पानीपत: जिले की जोगिंद्र कॉलोनी में 19 वर्षीय एक प्रवासी लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वो काफी दिनों से परेशान चल रही थी. सुबह हर रोज की तरह उसने पिता और भाई को टिफिन पैक करके दिया. जब वो लोग काम पर चले गये तो उसने कमरे के अंदर जाकर सुसाइड कर लिया.
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि, घटना के समय लड़की की मां घर पर ही थी. बताया जा रहा है कि उसकी मां कमरे से बाहर थी. लड़की ने अंदर से दरवाजा बंद करके ताला लगा दिया. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. मां दौड़ती हुई कमरे के पास आई. दरवाजा बंद होने के चलते वो खिड़की पर खड़ी होकर चिल्लाती रही. लेकिन लड़की ने नहीं सुना. मां की आंख के सामने ही उसने जान दे दी. मामले की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. दरवाजा बंद होने के चलते कटर से लॉक को काटा गया.
मृतक लड़की के पिता रवि ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं और पिछले कई साल से पानीपत में रह रहे हैं. उसके दो बच्चे हैं. मृतक बेटी बेटी सलोनी बड़ी थी. उसकी उम्र करीब 19 साल थी, जो कि 10वीं पास थी. मंगलवार सुबह 8 बजे घर के सभी लोगों ने नाश्ता किया. इसके बाद बेटी ने उसे लंच बॉक्स दिया. वो और उसका बेटा काम पर चले गये. करीब 9 बजे ही घर से फोन आ गया कि सलोनी ने सुसाइड कर लिया है.
रवि ने बताया कि सलोनी ने अपनी मां के सामने ही जान दे दी. जैसे ही सलोनी दौड़ती हुई कमरे के भीतर गई, तो मां भी पीछे-पीछे गई थी. उसने खुद को भीतर ताला लगाकर बंद कर लिया. मां ने खिड़की से भीतर देखा तो वो गुस्से में सुसाइड कर रही थी. मां बाहर से चीखती रही और मना करती रही लेकिन वो नहीं मानी और जान दे दी.
थाना प्रभारी देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 सेक्टर इंडस्ट्रियल एरिया में युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया. फिलहाल मौत के कारण की जांच की जा रही है. घरवालों के बयान भी लिए गए हैं. 174 की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.