पटनाः बिहार फ्लोर टेस्ट को लेकर राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है. फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक दल विधायकों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. तमाम विधायकों को एक छत के नीचे रखा जा रहा है. भाजपा के तमाम विधायक तीन बसों के जरिए गया से पटना पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर विधायकों के लिए खाना का प्रबंध किया गया है.
विधायकों की नाराजगीः भारतीय जनता पार्टी के कुल 78 विधायक हैं. दो दिनों तक 78 विधायकों को बोधगया के प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया था. तमाम विधायक प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. कुछ विधायकों में नाराजगी भी देखी गई. विजय सिन्हा पहली बस में सवार थे. उनके साथ तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे. विजय सिन्हा के साथ क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ भी मौजूद थे.
बोधगया में प्रशिक्षण के बाद पटना पहुंचेः बोधगया में दो दिनों तक प्रशिक्षण शिविर चला और इसके जरिए विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश हो रही है. कुछ विधायकों में नाराजगी भी देखी गई है. विधायक रश्मि वर्मा गया के दो दिवसीय शिविर में शामिल नहीं हुई. रश्मि वर्मा लोकसभा का टिकट चाहती हैं और पार्टी नेतृत्व से आश्वासन भी चाह रही हैं. इस वजह से वह पार्टी से नाराज हैं. भोज में भी रश्मि वर्मा नहीं पहुंची.
मिश्रीलाल यादव भोज में नहीं पहुंचेः विधायक मिश्रीलाल यादव भी दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल नहीं हुए. मिश्रीलाल यादव मधुबनी से लोकसभा टिकट चाहते हैं. रविवार को उनकी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मुलाकात भी हुई. मुलाकात के बाद वे मुजफ्फरपुर लौट गए. मिश्रीलाल यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि वे भोज में नहीं शामिल हो सकेंगे क्योंकि उनके परिवार में आयोजन है.
भागीरथी देवी नाराजः विधायक भागीरथी देवी दो दिवसीय सम्मेलन में तो पहुंची थी, लेकिन रविवार को नाराज दिख रही थी. शिविर को छोड़कर निकल गई थी. इसके अलावा विधायक राघवेंद्र सिंह नाराज हैं. राघवेंद्र सिंह दो दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने गया तो पहुंचे थे लेकिन वह रात में ही निकल गए थे. आपको बता दें कि राघवेंद्र सिंह बरहरा से विधायक हैं. लालू यादव के करीबी रह चुके हैं. राजद सरकार में मंत्री भी थे.
विनय बिहारी को मनाने की कोशिशः विधायक विनय बिहारी भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. इनकी नाराजगी को भी कम करने की कोशिश की जा रही है. विनय बिहारी दो दिवसीय प्रशिक्षण शरीर में शामिल हुए थे लेकिन वहां से निकल गए थे. उन्हें भी समझाने बुझाने की कोशिश चल रही है.
कल की रणनीति पर चर्चाः आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के सरकारी आवास पर भोज का आयोजन हो रहा है. भोज में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, भीखू भाई दलसाणिया, नागेंद्र नाथ समेत तमाम वरीष्ठ नेता मौजूद हैं. विधायकों की कल की क्या रणनीति हो इसे लेकर चर्चा की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में किस करवट बैठेगा ऊंट, अग्निपरीक्षा में नीतीश होंगे पास या तेजस्वी के सिर होगा ताज