ETV Bharat / state

Doctor commits suicide by jumping off GTB hospital in Delhi

A doctor committed suicide by jumping from the eighth floor of the GTB hospital in Delhi. An investigation into the matter is underway.

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 9:35 AM IST

New Delhi: A 44-year-old doctor allegedly committed suicide by jumping off the eighth-floor balcony of GTB hospital campus in New Delhi, police said on Sunday.

Pallav (44), a native of Assam was residing in the campus along with his wife and took the extreme step on Saturday night, they said.

Police said that the deceased jumped from the eighth floor of the hospital.

Primarily it suggests that he has committed suicide due to mental pressure; however, no suicide note was recovered from the deceased, said police.

Police said that an investigation is underway.

Also Read: Karnataka: 22 female medical students hospitalised following Diphtheria symptoms

New Delhi: A 44-year-old doctor allegedly committed suicide by jumping off the eighth-floor balcony of GTB hospital campus in New Delhi, police said on Sunday.

Pallav (44), a native of Assam was residing in the campus along with his wife and took the extreme step on Saturday night, they said.

Police said that the deceased jumped from the eighth floor of the hospital.

Primarily it suggests that he has committed suicide due to mental pressure; however, no suicide note was recovered from the deceased, said police.

Police said that an investigation is underway.

Also Read: Karnataka: 22 female medical students hospitalised following Diphtheria symptoms

Intro:जीटीबी अस्पताल परिसर में आठवीं मंजिल से नीचे छलांग एक डॉक्टर ने खुदकशी कर ली है। मृतक की पहचान डॉ. पल्लव सहारिया (44) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अभी तक की जांच में कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।



Body:रविवार को उनके परिजन के असम से यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। शुरुआती जांच में पुलिस मानसिक तनाव की वजह से यह कदम उठाने की आशंका जता रही है। बता दें कि तीन साल पहले अस्पताल की पांचवीं मंजिल से गिरकर एक अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक की मौत हुई थी। बाद में इसे खुदकशी ही करार दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से गुवाहाटी, असम के रहने वाले डॉ. पल्लव पैथोलॉजिस्ट थे। वह नोएडा में एक निजी पैथ लैब में कार्यरत थे। उनकी पत्नी डॉ. प्रियंका गोगोई जीटीबी अस्पताल में ब्लड बैंक के प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। इस वजह से अस्पताल परिसर में ही स्थित स्टाफ क्वार्टर में आठवीं मंजिल पर उन्हें फ्लैट आवंटित है। शनिवार सुबह करीब दस बजे डॉ. प्रियंका अस्पताल चली गईं। दोनों बच्चे स्कूल जा चुके थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे डॉ. पल्लव को नोएडा स्थित कार्यालय के निकलना था। लेकिन उन्होंने आठवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ डॉ. पल्लव को अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डॉ. पल्लव के फ्लैट की तलाशी ली लेकिन यहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। डॉ. प्रियंका और अन्य परिजन से पूछताछ में भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। लेकिन अस्पताल परिसर में हुई घटना से हर कोई हैरान है। डॉ. प्रियंका को करीब से जानने वाले डॉक्टरों ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। ऐसे में पुलिस के लिए यह मामला पहेली बन गई है। जीटीबी अस्पताल परिसर में तीन सालों में डॉक्टर की खुदकशी का यह दूसरा मामला है।


Conclusion:इससे पहले 31 अगस्त, 2016 में अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरकेबी चौधरी ने पांचवी मंजिल से छलांकर लगाकर जान दे दी। इस मामले में परिजन ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके अलावा जनवरी, 2018 में जीटीबी अस्पताल परिसर स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) में पीजी (मेडिसिन) के प्रथम वर्ष के छात्र डॉ. शरत प्रभु ने दिलशाद गार्डन स्थित फ्लैट पर नशे के इंजेक्शन लगाकर खुदकशी कर ली थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.