ETV Bharat / bharat

इग्लू यानि 'बर्फ के घर', जिनमें रहने के लिए मनाली के सेथन पहुंच रहे हैं पर्यटक, किसने बनाए ये Igloo और कितना आएगा खर्चा, यहां जानें - Snowfall And Igloo House in Hamta

Manali Snow House, Igloo in Manali, Snowfall And Igloo House in Hamta: ये इग्लू-इग्लू क्या है? तो सोचने का नहीं पढ़ने का और जानने का कि आखिर ये इग्लू है क्या जो देखने में क्या मस्त लगते हैं. मन करता है एक बार तो इनमें रहना है और महसूस करना है कि इसमें कैसे रहते हैं और क्या इसमें ठंड लगती है या नहीं. मन में सवाल बहुत सारे कि ये घर पिघल तो नहीं जाएगा?... खैर, पढ़िए पूरी खबर और जानिए कि ये इग्लू इग्लू क्या है.

Igloo in Manali
Igloo in Manali
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 12:35 PM IST

जानकारी देते हुए इग्लू निर्माता और पर्यटक

मनाली/कुल्लू (Himachal Pradesh): इग्लू बर्फ से बना एक शीतकालीन आवास है. इग्लू कठोर बर्फ से बना एक गुंबद के आकार का आवास है. हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सेथन गांव में दो युवकों जिनका नाम विकास और तशी है उन्होंने इग्लू यानी 'बर्फ के घर' का निर्माण किया है. जिन्हें देखने के लिए उनमें रहने के लिए काफी दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. बता दें कि बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद इन दोनों युवकों ने इन इग्लू का निर्माण किया है और उसके बाद जैसे ही लोगों को इन इग्लू के बारे में पता लगा तो टूरिस्ट का यहां पहुंचना शुरू हो गया है.

विकास और तशी को कहां से आया इग्लू बनाने का आइडिया: इग्लू निर्माता विकास ने बताया कि यह इग्लू पिछले 8 साल से बनाते आ रहे हैं. इग्लू बनाने का Idea काफी टाइम से था. विकास ने बताया कि जब वह स्कीइंग करने के लिए पहाड़ों पर जाते थे तो वहां पर उनके पास टेंट हुआ करते थे. रात गुजराने में काफी मुश्किल होती थी और उसके बाद इग्लू का निर्माण करने का Idea आया. जिसके बाद काफी मशक्कत करने पर वह इन इग्लू का निर्माण कर पाए हैं और पिछले 8 साल से पूरी तरह से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

Igloo in Manali
'एक इग्लू को तैयार करने के लिए कम से 2 से 3 दिन भी लग जाते हैं'.

इग्लू को बनाने में कितना समय लगता है: इग्लू निर्माता विकास का कहना है कि इनको बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और जितनी अधिक बर्फ हो वो उतना अच्छा रहता है. एक इग्लू को तैयार करने के लिए कम से 2 से 3 दिन भी लग जाते हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर इतनी ठंड में रहने का एक अलग ही एहसास है और पर्यटक इसका खूब लुत्फ ले रहे हैं.

इग्लू विलेज सीजन: विकास और तशी के अनुसार सेथन घाटी में दिसंबर के मध्य में पहली बर्फबारी होती है. इग्लू गांव आम तौर पर दिसंबर के मध्य से फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह तक चालू रहता है. ये तारीखें मौसम के आधार पर अलग-अलग होती हैं, इसलिए योजना बनाने से पहले टीम से जांच कर लें.

Igloo in Manali
इग्लू विलेज सेथन में एक रात रुकने की कीमत 5,500 रुपये से शुरू होती है.

इग्लू के अंदर कितने लोग रह सकते हैं: इग्लू निर्माता विकास ने बताया कि प्रत्येक इग्लू का व्यास 9 फीट और ऊंचाई लगभग 5 फीट है. एक जोड़े के लिए आदर्श, हालांकि अनुरोध पर एक इग्लू में तीन मेहमान रह सकते हैं. इग्लू के अंदर आपको अतिरिक्त गर्म रखने के लिए चादरों और ऊनी और इलेक्ट्रिक कंबल के साथ एक फोम गद्दा है. अंदर लाइटें हैं, साथ ही आपके फोन को चार्ज करने के लिए बिजली के सॉकेट भी हैं. कोई संलग्न बाथरूम नहीं है. इसके बजाय, बाहर एक सामान्य बाथरूम है. अनुरोध पर इग्लू के अंदर स्लीपिंग बैग की व्यवस्था की जा सकती है. इग्लू के अंदर का तापमान बाहर के तापमान से गर्म होता है. हां एक और बात इग्लू में घुसने के लिए झुकना पड़ेगा. 'मतलब पुष्पा झुकेगा तभी अंदर जा पाएगा'.

खाने में क्या मिल रहा है: इग्लू निर्माता विकास ने बताया कि सेथन इग्लू विलेज के मेनू में शाकाहारी और मांसाहारी विकल्प शामिल हैं, जिनमें दाल, चावल, रोटी, ब्रेड, ऑमलेट, मैगी, फ्रेंच फ्राइज, चिकन या पनीर करी और सब्जियां जैसे व्यंजन शामिल हैं.

Igloo in Manali
टूरिस्ट इग्लू में रह रहे हैं और फिर बाहर आग सेंकते हुए डांस का मजा ले रहे हैं.

खर्चा कितना आता है: इग्लू विलेज सेथन में एक रात रुकने की कीमत 5,500 रुपये से शुरू होती है और इसमें आपका रुकना, सभी भोजन, नाश्ता और चाय या कॉफी और शाम का अलाव शामिल है. कई इग्लू बुक करने के इच्छुक बड़े समूहों के लिए छूट की पेशकश की जाती है. यदि आपके पास काफी बड़ा समूह है, तो आप सभी पांच इग्लू भी बुक कर सकते हैं. जब तक सर्दी खत्म नहीं होती और बाहरी तापमान नहीं बढ़ता, तब तक इग्लू पिघलना शुरू नहीं होता. फिर डरने का नहीं एन्जॉय करने का.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में इस दिन तक साफ बना रहेगा मौसम, कुकुमसेरी सबसे ठंडा, जानें कितना रहा न्यूनतम तापमान

जानकारी देते हुए इग्लू निर्माता और पर्यटक

मनाली/कुल्लू (Himachal Pradesh): इग्लू बर्फ से बना एक शीतकालीन आवास है. इग्लू कठोर बर्फ से बना एक गुंबद के आकार का आवास है. हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सेथन गांव में दो युवकों जिनका नाम विकास और तशी है उन्होंने इग्लू यानी 'बर्फ के घर' का निर्माण किया है. जिन्हें देखने के लिए उनमें रहने के लिए काफी दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. बता दें कि बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद इन दोनों युवकों ने इन इग्लू का निर्माण किया है और उसके बाद जैसे ही लोगों को इन इग्लू के बारे में पता लगा तो टूरिस्ट का यहां पहुंचना शुरू हो गया है.

विकास और तशी को कहां से आया इग्लू बनाने का आइडिया: इग्लू निर्माता विकास ने बताया कि यह इग्लू पिछले 8 साल से बनाते आ रहे हैं. इग्लू बनाने का Idea काफी टाइम से था. विकास ने बताया कि जब वह स्कीइंग करने के लिए पहाड़ों पर जाते थे तो वहां पर उनके पास टेंट हुआ करते थे. रात गुजराने में काफी मुश्किल होती थी और उसके बाद इग्लू का निर्माण करने का Idea आया. जिसके बाद काफी मशक्कत करने पर वह इन इग्लू का निर्माण कर पाए हैं और पिछले 8 साल से पूरी तरह से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

Igloo in Manali
'एक इग्लू को तैयार करने के लिए कम से 2 से 3 दिन भी लग जाते हैं'.

इग्लू को बनाने में कितना समय लगता है: इग्लू निर्माता विकास का कहना है कि इनको बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और जितनी अधिक बर्फ हो वो उतना अच्छा रहता है. एक इग्लू को तैयार करने के लिए कम से 2 से 3 दिन भी लग जाते हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर इतनी ठंड में रहने का एक अलग ही एहसास है और पर्यटक इसका खूब लुत्फ ले रहे हैं.

इग्लू विलेज सीजन: विकास और तशी के अनुसार सेथन घाटी में दिसंबर के मध्य में पहली बर्फबारी होती है. इग्लू गांव आम तौर पर दिसंबर के मध्य से फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह तक चालू रहता है. ये तारीखें मौसम के आधार पर अलग-अलग होती हैं, इसलिए योजना बनाने से पहले टीम से जांच कर लें.

Igloo in Manali
इग्लू विलेज सेथन में एक रात रुकने की कीमत 5,500 रुपये से शुरू होती है.

इग्लू के अंदर कितने लोग रह सकते हैं: इग्लू निर्माता विकास ने बताया कि प्रत्येक इग्लू का व्यास 9 फीट और ऊंचाई लगभग 5 फीट है. एक जोड़े के लिए आदर्श, हालांकि अनुरोध पर एक इग्लू में तीन मेहमान रह सकते हैं. इग्लू के अंदर आपको अतिरिक्त गर्म रखने के लिए चादरों और ऊनी और इलेक्ट्रिक कंबल के साथ एक फोम गद्दा है. अंदर लाइटें हैं, साथ ही आपके फोन को चार्ज करने के लिए बिजली के सॉकेट भी हैं. कोई संलग्न बाथरूम नहीं है. इसके बजाय, बाहर एक सामान्य बाथरूम है. अनुरोध पर इग्लू के अंदर स्लीपिंग बैग की व्यवस्था की जा सकती है. इग्लू के अंदर का तापमान बाहर के तापमान से गर्म होता है. हां एक और बात इग्लू में घुसने के लिए झुकना पड़ेगा. 'मतलब पुष्पा झुकेगा तभी अंदर जा पाएगा'.

खाने में क्या मिल रहा है: इग्लू निर्माता विकास ने बताया कि सेथन इग्लू विलेज के मेनू में शाकाहारी और मांसाहारी विकल्प शामिल हैं, जिनमें दाल, चावल, रोटी, ब्रेड, ऑमलेट, मैगी, फ्रेंच फ्राइज, चिकन या पनीर करी और सब्जियां जैसे व्यंजन शामिल हैं.

Igloo in Manali
टूरिस्ट इग्लू में रह रहे हैं और फिर बाहर आग सेंकते हुए डांस का मजा ले रहे हैं.

खर्चा कितना आता है: इग्लू विलेज सेथन में एक रात रुकने की कीमत 5,500 रुपये से शुरू होती है और इसमें आपका रुकना, सभी भोजन, नाश्ता और चाय या कॉफी और शाम का अलाव शामिल है. कई इग्लू बुक करने के इच्छुक बड़े समूहों के लिए छूट की पेशकश की जाती है. यदि आपके पास काफी बड़ा समूह है, तो आप सभी पांच इग्लू भी बुक कर सकते हैं. जब तक सर्दी खत्म नहीं होती और बाहरी तापमान नहीं बढ़ता, तब तक इग्लू पिघलना शुरू नहीं होता. फिर डरने का नहीं एन्जॉय करने का.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में इस दिन तक साफ बना रहेगा मौसम, कुकुमसेरी सबसे ठंडा, जानें कितना रहा न्यूनतम तापमान

Last Updated : Feb 12, 2024, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.