ETV Bharat / state

Gurugram attack: Injured victims admitted to Delhi's LNJP hospital

Alleging improper treatment in Gurugram, the family members who were thrashed with sticks and swords by goons were admitted to LNJP hospital in Delhi. Involvement of the Delhi government made the issue serious. AAP leader Amanatullah Khan also visited the victims.

Injured victims admitted to Delhi's LNJP hospital
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 12:05 AM IST

New Delhi: The Muslim family who was attacked by a group of men in Gurugram have been admitted to the Lok Nayak Jai Prakash (LNJP) hospital in Delhi.

Injured victims admitted to Delhi's LNJP hospital

They had earlier alleged that they were not getting proper treatment in Gurugram.

After the Delhi government serious interference in the whole matter, the victims were admitted to LNJP hospital.

AAP leader Amanatullah Khan also visited the victims.

The incident took place on Thursday, in Bhondsi area of Gurugram. The members of a family were thrashed with sticks and swords by goons, after being threatened not to play cricket on the occasion of Holi. The video had reportedly gone viral on social media.

READ |2 Hindu minor girls kidnapped, converted to Islam and married in Pak

New Delhi: The Muslim family who was attacked by a group of men in Gurugram have been admitted to the Lok Nayak Jai Prakash (LNJP) hospital in Delhi.

Injured victims admitted to Delhi's LNJP hospital

They had earlier alleged that they were not getting proper treatment in Gurugram.

After the Delhi government serious interference in the whole matter, the victims were admitted to LNJP hospital.

AAP leader Amanatullah Khan also visited the victims.

The incident took place on Thursday, in Bhondsi area of Gurugram. The members of a family were thrashed with sticks and swords by goons, after being threatened not to play cricket on the occasion of Holi. The video had reportedly gone viral on social media.

READ |2 Hindu minor girls kidnapped, converted to Islam and married in Pak

Intro:मुस्लिम परिवार पर हमले में घायल उपचार से असन्तुष्ट, एलएनजेपी पहुंचे


नई दिल्ली: होली के दिन गुरुग्राम के भोंडसी भूपसिंह नगर में हुए मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट के मामले के बाद जहां माहौल गर्म है.वहीं रविवार को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में चार घायलों को लाया गया है.आपको बता दें कि परिजन गुरुग्राम में चल रहे उपचार से संतुष्ट नहीं थे. इसके बाद वह दिल्ली पहुंचे थे. सबसे पहले वह एम्स गए और फिर उसके बाद सफदरजंग पहुंचे. हालांकि इस पूरे मामले में दिल्ली सरकार ने अपना हस्तक्षेप किया और जिसके बाद उन्हें एलएनजेपी में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.


Body:विधायक अमानतुल्ला खां भी पहुंचे घायलों को देखने
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में जहां चारों ओर माहौल गर्म है.साथ ही इस मामले को राजनीतिक तूल भी दिया जा रहा है. वही मरीजों का उपचार न मिलने के जानकारी के बाद विधायक अमानतुल्ला खां भी एलएनजेपी पहुंचे.जहां पर वह घायलों को उपचार के लिए बंदोबस्त में जुटे हुए हैं. उनको फिलहाल भर्ती करा लिया गया है.उनकी जांच की जा रही है. एलएनजेपी में भर्ती हुए घायलों में सादाब, साजिद, इरशाद और शकरीना हैं.

क्या है डॉक्टरों का कहना
डॉक्टरों का कहना है कि चारो को इंटरनल कोई भी इंजरी नहीं है.ऊपरी चोट है उसका इलाज किया जा रहा है. किसी भी तरह की घबराने की बात नहीं है. सभी मरीज ठीक है .वही सादाब के हाथ में चोट है. उसका ऑपरेशन की तारीख पहले ही दी गई है. अभी उसका ऑपरेशन तुरंत नहीं किया जा सकता है.हालांकि चारों का उपचार उचित रूप से किया जा रहा है.


Conclusion:गौरतलब है कि बीते गुरुवार को होली के दिन गुरुग्राम के भूप सिंह नगर में कुछ युवा क्रिकेट खेल रहे थे और किसी बात को लेकर दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया. जिसके चलते दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे.आरोप है कि इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष के लोग पीड़ितों के घर में घुस गए और वहां मौजूद परिवार वालों को बड़ी बेरहमी से पीटा. आपको बता दें कि इस पूरी घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है.जिसमें दिखाई दे रहा है कि मुस्लिम परिवार को जमकर पीटा गया है. फिलहाल इस मामले में गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है. और वहीं दूसरी और उपचार से असंतुष्ट होने पर उन्हें दिल्ली में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोकनायक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.