बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार शोभा करंदलाजे की कार से टकराने के बाद एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना केआर पुरम में गणेश मंदिर के पास हुई. मृतक की पहचान भाजपा कार्यकर्ता प्रकाश (50) के रूप में की गई है, जो केआर पुरम के रहने वाले थे.
बताया गया है कि बेंगलुरु उत्तर सीट से भाजपा उम्मीदवार करंदलाजे प्रचार कर रही थीं. रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान खड़ी कार का दरवाजा खोलते समय बाइक से आ रहे प्रकाश टकरा कर गिर गए और पीछे से आ रही एक निजी बस ने उन्हें रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल प्रकाश को लोग अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश में लगे थे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई.
शोभा करंदलाजे ने घटना पर जताया शोक
भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम सभी रैली में आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान प्रकाश की बाइक सड़क के पास खड़ी कार से टकरा गई. टक्कर लगने से वह नीचे गिर गए. इसी दौरान बस उनके ऊपर से गुजर गई. उन्होंने कहा कि पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों को जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा.
पार्टी की ओर से परिवार को दिया जाएगा मुआवजा
शोभा करंदलाजे ने कहा, प्रकाश के निधन से हमें दुख पहुंचा है. वह पार्टी के बहुत ही निष्ठावान कार्यकर्ता थे. वह चौबीसों घंटे हमारे साथ रहते थे. हम सब प्रकाश के परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से प्रकाश के परिवार के लिए मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- भारतीय नागरिकता की आस में श्रीलंकाई तमिलों की तीसरी पीढ़ी, CAA के प्रावधान से शरणार्थी निराश