ETV Bharat / bharat

ईडी अधिकारी पर हमला केस : शाहजहां शेख की सीबीआई हिरासत चार दिन बढ़ी

Court extends Shajahan Sheikhs CBI custody : पश्चिम बंगाल में ईडी अफसर पर हमले के आरोपी शाहजहां शेख की सीबीआई हिरासत चार दिन और बढ़ा दी गई है. टीएमसी के निलंबित नेता को कोलकाता में सीबीआई की हिरासत में रखा गया है.

Shajahan Sheikhs CBI custody (IANS)
शाहजहां शेख (आईएएनएस फोटो)
author img

By PTI

Published : Mar 10, 2024, 6:32 PM IST

बशीरहाट (पश्चिम बंगाल) : यहां की एक अदालत ने संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की सीबीआई हिरासत रविवार को और चार दिनों के लिए बढ़ा दी.

अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर यह आदेश जारी किया. कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को हस्तांतरित किए जाने के साथ छह मार्च को उसे शेख की हिरासत सौंपी गई थी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर उस वक्त हमला किया गया था, जब वे शेख के संदेशखाली स्थित परिसर में छापा मारने पहुंचे थे. शेख को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से अब निलंबित कर दिया गया है.

उत्तर 24 परगना जिले में बशीरहाट की अदालत के न्यायाधीश ने शेख की सीबीआई हिरासत चार दिनों के लिए बढ़ा दी. अदालत ने निर्देश दिया कि शेख को 14 मार्च को फिर से अदालत के समक्ष पेश किया जाए.

शेख को कोलकाता से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बशीरहाट की अदालत में पेश किया गया. टीएमसी के निलंबित नेता को कोलकाता में सीबीआई की हिरासत में रखा गया है.

ईडी के अधिकारियों पर लगभग 1,000 लोगों की भीड़ ने उस वक्त हमला कर दिया था, जब वे कथित राशन वितरण घोटाला मामले में एजेंसी की जांच के सिलसिले में 5 जनवरी को संदेशखाली में शेख के परिसर की तलाशी लेने गए थे. घोटाले के सिलसिले में राज्य के एक पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया गया है. शेख को राज्य की पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें

संदेशखाली हमले की सीबीआई जांच के खिलाफ बंगाल सरकार की याचिका पर SC में सोमवार को सुनवाई


बशीरहाट (पश्चिम बंगाल) : यहां की एक अदालत ने संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की सीबीआई हिरासत रविवार को और चार दिनों के लिए बढ़ा दी.

अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर यह आदेश जारी किया. कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को हस्तांतरित किए जाने के साथ छह मार्च को उसे शेख की हिरासत सौंपी गई थी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर उस वक्त हमला किया गया था, जब वे शेख के संदेशखाली स्थित परिसर में छापा मारने पहुंचे थे. शेख को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से अब निलंबित कर दिया गया है.

उत्तर 24 परगना जिले में बशीरहाट की अदालत के न्यायाधीश ने शेख की सीबीआई हिरासत चार दिनों के लिए बढ़ा दी. अदालत ने निर्देश दिया कि शेख को 14 मार्च को फिर से अदालत के समक्ष पेश किया जाए.

शेख को कोलकाता से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बशीरहाट की अदालत में पेश किया गया. टीएमसी के निलंबित नेता को कोलकाता में सीबीआई की हिरासत में रखा गया है.

ईडी के अधिकारियों पर लगभग 1,000 लोगों की भीड़ ने उस वक्त हमला कर दिया था, जब वे कथित राशन वितरण घोटाला मामले में एजेंसी की जांच के सिलसिले में 5 जनवरी को संदेशखाली में शेख के परिसर की तलाशी लेने गए थे. घोटाले के सिलसिले में राज्य के एक पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया गया है. शेख को राज्य की पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें

संदेशखाली हमले की सीबीआई जांच के खिलाफ बंगाल सरकार की याचिका पर SC में सोमवार को सुनवाई


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.