कोलकाता: पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह शेख शाहजहां के ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक चार जगहों पर ईडी की रेड पड़ी है. ईडी की टीम के साथ सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद हैं. बता दें, ये छापेमारी शेख शाहजहां के ईंट-भट्टे के साथ-साथ ठिकानों पर की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ भारी संख्या में सुरक्षाबल के जवान आए हैं. इनमें महिला केंद्रीय बल भी साथ में हैं.
ईडी की टीम आज सुबह करीब 6:30 बजे संदेशखाली पहुंची है. बता दें, 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल राशन घोटाले मामले में शाहजहां शेख के आवास पर ईडी के अधिकारी छापेमारी करने गई थी तभी उन पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में ईडी के कई अधिकारी घायल हो गए थे.
पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख हुआ फरार
इस हादसे के बाद पूर्व तृणमूल नेता शाहजहां शेख फरार हो गया था. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल राशन घोटाले में तकरीबन 10 हजार करोड़ का करप्शन हुआ है. इस मामले में राज्य के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट के दखल के बाद शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया गया है. इस समय वह केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की हिरासत में है.
पढ़ें: ईडी अधिकारी पर हमला केस : शाहजहां शेख की सीबीआई हिरासत चार दिन बढ़ी