गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने देश भर के फेमस यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स के साथ मुलाकात की. इस दौरान सोशल मीडिया के असर पर चर्चा हुई और सीएम ने उन्हें देश के युवाओं को नई दिशा देने की अपील भी की.
यूट्यूबर्स और इनफ्लूएंसर्स के साथ मुलाकात : आज देश में सोशल मीडिया के असर को नकारा नहीं जा सकता है. आज का यूथ किसी ना किसी माध्यम के जरिए सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है. युवाओं के बीच यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स की पॉपुलरिटी बढ़ती चली जा रही है. ऐसे में इस बात को आज देश के राजनेता भी अच्छे से समझ रहे हैं. आज के युवाओं तक सही संदेश कैसे पहुंचे और उन्हें कैसे सही दिशा दी जा सके, इसी मकसद को लेकर गुरुग्राम के सोहना रोड पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए लगभग 50 यूट्यूबर्स और इनफ्लूएंसर्स ने हिस्सा लिया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स के साथ मुलाकात की.
'फेक न्यूज़ और डीप फेक पर लगे लगाम' : इसमें ऐसे यूट्यूबर्स और इनफ्लूएंसर्स शामिल हुए जिनके 200 मिलियन तक फॉलोवर्स हैं. यूट्यूबर्स और इनफ्लूएंसर्स ने कहा कि आज देश में डिजिटाइजेशन पर सरकार की ओर से जो काम किया गया है, उससे युवाओं को इस क्षेत्र में काम करने का बड़े स्तर पर मौका मिला है. वहीं सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ के अलावा लगातार जिस तरह से डीप फेक वीडियो चल रहे हैं, इस पर कंट्रोल करने को लेकर भी मुख्यमंत्री से सवाल किया गया. इस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज सरकार बेहतर काम कर रही है और इस तरह की जो खामियां हैं, उस पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार की और से कई कदम उठाए गए हैं.
ये भी पढ़ें : एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ दिखने वाले इस फेमस सिंगर पर FIR, एल्विश यादव पर भी केस, जानिए मामला