंड और ओडिशा जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए, देखें पूरी लिस्ट