नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी सरकार विरोधी तनाव के बीच एयर इंडिया ने 6 अगस्त को दिल्ली- ढाका-दिल्ली सेक्टर में अपनी शाम की उड़ान AI237/238 संचालित करेगी. जबकि बांग्लादेश की राजधानी के लिए विस्तारा की निर्धारित उड़ानें 7 अगस्त से चालू होंगी. बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने कहा है कि वह ढाका से आने-जाने वाली एयर इंडिया उड़ान पर ग्राहकों को एक बार की छूट देगा, ऐसी बुकिंग पर जो 4 से 7 अगस्त के लिए की गई हो, अगर वो इसे रिशेड्यू करना चाहते हैं तो इसके लिए टिकट 5 अगस्त या उससे पहले बुक किया गया होना चाहिए.
दिल्ली से ढाका और ढाका से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को अगर इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो वे एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर आधिकारिक फोन नंबर 011 6932933, 01169329999 पर संपर्क कर सकते हैं. एयर इंडिया का कहना है कि, उनके लिए ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
विस्तारा और इंडिगो
एक अधिकारी के अनुसार, विस्तारा बुधवार से तय कार्यक्रम के अनुसार सेवाएं संचालित करेगी. विस्तारा मुंबई से दैनिक उड़ानें और दिल्ली से ढाका के लिए तीन साप्ताहिक सेवाएं संचालित करती है. विस्तारा और इंडिगो दोनों ने बांग्लादेश की राजधानी के लिए अपनी मंगलवार की उड़ानें रद्द कर दी थीं. बुधवार के लिए ढाका उड़ानों पर इंडिगो की ओर से अपडेट का इंतजार है. आम तौर पर, इंडिगो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से ढाका के लिए एक दैनिक उड़ान संचालित करती है, और कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी के लिए दो दैनिक सेवाएं संचालित करती है.
बता दें कि, बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच एयर इंडिया ने मंगलवार को ढाका के लिए सुबह की उड़ान रद्द की थी. वहीं, इंडिगो, विस्तारा ने भी विमान सेवाएं रद्द की थी. नौकरी में आरक्षण को लेकर बांग्लादेश की सड़कों पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़ने और भागने के लिए मजबूर होने के बाद पड़ोसी देश अनिश्चितता में डूब गया है. आज सुबह दो अधिकारियों ने कहा था कि इंडिगो और विस्तारा ने मंगलवार को बांग्लादेश की राजधानी के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. विस्तारा मुंबई से दैनिक उड़ानें और दिल्ली से ढाका के लिए तीन साप्ताहिक सेवाएं संचालित करती है.
एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा...
एयरलाइन के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि एयर इंडिया ने ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी है और बांग्लादेश की राजधानी के लिए अपनी शाम की उड़ान संचालित करने के बारे में बाद में निर्णय लेगी. अब शेड्यूल के अनुसार, एयर इंडिया ने 6 अगस्त को दिल्ली- ढाका-दिल्ली की शाम की उड़ान AI237/238 संचालित करेगी. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा, "हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट के साथ सहायता प्रदान कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में उथल-पुथल जारी, BSF अलर्ट, एयर इंडिया की फ्लाइट्स रद्द