ETV Bharat / state

MP 'honey trap' ring: Accused alleges trafficking by the gang

In a new twist to the 'honey trap' case in Madhya Pradesh, a case of human trafficking was filed against other women involved, on a complaint by the father of one of the accused. In his complaint, the man said that his family's economic condition was not good and two years back, a woman had taken his daughter to Bhopal for her B.Sc. and to prepare for competitive exams.

MP 'honey trap' ring: Accused alleges trafficking by the gang
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 7:53 PM IST

Indore: Just days after the arrest of five women and a man, for their alleged involvement in the honey trap ring targeting politicians and government officials in Madhya Pradesh, one of the accused on Wednesday has filed a case of human trafficking against the gang.

According to reports, the father of one of the accused woman has filed a complaint on charges of blackmail, and the police have started the investigation.

MP 'honey trap' ring: Accused alleges trafficking by the gang

The family of the 19-year-old accused has stated that she was forcefully inducted into the gang on the pretext of studies.

The woman from Rajgarh was taken by the Indore police to her village, where she accused some women of implicating her and claimed that she was blameless and forced to commit wrong acts.

The racket was allegedly operated by a 48-year-old woman who ran an NGO, as a cover to lure a woman into the ring.

Meanwhile, the Senior Superintendent of Police Ruchivardhan Singh has said that accused belongs to modest family background and came in contact with the gang very recently.

"She was lured into the gang with money. She was later exploited by the gang," She said.

"The accused want investigation into the case of human trafficking," she added.

The honey-trapping ring was busted by the Indore police after IMC engineer approached the police with a complaint of being blackmailed by a gang.

As per the provisions of Prevention of Corruption Act, only those government servants( including Ministers) could be charged who have granted out-of-turn contracts or funds from the treasury to the sex-blackmail syndicates.

Participation in illicit sexual activities does not attract sections of the Corruption Act, though action can be taken under Service Conduct rules.

Read: Bhopal police detains 3 women, man for alleged involvement in honey trapping cases

Indore: Just days after the arrest of five women and a man, for their alleged involvement in the honey trap ring targeting politicians and government officials in Madhya Pradesh, one of the accused on Wednesday has filed a case of human trafficking against the gang.

According to reports, the father of one of the accused woman has filed a complaint on charges of blackmail, and the police have started the investigation.

MP 'honey trap' ring: Accused alleges trafficking by the gang

The family of the 19-year-old accused has stated that she was forcefully inducted into the gang on the pretext of studies.

The woman from Rajgarh was taken by the Indore police to her village, where she accused some women of implicating her and claimed that she was blameless and forced to commit wrong acts.

The racket was allegedly operated by a 48-year-old woman who ran an NGO, as a cover to lure a woman into the ring.

Meanwhile, the Senior Superintendent of Police Ruchivardhan Singh has said that accused belongs to modest family background and came in contact with the gang very recently.

"She was lured into the gang with money. She was later exploited by the gang," She said.

"The accused want investigation into the case of human trafficking," she added.

The honey-trapping ring was busted by the Indore police after IMC engineer approached the police with a complaint of being blackmailed by a gang.

As per the provisions of Prevention of Corruption Act, only those government servants( including Ministers) could be charged who have granted out-of-turn contracts or funds from the treasury to the sex-blackmail syndicates.

Participation in illicit sexual activities does not attract sections of the Corruption Act, though action can be taken under Service Conduct rules.

Read: Bhopal police detains 3 women, man for alleged involvement in honey trapping cases

Intro:एंकर - 17 सितंबर को इंदौर के पलासिया पुलिस ने निगम अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत पर ब्लैक मेलिंग व अन्य धाराओं में 5 महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया प्रकरण दर्ज करने के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार भी कर लिया वहीं पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने कई राज खोले आरोपी महिलाओं ने जो राज खोले उसके बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया और पूरा मामला हाईप्रोफाइल आईपीएस आईएएस मंत्री विधायक पूर्व मंत्रियों तक पहुंचने लगा जिसके बाद पूरे प्रदेश में जमकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हुई वहीं दूसरी ओर पुलिस अपनी जांच लगातार जारी रखे हुए थी जिस में भी कई तरह के खुलासे हुए।


Body:वीओ - 17 सितंबर के बाद जब यह पूरा मामला सामने आया और जब आरोपी महिलाओं ने वीडियो के आधार पर ब्लैक मेलिंग का जो राज खोला उसके बाद आई पी एस ,आईएएस पूर्व मंत्री ,मंत्री के साथ ही कई जनप्रतिनिधियों तक उनकी आंच पहुंचना शुरू हो गई जहां कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आए वहीं इस पूरे मामले को पॉलिटिकल रंग भी दिया गया ,वही खुद आरोपी महिलाओं ने कुछ पॉलीटिकल लीडर्स के नाम बगैर लिए आरोप लगाया कि उनके द्वारा हमें फंसाया जा रहा है वहीं दूसरे दिन आरोपी महिलाओं का कहना था कि फरियादी हरभजन सिंह इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है पूरा मामला पर पुलिस जांच कर रही थी वहीं दूसरी ओर पॉलीटिकल एंगल और राजनेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे जहां कांग्रेस के नेता इस पूरे मामले पर बीजेपी नेताओं पर आरोप लगा रहे थे वही कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पुख्ता जानकारी के साथ आरोपी महिलाओं के बीजेपी नेताओं से संबंध होने की बात कही कुछ फोटो भी उन्होंने इस दौरान वायरल किए जिसमें हनी ट्रैप की आरोपी महिला बीजेपी नेताओं के साथ यानी बीजेपी नेताओं के मंच पर नजर आई वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेताओं ने भी कांग्रेस के कई नेताओं पर कई तरह के आरोप लगाए जहां कैलाश विजयवर्गी ने कांग्रेस के कई दिग्गजों के नाम बगैर लिए उन पर आरोप लगाए, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के कई नेताओं पर कई तरह के आरोप लगाए। पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

शॉट्स लगाए--

वीओ - वही दूसरी और पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही थी पुलिस ने भी जांच के दौरान कई तथ्य सामने आए इस दौरान पुलिस जांच के लिए आरोपी 19 वर्षीय छात्र और आरती दयाल को भोपाल भी ले जाने लगी इसी दौरान आरोपी आरती दयाल ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर हॉस्पिटल में भर्ती हो गई लेकिन पुलिस की जांच जारी रही वह 19 वर्षीय छात्र को अपने साथ भोपाल ले गई और वहां पर जांच शुरू की इस दौरान पुलिस को कई तरह की बातें सामने आई जिसके आधार पर पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर आरती दयाल श्वेता पति स्वप्निल जैन और श्वेता पति विजय जैन व अन्य दो लोगों के खिलाफ मानव तस्करी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया वही 19 वर्षीय छात्र ने पुलिस को इस दौरान कई अहम जानकारियां भी दी उसने बताया कि आरती दयाल उसकी अन्य साथी भोली भाली लड़कियों को पहले बुलाती थी और फिर अपने साथ रख कर उनसे इस तरह का काम करवाती थी वह भी आरती दयाल की बातों में आ गई और उसने आरती दयाल व अन्य महिलाओं के कहने पर इस तरह का काम करना शुरू कर दिया जब एक बार उसने इस तरह का काम करा तो फिर उसे आरती दयाल व अन्य महिलाओं ने ब्लैकमेल किया वह बदनाम करने की धमकी दी जिसके कारण वह अपने परिजनों को बात नहीं बता पाई , वही 19 वर्षीय छात्रा के परिजनों का कहना है कि छात्रा काफी अच्छी लड़की थी वह गांव में जब रहती थी तो वह किसी से भी बात नहीं करती थी वही उसे पढ़ने की ललक थी साथ ही पिता ने बताया कि उनका कोई जमीन को लेकर विवाद चल रहा था क्योंकि 19 वर्षीय छात्रा पढ़ी-लिखी थी अतः वह उसे अपने साथ भोपाल ले जाया करते थे इसी दौरान भोपाल में उनकी आरती दयाल से बातचीत हुई मुलाकात हुई और वहीं से छात्रा भी आरती को जानने और पहचानने लगी इस दौरान छात्रा ने आरती के साथ जाने की जिद की और 1 दिन छात्रा आरती के साथ रहने के लिए भोपाल चली गई फिलहाल इस पूरे ही मामले में आरती दयाल और उसकी अन्य महिला मित्र दोषी हैं तो उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। वही गांव से छात्रा के पिता के साथ अन्य लोगों का भी कहना है कि छात्रा काफी अच्छी लड़की है उसको इन महिलाओं ने बहला-फुसलाकर इस तरह का काम करवाया है वही पूरा गांव छात्रा और छात्रा के परिजनों के साथ खड़ा हुआ है और उनका यह पूरी मदद की जाएगी।

बाईट - इंदर सिंह लहरी , सरपंच, स्वासी

बाईट -हिंरा लाल ,पिता ,मोनिका के


वीओ - वहीं जब छात्रा ने पुलिस को घटना की पूरी बात बताई तो पुलिस ने भी छात्रा व परिजनों की बात को सुना और उसके प्रति हमदर्दी दिखाई फिलहाल छात्रा के पिता की शिकायत पर पलासिया पुलिस ने आरती दयाल स्वेता पति स्वप्निल जैन और श्वेता पति विजय जैन और दो अन्य युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं इस दौरान एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने भी ईटीवी भारत संवाददाता सन्दीप मिश्रा ने खास बातचीत करते हुए दावा किया कि जांच के दौरान जो भी संदिग्ध या जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वन टू वन - सन्दीप मिश्रा(एसएसपी -रुचि वर्धन मिश्र )





Conclusion:वीओ - वही इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार ने एसआईटी भी गठित कर दी है इस पूरे मामले को एसआईटी जांच करेगा और जांच के बाद जो भी दोषी रहेगा उन पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस जांच में बैक मेलिंग के मामले में जांच कर रहा था वही अब मानव तस्करी के संबंध में भी जांच करेगीं। वही पलासिया पुलिस ने 19 वर्षीय छात्रा के पिता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर भोपाल पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है जिस पर अब आगे भोपाल पुलिस जांच करेगी।
Last Updated : Sep 25, 2019, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.