ETV Bharat / bharat

2024 में BJP को हराने का फॉर्मूला तय, राहुल-तेजस्वी-अखिलेश मिलकर 120 सीटों पर करेंगे फाइट! - Tejashwi Yadav

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए इस बार राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव मिशन 120 पर निकल पड़े हैं. मिशन 120 मतलब उत्तर प्रदेश की 80 और बिहार की 40 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करना. मोदी के मैजिक को खत्म करने के लिए तीनों युवा नेता इस बार एक साथ मोर्चा संभाल सकते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और बिहार की कुल 120 सीट में से 103 सीट पर NDA का कब्जा रहा. जबकि दोनों राज्यों में विपक्ष कोई कमाल नहीं दिखा सकी.

2024 में BJP को हराने का फॉर्मूला तय, राहुल तेजस्वी और अखिलेश मिलकर 120 सीटों पर करेंगे फाइट!
2024 में BJP को हराने का फॉर्मूला तय, राहुल तेजस्वी और अखिलेश मिलकर 120 सीटों पर करेंगे फाइट!
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 7:54 PM IST

यूपी और बिहार की पर फोकस

पटना: रविवार को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन के द्वारा जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , राहुल गांधी सपा प्रमुख अखिलेश यादव तेजस्वी प्रसाद यादव , CPM के महासचिव सीताराम येचुरी ,CPI के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, और CPI-ML के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शामिल हुए.

'120 हराओ, भाजपा हटाओ': INDIA गठबंधन बनने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं की यह पहली रैली हुई जिसमें तमाम बड़े नेता इकट्ठा हुए. पटना में हुई इस रैली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक फार्मूला तय किया. फॉर्मूला था 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यदि केंद्र की सत्ता से हटाना है तो उत्तर प्रदेश एवं बिहार के नेताओं को एकजुट होकर 120 सीट पर बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा.

यूपी और बिहार की पर फोकस: उत्तर प्रदेश की 80 सीट और बिहार की 40 सीट पर यदि महागठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया तो 2024 में केंद्र की सत्ता से BJP का हटना तय है. अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की सत्ता उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए ही दिल्ली जाती है. इसीलिए 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश और बिहार में बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा.

120 सीट में से 103 सीट पर NDA का कब्जा: राजनीतिक बयानबाजी अलग है लेकिन हकीकत यही है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और बिहार की कुल 120 सीट में से 103 सीट पर NDA का कब्जा है. UP में BJP ने 62 सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में BJP को 9 सीटों का नुकसान हुआ था. 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने साथ चुनाव लड़ा था. कुल 15 सीटों पर उनकी जीत हुई थी.

किसका कितना रहा वोट प्रतिशत: वोट प्रतिशत की जहां तक बात है तो UP में अकेले BJP को 49.60% वोट मिला था. वहीं सपा को 18% और बसपा को 19.30% वोट हासिल हुआ था. बिहार की बात की जाय तो BJP, LJP और JDU को 40 में से 39 सीट पर सफलता हासिल हुई थी. कांग्रेस को मात्र 1 सीट से संतोष करना पड़ा. राजद के बिहार में खाता तक नहीं खुला था.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी: BJP ने 17 में से 17 सीट पर सफलता हासिल की. जदयू ने 17 में से 16 तो LJP ने 6 में से 6 सीट हासिल किया. BJP को 24.06%, JDU 22.26% को LJP 8.02% को वोट प्रतिशत मिला. RJD को 15.68% और कांग्रेस को 7.85 % वोट प्रतिशत मिला था. इस बार तीन युवा चेहरे राहुल गांधी अखिलेश यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव एक साथ आकर बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं.

RJD का बिहार UP में 70 से अधिक सीट जीतने का दावा: पटना के गांधी मैदान में हुए जन विश्वास महारैली की सफलता के बाद आरजेडी को लग रहा है कि महागठबंधन अब बीजेपी के विजय रथ को रोक देगी. राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में किए गए काम के आधार पर इस बार यहां की जनता महागठबंधन के पक्ष में वोट देगी.

"इस बार राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की एकजुटता से BJP परेशान है. इस बार जो गठबंधन बना है वह बिहार और उत्तर प्रदेश में 70 से ज्यादा सीट पर जीत हासिल करेगी."- एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

'दोनों राज्यों में विपक्ष का नहीं खुलेगा खाता'- BJP: आरजेडी के दावे पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय टाइगर ने कहा कि राजनीति के ये तीनों युवराज सपना देख रहे हैं. उन्होंने अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि UP में अखिलेश यादव अपनी जीती हुई 5 सीट बचाने में परेशान है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"बिहार में राजद का 2019 के चुनाव में खाता तक नहीं खुला था और यह लोग अब बीजेपी को रोकने की बात कर रहे हैं. दिल बहलाने के लिए ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है. इन दोनों राज्यों के 120 सीट में विपक्षी दलों के गठबंधन का यदि खाता खुल जाता है तो यह बड़ी बात होगी."- संजय टाइगर,बीजेपी के वरिष्ठ नेता

'120 सीट पर बीजेपी को रोकना आसान नहीं': वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश की 120 सीट पर बीजेपी को रोकना इतना आसान नहीं है. राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि दावा करना अलग बात है लेकिन हकीकत यही है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी का जनाधार इतना मजबूत हो गया है कि विपक्षी दलों के गठबंधन को इसे रोकने में मेहनत करनी होगी. वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने 120 सीट में 104 सीटों पर जीत हासिल की थी.

"गांधी मैदान की कल की रैली में जिस तरीके का लक्ष्य इन लोगों ने तय किया है यह महागठबंधन के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि बीजेपी ने अपना एजेंडा भी लोगों के सामने रख दिया है. उसका संगठन अभी से 400 पार का लक्ष्य पाने की बात कर रही है. महारैली भले ही सफल रही हो लेकिन इस रैली में किसी भी बड़े नेता ने 2024 के चुनावी विजन के बारे में बात नहीं की. वे लोग यह नहीं बता पा रहे हैं कि वह किन मुद्दों को लेकर 2024 के चुनाव में जनता के बीच में जाएंगे."- अरुण पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

इसे भी पढ़ें-

'120 हराओ, भाजपा हटाओं', पटना पहुंचते ही बोले अखिलेश यादव- 'यूपी की तरह बिहार भी बदलाव की तरफ'

पिता के कामों का जिक्र क्यों नहीं करते पार्टी के उत्तराधिकारी', पीएम मोदी ने तेजस्वी को निशाने पर लिया

जन विश्वास रैली में कार्यकर्ताओं का पटना आना शुरू, यहां किए गए ठहरने और खाने-पीने के इंतजाम, एक क्लिक में जानें डिटेल

लालू की रैली में खाने को मिलेगा हाथी कान पूरी, और भी कई लजीज पकवान हो रहे तैयार

यूपी और बिहार की पर फोकस

पटना: रविवार को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन के द्वारा जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , राहुल गांधी सपा प्रमुख अखिलेश यादव तेजस्वी प्रसाद यादव , CPM के महासचिव सीताराम येचुरी ,CPI के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, और CPI-ML के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शामिल हुए.

'120 हराओ, भाजपा हटाओ': INDIA गठबंधन बनने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं की यह पहली रैली हुई जिसमें तमाम बड़े नेता इकट्ठा हुए. पटना में हुई इस रैली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक फार्मूला तय किया. फॉर्मूला था 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यदि केंद्र की सत्ता से हटाना है तो उत्तर प्रदेश एवं बिहार के नेताओं को एकजुट होकर 120 सीट पर बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा.

यूपी और बिहार की पर फोकस: उत्तर प्रदेश की 80 सीट और बिहार की 40 सीट पर यदि महागठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया तो 2024 में केंद्र की सत्ता से BJP का हटना तय है. अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की सत्ता उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए ही दिल्ली जाती है. इसीलिए 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश और बिहार में बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा.

120 सीट में से 103 सीट पर NDA का कब्जा: राजनीतिक बयानबाजी अलग है लेकिन हकीकत यही है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और बिहार की कुल 120 सीट में से 103 सीट पर NDA का कब्जा है. UP में BJP ने 62 सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में BJP को 9 सीटों का नुकसान हुआ था. 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने साथ चुनाव लड़ा था. कुल 15 सीटों पर उनकी जीत हुई थी.

किसका कितना रहा वोट प्रतिशत: वोट प्रतिशत की जहां तक बात है तो UP में अकेले BJP को 49.60% वोट मिला था. वहीं सपा को 18% और बसपा को 19.30% वोट हासिल हुआ था. बिहार की बात की जाय तो BJP, LJP और JDU को 40 में से 39 सीट पर सफलता हासिल हुई थी. कांग्रेस को मात्र 1 सीट से संतोष करना पड़ा. राजद के बिहार में खाता तक नहीं खुला था.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी: BJP ने 17 में से 17 सीट पर सफलता हासिल की. जदयू ने 17 में से 16 तो LJP ने 6 में से 6 सीट हासिल किया. BJP को 24.06%, JDU 22.26% को LJP 8.02% को वोट प्रतिशत मिला. RJD को 15.68% और कांग्रेस को 7.85 % वोट प्रतिशत मिला था. इस बार तीन युवा चेहरे राहुल गांधी अखिलेश यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव एक साथ आकर बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं.

RJD का बिहार UP में 70 से अधिक सीट जीतने का दावा: पटना के गांधी मैदान में हुए जन विश्वास महारैली की सफलता के बाद आरजेडी को लग रहा है कि महागठबंधन अब बीजेपी के विजय रथ को रोक देगी. राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में किए गए काम के आधार पर इस बार यहां की जनता महागठबंधन के पक्ष में वोट देगी.

"इस बार राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की एकजुटता से BJP परेशान है. इस बार जो गठबंधन बना है वह बिहार और उत्तर प्रदेश में 70 से ज्यादा सीट पर जीत हासिल करेगी."- एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

'दोनों राज्यों में विपक्ष का नहीं खुलेगा खाता'- BJP: आरजेडी के दावे पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय टाइगर ने कहा कि राजनीति के ये तीनों युवराज सपना देख रहे हैं. उन्होंने अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि UP में अखिलेश यादव अपनी जीती हुई 5 सीट बचाने में परेशान है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"बिहार में राजद का 2019 के चुनाव में खाता तक नहीं खुला था और यह लोग अब बीजेपी को रोकने की बात कर रहे हैं. दिल बहलाने के लिए ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है. इन दोनों राज्यों के 120 सीट में विपक्षी दलों के गठबंधन का यदि खाता खुल जाता है तो यह बड़ी बात होगी."- संजय टाइगर,बीजेपी के वरिष्ठ नेता

'120 सीट पर बीजेपी को रोकना आसान नहीं': वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश की 120 सीट पर बीजेपी को रोकना इतना आसान नहीं है. राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि दावा करना अलग बात है लेकिन हकीकत यही है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी का जनाधार इतना मजबूत हो गया है कि विपक्षी दलों के गठबंधन को इसे रोकने में मेहनत करनी होगी. वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने 120 सीट में 104 सीटों पर जीत हासिल की थी.

"गांधी मैदान की कल की रैली में जिस तरीके का लक्ष्य इन लोगों ने तय किया है यह महागठबंधन के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि बीजेपी ने अपना एजेंडा भी लोगों के सामने रख दिया है. उसका संगठन अभी से 400 पार का लक्ष्य पाने की बात कर रही है. महारैली भले ही सफल रही हो लेकिन इस रैली में किसी भी बड़े नेता ने 2024 के चुनावी विजन के बारे में बात नहीं की. वे लोग यह नहीं बता पा रहे हैं कि वह किन मुद्दों को लेकर 2024 के चुनाव में जनता के बीच में जाएंगे."- अरुण पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

इसे भी पढ़ें-

'120 हराओ, भाजपा हटाओं', पटना पहुंचते ही बोले अखिलेश यादव- 'यूपी की तरह बिहार भी बदलाव की तरफ'

पिता के कामों का जिक्र क्यों नहीं करते पार्टी के उत्तराधिकारी', पीएम मोदी ने तेजस्वी को निशाने पर लिया

जन विश्वास रैली में कार्यकर्ताओं का पटना आना शुरू, यहां किए गए ठहरने और खाने-पीने के इंतजाम, एक क्लिक में जानें डिटेल

लालू की रैली में खाने को मिलेगा हाथी कान पूरी, और भी कई लजीज पकवान हो रहे तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.