देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली है. रविवार की रात करीब 9:56 मिनट पर देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.10 उत्तर और देशांतर 78.07 पूर्व में देहरादून की 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते ही हड़कंप मच गया. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
EQ of M: 3.1, On: 25/08/2024 21:56:13 IST, Lat: 30.10 N, Long: 78.07 E, Depth: 5 Km, Location: Dehradun, Uttarakhand.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 25, 2024
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/q2SCLbaejt
उत्तराखंड में रविवार को भूकंप के झटके रात 9 बजकर 56 मिनट और 13 सेकंड पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र देहरादून में 5 किमी की गहराई पर स्थित था. लोगों ने भूकंप के झटके महसूस करते ही पंखे हिलने और कंपन्न होने की जानकारी भी दी है. हालांकि, भूकंप से किसी नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं है. फिलहाल नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला देहरादून में 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया है. भूकंप के संबंध में तहसीलों से सूचना प्राप्त की जा रही है.
संवेदनशील है उत्तराखंड: बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील है. उत्तराखंड को भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में रखा गया है. उत्तराखंड में पहले भी कई बड़े भूकंप आ चुके है, लेकिन बीते लंबे समय से हिमालयी राज्य में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हिमालयी क्षेत्र में जमीन के नीचे काफी ऊर्चा समाहित है, जो कभी भी बड़े भूकंप का रूप में बाहर आ सकती है. ऐसे में साइंटिस्ट उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका जता रहे हैं.