ETV Bharat / bharat

फिर डोली देवभूमि, देहरादून में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता - EARTHQUAKE TREMORS UTTARAKHAND - EARTHQUAKE TREMORS UTTARAKHAND

Earthquake tremors in Uttarakhand देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है.

Earthquake tremors in Uttarakhand
उत्तराखंड में भूकंप के झटके (ETV Bharat FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 10:28 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 10:47 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली है. रविवार की रात करीब 9:56 मिनट पर देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.10 उत्तर और देशांतर 78.07 पूर्व में देहरादून की 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते ही हड़कंप मच गया. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

उत्तराखंड में रविवार को भूकंप के झटके रात 9 बजकर 56 मिनट और 13 सेकंड पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र देहरादून में 5 किमी की गहराई पर स्थित था. लोगों ने भूकंप के झटके महसूस करते ही पंखे हिलने और कंपन्न होने की जानकारी भी दी है. हालांकि, भूकंप से किसी नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं है. फिलहाल नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला देहरादून में 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया है. भूकंप के संबंध में तहसीलों से सूचना प्राप्त की जा रही है.

संवेदनशील है उत्तराखंड: बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील है. उत्तराखंड को भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में रखा गया है. उत्तराखंड में पहले भी कई बड़े भूकंप आ चुके है, लेकिन बीते लंबे समय से हिमालयी राज्य में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हिमालयी क्षेत्र में जमीन के नीचे काफी ऊर्चा समाहित है, जो कभी भी बड़े भूकंप का रूप में बाहर आ सकती है. ऐसे में साइंटिस्ट उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका जता रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः भयानक भूकंप के मुहाने पर खड़े हैं उत्तराखंड समेत हिमालयी राज्य, वैज्ञानिकों के अनुसार 8 मैग्नीट्यूड से ज्यादा हो सकती है तीव्रता

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली है. रविवार की रात करीब 9:56 मिनट पर देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.10 उत्तर और देशांतर 78.07 पूर्व में देहरादून की 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते ही हड़कंप मच गया. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

उत्तराखंड में रविवार को भूकंप के झटके रात 9 बजकर 56 मिनट और 13 सेकंड पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र देहरादून में 5 किमी की गहराई पर स्थित था. लोगों ने भूकंप के झटके महसूस करते ही पंखे हिलने और कंपन्न होने की जानकारी भी दी है. हालांकि, भूकंप से किसी नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं है. फिलहाल नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला देहरादून में 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया है. भूकंप के संबंध में तहसीलों से सूचना प्राप्त की जा रही है.

संवेदनशील है उत्तराखंड: बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील है. उत्तराखंड को भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में रखा गया है. उत्तराखंड में पहले भी कई बड़े भूकंप आ चुके है, लेकिन बीते लंबे समय से हिमालयी राज्य में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हिमालयी क्षेत्र में जमीन के नीचे काफी ऊर्चा समाहित है, जो कभी भी बड़े भूकंप का रूप में बाहर आ सकती है. ऐसे में साइंटिस्ट उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका जता रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः भयानक भूकंप के मुहाने पर खड़े हैं उत्तराखंड समेत हिमालयी राज्य, वैज्ञानिकों के अनुसार 8 मैग्नीट्यूड से ज्यादा हो सकती है तीव्रता

Last Updated : Aug 25, 2024, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.