नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले मामले की जांच कर रही ईडी ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन भेजा है. इसके लिए ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया है. इससे पहले ईडी 8 समन भेज चुकी है.
ईडी द्वारा भेजे गए एक के बाद एक समन पर जिस तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए, उससे मामला कोर्ट में पहुंच गया था. शनिवार को ही अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए और अपनी हाजिरी दर्ज की और तब उनकी जमानत की अर्जी स्वीकार कर ली गई. अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.
कोर्ट में उन्होंने ईडी से कुछ खास दस्तावेज दिलाने का भी अनुरोध किया है. अदालत ने उन्हें जमानत दे दी और मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को तय कर दी है. लेकिन उसके बाद ईडी ने नौवां समन भेज कर केजरीवाल को 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है.
उधर, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है. दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी, वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बनी थी और पूरा मामला उनके संज्ञान में है.
दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहला समन नवंबर में भेजा था. उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नजरअंदाज कर चुके हैं. ईडी द्वारा भेजे गए समन के बदले उन्होंने अपना लिखित जवाब भेजा था. बता दें कि इससे पहले शराब घोटाले में केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल्स