ETV Bharat / bharat

किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा के गृह मंत्री की सख्त चेतावनी, "कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं देंगे"

Farmers Protest Update : किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि "कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी. हरियाणा को हर हाल में सुरक्षित रखा जाएगा."

Farmers Protest Update Haryana Home Minister Anil Vij on Kisan Andolan 13th Feb Delhi March Punjab Haryana Farmers
किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा के गृह मंत्री की सख्त चेतावनी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2024, 8:07 PM IST

किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा के गृह मंत्री की सख्त चेतावनी

अंबाला: 12 फरवरी को चंडीगढ़ में सरकार के बातचीत के न्यौते के बीच किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने की तैयारी कर ली है. इस बीच सरकार और पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि "किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हरियाणा को हर हाल में सुरक्षित रखा जाएगा."

गृहमंत्री की सख्त चेतावनी : किसान संगठनों के दिल्ली कूच पर बोलते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि "सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. हरियाणा में मौजूदा शांति बनी रहे, इसके लिए सरकार हर संभव कोशिशें कर रही है." उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि "किसान अगर लॉ एंड ऑर्डर को अपने हाथों में लेने की कोशिश करेंगे तो उन्हें ऐसा करने की बिलकुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी. हरियाणा को हर हाल में सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की है."

बातचीत से समाधान चाहती है सरकार : उन्होंने कहा कि "किसानों के हक में सरकार काम कर रही है. किसानों को प्रधानमंत्री सहायता राशि भी दी गई है. ऐसा नहीं है कि सरकार किसानों की बातें नहीं सुनना चाहती, बल्कि सरकार तो बातचीत से पूरे मामले का समाधान करना चाहती है, तभी तो केंद्र सरकार के मंत्री आकर चंडीगढ़ में किसान नेताओं से मामले को लेकर बातचीत कर रहे हैं."

"फ्रस्ट्रेशन के चलते राहुल कन्फ्यूज़" : पीएम मोदी के कार्यकाल को देश के भ्रष्टाचारियों का अमृतकाल बताने के राहुल गांधी के बयान पर बोलते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि "लगता है कि राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन के चलते कन्फ्यूज़ हो चुके हैं, उनको समझ में नहीं आता कि आखिर करना क्या है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में जितना काम किया है, उसे देखकर आने वाली पीढ़ियां पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान की तरह पूजेंगी."

"जेल जाने से बचना चाहते हैं केजरीवाल" : पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनके साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि "वे जेल जाने से बचने के लिए इस तरह के प्रपंच कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि किसी तरह जेल जाने से बच जाएं."

ये भी पढ़ें : "दिल्ली कूच के लिए किसान ट्रैक्टर लेकर जाएंगे, हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे", हरियाणा CM का बयान

किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा के गृह मंत्री की सख्त चेतावनी

अंबाला: 12 फरवरी को चंडीगढ़ में सरकार के बातचीत के न्यौते के बीच किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने की तैयारी कर ली है. इस बीच सरकार और पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि "किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हरियाणा को हर हाल में सुरक्षित रखा जाएगा."

गृहमंत्री की सख्त चेतावनी : किसान संगठनों के दिल्ली कूच पर बोलते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि "सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. हरियाणा में मौजूदा शांति बनी रहे, इसके लिए सरकार हर संभव कोशिशें कर रही है." उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि "किसान अगर लॉ एंड ऑर्डर को अपने हाथों में लेने की कोशिश करेंगे तो उन्हें ऐसा करने की बिलकुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी. हरियाणा को हर हाल में सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की है."

बातचीत से समाधान चाहती है सरकार : उन्होंने कहा कि "किसानों के हक में सरकार काम कर रही है. किसानों को प्रधानमंत्री सहायता राशि भी दी गई है. ऐसा नहीं है कि सरकार किसानों की बातें नहीं सुनना चाहती, बल्कि सरकार तो बातचीत से पूरे मामले का समाधान करना चाहती है, तभी तो केंद्र सरकार के मंत्री आकर चंडीगढ़ में किसान नेताओं से मामले को लेकर बातचीत कर रहे हैं."

"फ्रस्ट्रेशन के चलते राहुल कन्फ्यूज़" : पीएम मोदी के कार्यकाल को देश के भ्रष्टाचारियों का अमृतकाल बताने के राहुल गांधी के बयान पर बोलते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि "लगता है कि राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन के चलते कन्फ्यूज़ हो चुके हैं, उनको समझ में नहीं आता कि आखिर करना क्या है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में जितना काम किया है, उसे देखकर आने वाली पीढ़ियां पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान की तरह पूजेंगी."

"जेल जाने से बचना चाहते हैं केजरीवाल" : पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनके साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि "वे जेल जाने से बचने के लिए इस तरह के प्रपंच कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि किसी तरह जेल जाने से बच जाएं."

ये भी पढ़ें : "दिल्ली कूच के लिए किसान ट्रैक्टर लेकर जाएंगे, हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे", हरियाणा CM का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.