कन्नूर: केरल के कन्नूर में सोमवार रात यहां कार और लॉरी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे की उम्र 9 साल थी. हादसे के बाद बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उसे बचाया नहीं जा सका.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 59 साल के एन पद्मकुमार, सुधाकरन, अजिता, कोझुम्मल कृष्णन और आकाश के रूप में हुई है. हादसे के वक्त पद्मकुमार कार चला रहे थे. यह घटना सोमवार की रात 10:15 बजे कन्नापुरम इलाके में घटी. इस हादसे में लॉरी चालक के घायल होने की भी खबर है.
लॉरी-कार में टक्कर
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक लॉरी ने पीछे से कार को टक्कर मार दी और फिर एक चार पहिया वाहन सामने से गैस सिलेंडर लेकर आ रही एक अन्य लॉरी से जा टकराया. उन्होंने बताया कि कार का बोनट सामने से आ रही लॉरी के नीचे चला गया. कार में सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए वाहन को तोड़ना पड़ा.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शुरुआती बचाव अभियान चलाया और उसके बाद पुलिस और अग्निशमन बल के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति संभाली. जानकारी के अनुसार सुधाकरन और उनका परिवार अपने बेटे को उसे हॉस्टल में छोड़ने के बाद लौट रहे थे.
छात्र ने हाल ही में सीए की पढ़ाई के लिए एक कॉलेज में दाखिला लिया था. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में शामिल दोनों लॉरियों के ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया गया है.