ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवाद विरोधी अभियान जारी - JK SEARCH OPERATION

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बल अलर्ट हैं. किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.

JK-SEARCH OPERATION
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल जवान (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2025, 11:52 AM IST

जम्मू: सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास नए इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान बढ़ा दिया. पिछले दिन सेना के वाहन पर गोलीबारी करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के बावत ये प्रयास किया जा रहा है.

पीटीआई के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा एक संदिग्ध फ्रीक्वेंसी वायरलेस सेट पकड़े जाने के बाद कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दयालचक में भी एक नया अभियान शुरू किया गया.

सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के निकट बुधवार को वन क्षेत्र में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की, जिसके बाद सेना और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया. रिपोर्ट के अनुसार फाल में तलाशी अभियान जारी है और छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए आज सुबह इसे नए क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया.

उन्होंने बताया कि अभी तक आतंकवादियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल घने जंगलों में आतंकवादियों की तलाश के लिए नवीनतम तकनीक, ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

एक्स पर गुरुवार को एक पोस्ट में सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने कहा, 'कल (बुधवार) को अखनूर के सुंदरबनी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के काफिले पर गोलीबारी की. गोलीबारी अप्रभावी थी और हमारे अपने सैनिकों ने करारा जवाब दिया. इसमें लिखा गया, 'कुछ सोशल मीडिया हैंडल अपने ही सैनिकों के हताहत होने का झूठा दावा कर रहे हैं. यह गलत और जानबूझकर फैलाई गई गलत सूचना है. अपराधियों को पकड़ने के लिए फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.'

सुरक्षा बलों द्वारा एक संदिग्ध फ्रीक्वेंसी वायरलेस सेट पकड़े जाने के बाद हीरानगर सेक्टर के गुराह बलदरा और दयालचक के आसपास के गांवों में आतंकवाद विरोधी अभियान भी शुरू किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कठुआ शोभित सक्सेना और सेना और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने वायरलेस इंटरसेप्शन के बाद पुलिस स्टेशन हीरानगर में एक संयुक्त बैठक की. अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान चल रहा है, जबकि विभिन्न मार्गों पर विशेष जांच दल स्थापित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के वाहन पर फायरिंग, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

जम्मू: सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास नए इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान बढ़ा दिया. पिछले दिन सेना के वाहन पर गोलीबारी करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के बावत ये प्रयास किया जा रहा है.

पीटीआई के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा एक संदिग्ध फ्रीक्वेंसी वायरलेस सेट पकड़े जाने के बाद कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दयालचक में भी एक नया अभियान शुरू किया गया.

सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के निकट बुधवार को वन क्षेत्र में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की, जिसके बाद सेना और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया. रिपोर्ट के अनुसार फाल में तलाशी अभियान जारी है और छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए आज सुबह इसे नए क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया.

उन्होंने बताया कि अभी तक आतंकवादियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल घने जंगलों में आतंकवादियों की तलाश के लिए नवीनतम तकनीक, ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

एक्स पर गुरुवार को एक पोस्ट में सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने कहा, 'कल (बुधवार) को अखनूर के सुंदरबनी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के काफिले पर गोलीबारी की. गोलीबारी अप्रभावी थी और हमारे अपने सैनिकों ने करारा जवाब दिया. इसमें लिखा गया, 'कुछ सोशल मीडिया हैंडल अपने ही सैनिकों के हताहत होने का झूठा दावा कर रहे हैं. यह गलत और जानबूझकर फैलाई गई गलत सूचना है. अपराधियों को पकड़ने के लिए फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.'

सुरक्षा बलों द्वारा एक संदिग्ध फ्रीक्वेंसी वायरलेस सेट पकड़े जाने के बाद हीरानगर सेक्टर के गुराह बलदरा और दयालचक के आसपास के गांवों में आतंकवाद विरोधी अभियान भी शुरू किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कठुआ शोभित सक्सेना और सेना और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने वायरलेस इंटरसेप्शन के बाद पुलिस स्टेशन हीरानगर में एक संयुक्त बैठक की. अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान चल रहा है, जबकि विभिन्न मार्गों पर विशेष जांच दल स्थापित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के वाहन पर फायरिंग, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.