तिनसुकिया/गुवाहाटी : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को असम में चुनाव प्रचार किया. मुख्यमंत्री ने तिनसुकिया के माकुम बालिजन मैदान में डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनोज धनोवर के पक्ष में आयोजित चुनाव प्रचार रैली में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा की आलोचना की और आप उम्मीदवार के लिए प्रचार किया. भगवंत मान ने कहा कि अगर आप असम में सत्ता में आई तो चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये कर दी जाएगी. लंबे समय से ठगे गए छह समुदायों को आदिवासी बनाया जाएगा. इस बार अगर मनोज धनोवर लोकसभा जीतते हैं तो 2026 में असम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है.
वहीं मुख्यमंत्री मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ असम में अच्छी गुणवत्ता वाले सरकारी स्कूल विकसित किए जाएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार के लिए डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा की आलोचना की उन्होंने कहा कि अगर हिमंत बिस्वा सरमा चाहते तो 15-20 साल पहले असम के शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में काफी सुधार हो सकता था क्योंकि वह कांग्रेस सरकार के दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री थे.ब
बता दें कि भगवंत मान 13 अप्रैल को पूर्वोत्तर राज्य में रोड शो भी करेंगे. विशेष रूप से, लोकसभा चुनावों के बीच आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति ने जनता तक पहुंचने की जिम्मेदारी उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान पर डाल दी है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी असम में जोरदार प्रचार कर रही है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के लिए शुक्रवार को असम पहुंचे. लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का मनोबल बढ़ाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे है. मुख्यमंत्री मान की राज्य की दो दिवसीय यात्रा शनिवार को समाप्त होगी.
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता और विपक्ष दोनों असम की 14 सीटों पर कब्जा करने की अघोषित होड़ में हैं. एक ओर जहां बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी ताकत दिखाई है, वहीं कांग्रेस पार्टी भी पीछे नहीं है. वहीं, लोकसभा चुनाव में अपने दम पर दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है.
ये भी पढ़ें-