शिमला : हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच विधानसभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. जिससे कांग्रेस सरकार फिलहाल अल्पमत में आने से तो बच गई है लेकिन कांग्रेस को लगातार ऑपरेशन लोटस का डर सता रहा है. ये बात खुद कांग्रेस ने मानी है.
'कांग्रेस ऑपरेशन लोटस को करेगी नाकाम'
बुधवार को शिमला में हुए हाइवोल्टेज सियासी ड्रामे के बीच दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि हिमाचल की एक राज्यसभा सीट जनादेश के आधार पर हमारे लिए तय थी लेकिन अफसोस की बात है कि अंत में लॉटरी के आधार पर बीजेपी उम्मीदवार चुने गए. क्रॉस वोटिंग होना दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस उम्मीदवार जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी जीत नहीं पाए ये अफसोस की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ऑब्जर्वर्स और प्रभारी शिमला में हैं.
'छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा शिमला हैं. इसके अलावा कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी शिमला में हैं. कांग्रेस अध्यक्ष की इन नेताओं से बात हुई है. उन्होंने सभी विधायकों से मिलकर उनकी बात, मांगें और शिकायतें सुनने को कहा है. क्रॉस वोटिंग हो चुकी है और अब आगे का सोचना है. कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश हो रही है. इस ऑपरेशन लोटस का सामना करने के लिए क्या क्या कदम कांग्रेस पार्टी को उठाने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने इन 3 वरिष्ठ साथियों से कहा है कि सभी विधायकों से मिलकर उनके मन की बात जानिये और जल्द से जल्द मुझे रिपोर्ट पेश कीजिये. जिससे आगे की रणनीति बनाई जा सके.' - जयराम रमेश, कांग्रेस नेता
शिमला में ऑब्जर्वर टटोल रहे विधायकों की नब्ज
उधर ऑब्जर्वर के रूप में भूपेंद्र हुड्डा और डीके शिव कुमार शिमला पहुंच चुके हैं. उनके साथ हिमाचल के चुनाव प्रभारी रहे भूपेश बघेल और प्रभारी राजीव शुक्ला भी हैं. ये सभी कांग्रेस के विधायकों की नब्ज टटोल रहे हैं. सभी विधायकों से बात करके ऑब्जर्वर्स अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे.
क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक फिर पहुंचे पंचकूला
उधर राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस और निर्दलीय विधायक एक बार फिर पंचकूला पहुंच चुके हैं. दो प्राइवेट हेलीकॉप्टर्स में ये सभी विधायक पंचकूला पहुंचे है. जहां ये सभी विधायक एक निजी होटल में रहेंगे. क्रॉस वोटिंग करने वालों में कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देवेंद्र भुट्टों हरियाणा के पंचकूला पहुंच चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा सत्यमेव जयते
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सत्यमेव जयते लिखा है. इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि भाजपा की कोई भी साज़िश कामयाब नहीं होगी। हम हिमाचलवासियों के जनादेश पर हमला नहीं होने देंगे. विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के तारादेवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की है.
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
उधर प्रियंका गांधी ने भी X पर पोस्ट करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि "लोकतंत्र में आम जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है. हिमाचल की जनता ने अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल किया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई लेकिन भाजपा धनबल, एजेंसियों की ताकत और केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल वासियों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है. इस मक़सद के लिए जिस तरह भाजपा सरकारी सुरक्षा और मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है, वह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है. 25 विधायकों वाली पार्टी यदि 43 विधायकों के बहुमत को चुनौती दे रही है, तो इसका मतलब साफ है कि वो प्रतिनिधियों के खरीद-फरोख्त पर निर्भर है. इनका यह रवैया अनैतिक और असंवैधानिक है. हिमाचल और देश की जनता सब देख रही है. जो भाजपा प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेशवासियों के साथ खड़ी नहीं हुई, अब प्रदेश को राजनीतिक आपदा में धकेलना चाहती है".
विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा
इससे पहले बुधवार को कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का ऐलान किया हैं. हालांकि अब तक मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. विक्रमादित्या सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी ऑब्जरवर्स के साथ बैठक में पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Political Crisis: 'मैंने इस्तीफा नहीं दिया, हम योद्धा हैं और युद्ध लड़ेंगे, हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी'