ETV Bharat / state

Fugitive militant of Khalistaan Commando Force arrested in Delhi

A fugitive terrorist named Gursewak of Khalistaan Commando Force got arrested by Delhi Police's crime branch. A non- bailable warrant for his arrest was issued by the Patiala House Court in two cases in which he was evading trial.

Fugitive terrorist named Gursewak of Khalistaan Commando Force arrested by Delhi Police's crime branch
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 9:07 PM IST

New Delhi: The Inter Border Gangster Investigation Squad (IGIS) on Wednesday arrested a fugitive militant named Gursewak alias Bablu, affiliated to a terrorist organization Khalistaan Commando Force (KCF) from ISBT Delhi.

Spot Visuals

The accused was planning to re-constitute his organisation on the instructions of KCF chief Paramjeet Singh Panjwad, sitting in Pakistan and was in touch with Jagtaar Singh Hawara and other militants lodged in jails in India. A non- bailable warrant for his arrest was issued by the Patiala House Court in two cases in which he was evading trial.

The deployed team mounted technical and manual surveillance on Gursewak Bablu. He was arrested on the basis of secret information after he came to meet one of his contacts.

In the 1980s, when terrorism was peaking in Punjab, Bablu was involved in more than 50 cases of terrorist activites, murders of police officials and police informers, bank and police station robberies etc. Punjab, Delhi, Rajasthan and Madhya Pradesh. He was also an associate of Jarnail Singh Bhinderwale who was killed in operation Blue Star.

(With inputs from IANS)

Also Read |Illegal money transfer racket busted in Hyderabad

New Delhi: The Inter Border Gangster Investigation Squad (IGIS) on Wednesday arrested a fugitive militant named Gursewak alias Bablu, affiliated to a terrorist organization Khalistaan Commando Force (KCF) from ISBT Delhi.

Spot Visuals

The accused was planning to re-constitute his organisation on the instructions of KCF chief Paramjeet Singh Panjwad, sitting in Pakistan and was in touch with Jagtaar Singh Hawara and other militants lodged in jails in India. A non- bailable warrant for his arrest was issued by the Patiala House Court in two cases in which he was evading trial.

The deployed team mounted technical and manual surveillance on Gursewak Bablu. He was arrested on the basis of secret information after he came to meet one of his contacts.

In the 1980s, when terrorism was peaking in Punjab, Bablu was involved in more than 50 cases of terrorist activites, murders of police officials and police informers, bank and police station robberies etc. Punjab, Delhi, Rajasthan and Madhya Pradesh. He was also an associate of Jarnail Singh Bhinderwale who was killed in operation Blue Star.

(With inputs from IANS)

Also Read |Illegal money transfer racket busted in Hyderabad

Intro:नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुसेवक सिंह उर्फ बबला नामक खालिस्तानी फोर्स के आतंकी को गिरफ्तार किया है. वर्ष 1982 से वह हत्या, लूट, हत्या प्रयास, देश विरोधी साजिश आदि वारदातों को अंजाम दे चुका है. अब तक वह 30 से ज्यादा हत्या की वारदातों में शामिल रहा है. पटियाला हाउस अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था.


Body:अतिरिक्त आयुक्त एके सिंगला के अनुसार डीसीपी भीष्म सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पीसी खंडूरी की टीम गुरुसेवक उर्फ बबला पर नजर रख रही थी जो पटियाला हाउस अदालत से 2 मामलों में बेल लेकर फरार चल रहा था. इस दौरान उन्हें पता चला कि वह अदालत के समक्ष पेश नहीं हो रहा है और अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है. पुलिस टीम ने जब टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली तो पता चला की गुरसेवक तिहाड़ जेल में बंद कुछ संदिग्ध आतंकियों के संपर्क में है. 12 मार्च को गुप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया.



1982 में थामा था भिंडरवाला का साथी
पूछताछ में गुरूसेवक ने पुलिस को बताया कि वह लुधियाना का रहने वाला है. उसका बड़ा भाई स्वर्ण सिंह भिंडरवाला जरनैल सिंह के आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. वह भी इसका सदस्य 1982 में बन गया था. वर्ष 1984 में जरनैल सिंह की ऑपरेशन ब्लू स्टार में मौत हो गई. इसके बाद उसने खालिस्तान कमांडो फोर्स बनाई और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गया. इस दौरान उसने दर्जनों हत्याओं को अंजाम दिया. बैंकों में डकैती डाली. वर्ष 1984 में गुरूसेवक सिंह अपने अन्य साथियों लाभ सिंह, गुरिंदर सिंह और स्वर्ण जीत सिंह के साथ मिलकर हिंद समाचार के संपादक रमेश चंद्र की जालंधर में हत्या कर दी थी. वर्ष 1984 के अंत में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वर्ष 1985 में वह पुलिस हिरासत से भाग गया था.


एक साथ 8 पुलिसकर्मियों की हत्या
वर्ष 1986 में उसने पंजाब के एक्स डीजीपी जूलियो रिबेइरो के घर पर हमला किया था. इसी साल अपने चीफ जनरल लाभ सिंह को मुक्त कराते हुए उसने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. वर्ष 1986 में ही पंजाब पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार किया. इसके बाद उसने पंजाब में एक पुलिस थाने पर हमला कर वहां से 16 राइफल 6 कार्बाइन एवं अन्य हथियार लूट लिए थे. एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या करने में भी उसका हाथ था. वर्ष 2004 तक वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में लगभग 18 साल बंद रहा.



तिहाड़ जेल में रची हमले की साजिश
तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान उसने पाकिस्तान से हथियार लाकर दिल्ली में बड़ी हमले की साजिश रची थी. लेकिन पुलिस ने वर्ष 1998 में इनके दो आतंकवादियों को पकड़कर इस साजिश को नाकाम कर दिया था. इस मामले में भी गुरुसेवक को गिरफ्तार किया गया था. वर्ष 2004 में तीस हजारी कोर्ट में पेशी के दौरान वह पंजाब पुलिस की हिरासत से भाग गया था. बाद में उसे लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वर्ष 2010 में जेल से आने के बाद वह लूटपाट की कई वारदातों में शामिल रहा. इस दौरान वह खालिस्तान कमांडो फोर्स के पाकिस्तान में बैठे सरगना परमजीत सिंह पनवाड़ के संपर्क में आया और उसके इशारे पर काम करने लगा. वर्ष 2017 में क्राइम ब्रांच ने उसे आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.