ETV Bharat / state

Samajwadi Party leader Bijli Yadav shot dead in Mau

Samajwadi Party leader Bijli Yadav shot dead in Mau
Samajwadi Party leader Bijli Yadav shot dead in Mau
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 4:12 PM IST

13:13 January 12

Samajwadi Party leader Bijli Yadav shot dead in Mau

Mau (Uttar Pradesh): Samajwadi Party leader Bijli Yadav was shot dead in Muhammadabad in Uttar Pradesh's Mau district. The SP leader was allegedly shot by bike-borne assailants in his village. 

According to reports, the incident took place when the SP leader went for a morning walk. He was reportedly shot from a close range and died on spot.  The police have shifted the body to the district hospital for post-mortem. 

Further investigation is underway.

13:13 January 12

Samajwadi Party leader Bijli Yadav shot dead in Mau

Mau (Uttar Pradesh): Samajwadi Party leader Bijli Yadav was shot dead in Muhammadabad in Uttar Pradesh's Mau district. The SP leader was allegedly shot by bike-borne assailants in his village. 

According to reports, the incident took place when the SP leader went for a morning walk. He was reportedly shot from a close range and died on spot.  The police have shifted the body to the district hospital for post-mortem. 

Further investigation is underway.

Intro:मऊ - जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के बरजला शेखवलिया गांव निवासी पूर्व प्रधान बिजली यादव की रविवार अलसुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। सुबह वह घर से टहलने के लिए निकले थे, कि गांव के बाह ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया। Body:जानकारी के अऩुसार रविवार की सुबह घटना उस समय हुई जब सपा नेता व पूर्व प्रधान बिजली यादव अपने गाँव के पास रोड़ पर टहल रहे थे। उसी समय बाईक पर सवार हो कर आये बदमाशों ने गोली मार फरार हो गये। गोली लगने से मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुच। साथ ही पुलिस अधीक्षक भी घटना का जायजा लिया। वही सूचना मिलते ही जिले के सपा नेता और कार्यकर्ताओं की भीङ में घटना स्थल पर उमङ पङी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस दौरान सपा एमएलसी राम जनतन राजभर ने बताया कि मृतक बिजली यादव साफ छवि के मिलनसार व्यक्ति थे। उनका किसी से भी कोई दुश्मनी नही थी। एसपी ने उनके हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। Conclusion:वही पुलिस अधीक्षक अनुराग यादन ने बताया कि सूचना मिली की सुबह एक पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या कर दिया गया है। डाक स्कावड सहित तमाम टीमों को जांच पङताल के लिए लगा दिया गया है। मृतक की पत्नी के तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

वाइट-1- राम जतन राजभर (एमएलसी सपा)
वाइट-2- अनुराग आर्य (एसपी, मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ - 9415219385
Last Updated : Jan 12, 2020, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.