ETV Bharat / bharat

सीएम साय ने अमित शाह से छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर की चर्चा, रेल मंत्री से रेलवे प्रोजेक्ट पर किया मंथन - Vishnudeo Sai met Union ministers

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान दोनों नेताओं ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएम साय ने भेंट की है. शाह के साथ सीएम की छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा हुई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर रणनीति बनी और कई परियोजनाओं पर चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ में जल्द ही चार रेलवे प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा. इस बात का भरोसा रेल मंत्री ने दिया है.

development in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में विकास की बयार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 17, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 11:01 PM IST

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/ रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. सबसे पहले उन्होंने रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से भेंट की है. उसके बाद सीएम साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की है. इस मीटिंग में विजन 2047 पर चर्चा हुई.

छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर हुई चर्चा: सीएम साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात में छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा की है. सीएम साय ने गृह मंत्री को बताया कि विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में राज्य सरकार ने आठ अलग-अलग क्षेत्रों को चिन्हित किया है. इन क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिए एक वर्किंग कमेटी का गठन किया गया है, जो नियमित रूप से आम लोगों और विशेषज्ञों से चर्चा कर एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर रही है. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री को सीएम साय ने नक्सलियों और उनकी सप्लाई चेन के खिलाफ चल रही प्रभावी कार्रवाई के बारे में बताया.

रेल मंत्री और खेल मंत्री से मुलाकात में छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा हुई है. सामाजिक आर्थिक विकास के लिए छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क का विस्तार होगा. इसके तहत राज्य में जल्द ही चार रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी.

धर्मजयगढ़ पत्थलगांव लोहरदगा रेल प्रोजेक्ट: रेलवे के विकास में धर्मजयगढ़ पत्थलगांव और लोहरदगा रेल प्रोजेक्ट जल्द शुरू किया जाएगा. इसके तहत कुल 240 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन तैयार होगी. इस रेल प्रोजेक्ट से पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर नगर और गुमला आदि महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ा जाएगा. कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ और झारखंड को रेल लाइन से जोड़ा जाएगा. इसके तहत कोरबा को लोहरदगा से जोड़ा जाना है. इसमें कुल 16 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी.

अंबिकापुर बरवाडीह नई रेल लाइन का होगा निर्माण: रेल मंत्री से मुलाकात में सीएम साय ने अंबिकापुर बरवाडीह रेल मार्ग के निर्माण की मांग की है. इसकी चर्चा 1925 से की जा रही है. 1948 में इसकी मंजूरी मिल गई बावजूद इसके यह रेल प्रोजेक्ट अब तक अधूरा है. इर रेल लाइन के निर्माण से उत्तरी छत्तीसगढ़ को झारखंड के बरवाडीह से जोड़ा जाएगा. परसा, राजपुर, चंदनपुर आदि महत्वपूर्ण शहरों को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. इस प्रोजेक्ट में 9 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. कुल 200 किलोमीटर की रेल लाइन का निर्माण इस परियोजना के तहत किया जाएगा.

खरसिया नया रायपुर और परमलकसा रेल प्रोजेक्ट: इस परियोजना के तहत कुल 277 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण होगा. इसके तहत बिलासपुर, रायपुर और बलौदाबाजार क्षेत्र को कनेक्ट किय जाएगा. इसमें कुल आठ हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. पश्चिमी क्षेत्र में एसईसीएल और एमसीएल कोयला क्षेत्रों में कोल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा.

रावघाट जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना: इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 140 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर काम चल रहा है. सीएम साय ने रेल मंत्री से इस रेल लाइन को जगदलपुर तक बढ़ाने की मांग की है. जिसके जरिए इस रूट पर लौह अयस्क की ढुलाई को बढ़ावा मिल सके. इन सभी परियोजनाओं पर रेल मंत्री ने कार्य का आश्वासन दिया है.

खेल मंत्री से मिले सीएम साय और डिप्टी सीएम: सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की है. मनसुख मांडविया खेल मंत्रालय के साथ साथ श्रम और रोजगार मंत्रालय भी देख रहे हैं. सीएम साय ने राज्य में बेरोजगारी दर को कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री से चर्चा की. इस संदर्भ में उन्होंने केंद्र का समर्थन मांगा ताकि राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सके. इनमें न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि, श्रमिक कल्याण योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल है. खेल के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ में काफी संभावनाएं हैं. इसे लेकर सीएम ने राज्य की खेल प्रतिभाओं के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से चर्चा की. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं. मुख्यमंत्री ने डॉ. मंडाविया से इन योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से और अधिक सहयोग देने का अनुरोध किया, ताकि राज्य के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। मंडाविया ने मुख्यमंत्री साय के प्रयासों की सराहना की और राज्य में विकास की दिशा में उठाए गए कदमों की प्रशंसा की है.

विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी सीएम के साथ पीएम मोदी से मिले, शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ के सरकार का दिल्ली दौरा, साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर लग सकती है मुहर, किसे मिलेगा मौका ?

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/ रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. सबसे पहले उन्होंने रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से भेंट की है. उसके बाद सीएम साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की है. इस मीटिंग में विजन 2047 पर चर्चा हुई.

छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर हुई चर्चा: सीएम साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात में छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा की है. सीएम साय ने गृह मंत्री को बताया कि विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में राज्य सरकार ने आठ अलग-अलग क्षेत्रों को चिन्हित किया है. इन क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिए एक वर्किंग कमेटी का गठन किया गया है, जो नियमित रूप से आम लोगों और विशेषज्ञों से चर्चा कर एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर रही है. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री को सीएम साय ने नक्सलियों और उनकी सप्लाई चेन के खिलाफ चल रही प्रभावी कार्रवाई के बारे में बताया.

रेल मंत्री और खेल मंत्री से मुलाकात में छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा हुई है. सामाजिक आर्थिक विकास के लिए छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क का विस्तार होगा. इसके तहत राज्य में जल्द ही चार रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी.

धर्मजयगढ़ पत्थलगांव लोहरदगा रेल प्रोजेक्ट: रेलवे के विकास में धर्मजयगढ़ पत्थलगांव और लोहरदगा रेल प्रोजेक्ट जल्द शुरू किया जाएगा. इसके तहत कुल 240 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन तैयार होगी. इस रेल प्रोजेक्ट से पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर नगर और गुमला आदि महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ा जाएगा. कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ और झारखंड को रेल लाइन से जोड़ा जाएगा. इसके तहत कोरबा को लोहरदगा से जोड़ा जाना है. इसमें कुल 16 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी.

अंबिकापुर बरवाडीह नई रेल लाइन का होगा निर्माण: रेल मंत्री से मुलाकात में सीएम साय ने अंबिकापुर बरवाडीह रेल मार्ग के निर्माण की मांग की है. इसकी चर्चा 1925 से की जा रही है. 1948 में इसकी मंजूरी मिल गई बावजूद इसके यह रेल प्रोजेक्ट अब तक अधूरा है. इर रेल लाइन के निर्माण से उत्तरी छत्तीसगढ़ को झारखंड के बरवाडीह से जोड़ा जाएगा. परसा, राजपुर, चंदनपुर आदि महत्वपूर्ण शहरों को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. इस प्रोजेक्ट में 9 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. कुल 200 किलोमीटर की रेल लाइन का निर्माण इस परियोजना के तहत किया जाएगा.

खरसिया नया रायपुर और परमलकसा रेल प्रोजेक्ट: इस परियोजना के तहत कुल 277 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण होगा. इसके तहत बिलासपुर, रायपुर और बलौदाबाजार क्षेत्र को कनेक्ट किय जाएगा. इसमें कुल आठ हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. पश्चिमी क्षेत्र में एसईसीएल और एमसीएल कोयला क्षेत्रों में कोल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा.

रावघाट जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना: इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 140 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर काम चल रहा है. सीएम साय ने रेल मंत्री से इस रेल लाइन को जगदलपुर तक बढ़ाने की मांग की है. जिसके जरिए इस रूट पर लौह अयस्क की ढुलाई को बढ़ावा मिल सके. इन सभी परियोजनाओं पर रेल मंत्री ने कार्य का आश्वासन दिया है.

खेल मंत्री से मिले सीएम साय और डिप्टी सीएम: सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की है. मनसुख मांडविया खेल मंत्रालय के साथ साथ श्रम और रोजगार मंत्रालय भी देख रहे हैं. सीएम साय ने राज्य में बेरोजगारी दर को कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री से चर्चा की. इस संदर्भ में उन्होंने केंद्र का समर्थन मांगा ताकि राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सके. इनमें न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि, श्रमिक कल्याण योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल है. खेल के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ में काफी संभावनाएं हैं. इसे लेकर सीएम ने राज्य की खेल प्रतिभाओं के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से चर्चा की. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं. मुख्यमंत्री ने डॉ. मंडाविया से इन योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से और अधिक सहयोग देने का अनुरोध किया, ताकि राज्य के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। मंडाविया ने मुख्यमंत्री साय के प्रयासों की सराहना की और राज्य में विकास की दिशा में उठाए गए कदमों की प्रशंसा की है.

विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी सीएम के साथ पीएम मोदी से मिले, शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ के सरकार का दिल्ली दौरा, साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर लग सकती है मुहर, किसे मिलेगा मौका ?

Last Updated : Jul 17, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.