बेमेतरा: जिले में अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बेमेतरा रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में गठिया गांव के राजपूत ढाबा के पास पुलिस ने दो वाहनों को पकड़ा है. जिसमें से 6 क्विंटल 28 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया है. पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एनसीबी की टीम ने कार्रवाई की है. पकड़े गए गांजा की अनुमानित कीमत 2 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है.
अवैध गांजा तस्करी करने वाले 5 गिरफ्तार: आज शाम 7:00 बजे बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की पुलिस को सूचना मिली कि बेमेतरा रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कठिया गांव के राजपूत ढाबा के पास दो संदिग्ध वाहनों में गांजा की बड़ी खेत की सप्लाई हो रही है. जिसे मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की NCB की टीम ने पकड़ा है. मौके पर बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की टीम पहुंची, जहां दोनों वाहनों से कुल 6 क्विंटल 28 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया है. बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक की है.
उड़ीसा से मध्यप्रदेश में खपाई जा रही थी गांजा: जानकारी के अनुसार, वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई की जा रही थी. गांजा की उड़ीसा से मध्यप्रदेश सप्लाई की जा रही थी, जिसकी भनक इंदौर के नारकोटिक्स पुलिस को लगी. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर मध्यप्रदेश पहुंचने से पहले ही वाहन को धर दबोचा है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.