अंबाला : दिल्ली कूच करने के लिए किसान शंभू बॉर्डर पर पहले से डेरा जमाए हुए हैं. इस बीच केंद्र सरकार से चंडीगढ़ में चौथे राउंड की बातचीत फेल हो जाने के बाद किसानों ने 21 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में सीमा पर लगाई गई सारी बाधाएं क्रॉस करने के लिए किसानों ने सारी तैयारियां कर ली है जिसे देखते हुए लग रहा है कि 21 फरवरी को अंबाला का शंभू बॉर्डर एक बार फिर रणभूमि में तब्दील हो सकता है.
शंभू बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैद : 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने की किसानों ने पूरी कोशिश की लेकिन शंभू बॉर्डर पर किसानों का सामना पुलिस की मजबूत बैरिकेडिंग और आंसू गैस से हुआ जिसके चलते किसान आगे नहीं बढ़ पाए. चंडीगढ़ में किसान संगठनों के नेताओं ने सरकार से बातचीत की लेकिन बैठक बेनतीजा रही जिसके बाद एक बार फिर से 21 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया गया.
किसानों ने मंगवाई जेसीबी, हाइड्रोलिक क्रेन : पिछली बार दिल्ली कूच करने से नाकाम रहने पर किसानों ने इस बार पिछली बार के मुकाबले कहीं ज्यादा तैयारी कर ली है. भारी संख्या में किसान जेसीबी(JCB) और हाइड्रोलिक क्रेन(Hydraulic crane) लेकर अंबाला के शंभू बॉर्डर पहुंच चुके हैं. वहीं किसानों ने बुलेटप्रूफ पोकलेन मशीनें भी मंगवा ली है जिससे उन पर आंसू गैस के गोलों का असर ना हो सके. साफ है कि किसानों ने पुलिस की सीमेंटेड बैरिकेडिंग तोड़ने की फुल तैयारी कर ली है . ऐसे में बुधवार को शंभू बॉर्डर पर किसानों का सुरक्षाबलों के साथ संग्राम देखने को मिल सकता है.
कृषि मंत्री ने की शांति की अपील : केंद्र सरकार ने कपास, मक्का समेत 5 फसलों पर एमएसपी देने का प्रस्ताव किसानों को दिया था, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों और किसान संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि "किसान शांति बनाए रखें. सरकार पूरे मुद्दे को चर्चा से समाधान की ओर ले जाना चाहती है. हमें इस मुद्दे पर चर्चा करते रहना चाहिए. हम सभी शांति चाहते हैं और हमें मिलकर इस मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए. हमें पता चला है कि किसान हमारे प्रस्ताव से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन ये चर्चा जारी रहनी चाहिए और हमें शांतिपूर्वक इसका समाधान निकालना चाहिए."
शंभू बॉर्डर पर तैनात ASI की मौत : वहीं इस बीच अंबाला के शंभू बॉर्डर से दुखद खबर भी आई है. यहां ड्यूटी पर तैनात एक ASI की अचानक तबीयत बिगड़ गई. ASI कौशल कुमार को उनके साथी तुरंत उठा के अंबाला के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन वहां डॉक्टरों ने कौशल कुमार को डेड घोषित कर दिया. कौशल कुमार की मौत की खबर लगते ही परिजन दौड़े-दौड़े हॉस्पिटल पहुंचे और वहां मातम का माहौल नज़र आया. इस बीच पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कौशल कुमार की मौत पर शोक जताया है. इससे पहले भी 16 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर तैनात जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी.
मोबाइल इंटरनेट बंद होने से स्टूडेंट्स परेशान : वहीं किसानों के आंदोलन के चलते इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है जिसका खामियाज़ा अब स्टूडेंट्स को उठाना पड़ रहा है. स्टूडेंट्स के मुताबिक कुछ दिन बाद एग्जाम होने वाले है और ऐसे में इंटरनेट बंद होने के चलते पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्टूडेंट्स ने सरकार से इंटरनेट को दोबारा चालू करने की अपील की है.