भागलपुर: बिहार के भागलपुर लोकसभा में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. एक तरफ एनडीए के कई नेता लगातार रैली और रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में महागठबंधन उम्मीदवार अजीत शर्मा ने अपना ब्रह्मास्त्र के रूप में स्टार प्रचारक के तौर पर अपनी बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा को मैदान में उतार दिया है.
अजीत शर्मा की स्टार प्रचारक है नेहा शर्माः भागलपुर में कई जगह नेहा शर्मा ने रोड शो किया. हालांकि रोड शो के दौरान अभिनेत्री ने पत्रकारों से बातचीत नहीं की. कई लोगों का कहना था कि अजीत शर्मा ने अपना आखिरी दाव खेल दिया है. जैसा कि वे विधानसभा चुनाव में भी यही करते थे. अंत में चुनाव प्रचार के प्रचारक के तौर पर अपनी बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा को प्रचार में उतारते हैं.
अभिनेत्री को देखने के लिए उमड़ी भीड़ः जिले के शेरमारी बाजार से रोड शो की शुरुआत हुई. खुली जीप में अजीत शर्मा व उनकी बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा ने रोड शो किया. रोड सो शेरमेरी चौक से कहलगांव तक जाएगी. इस दौरान युवाओं की काफी भीड़ देखी गई. हजारों की संख्या में अभिनेत्री नेहा शर्मा को देखने के लिए युवा रोड किनारे पहुंचे. अभिनेत्री को देखने के लिए लोगों की इतनी भीड़ जुटी कि शहर में जाम की समस्या हो गई.
नेहा शर्मा ने चुनाव लड़ने से किया मनाः आपको बता दें कि नेहा शर्मा को लेकर खबर यह भी आई थी कि भागलपुर लोकसभा से टिकट मिलने वाली है. इसको लेकर नेहा शर्मा ने खंडन किया कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहती है और अपने पिता के चुनाव प्रचार में आएंगी. उनका स्पष्ट कहना है की फिल्मों में व्यस्त होने के चलते उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया था.
26 अप्रैल को मतदानः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्टार प्रचारक व सभी तरह से वोटरों को लुभाने के लिए जगह-जगह रैलियां और रोड शो व प्रचार प्रसार कर रही है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को बिहार के 5 सीटों पर चुनाव होना है जिसमें भागलपुर भी शामिल है. 4 जून को पूरे देश में एक साथ रिजल्ट आएगा.