ETV Bharat / state

Delhi Health Minister claims theft at his house

Delhi Health Minister claimed that there was theft at his house in Saraswati Vihar area on Sunday. Jain also shared a couple of pictures showing the ransacked premises.

Delhi Health Minister claims theft at his house
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:48 PM IST

New Delhi: Delhi Health Minister Satyendar Jain on Sunday claimed that there was theft at his residence in Saraswati Vihar area.

Taking to Twitter, Jain also shared a couple of pictures showing the ransacked premises.

"Theft in my house at Saraswati Vihar. All floors searched thoroughly for hours. Anti-social element and thieves have no fear of @Delhi Police," he tweeted.

A senior police official said a police team is currently at his residence and is investigating the matter.

Also Read: Government likely to order 36 more Rafale fighter jets

Intro:Northwest delhi,

Location - सरस्वती विहार, रानीबाग ।

स्टोरी-- स्वास्थ्य मंत्री के सरस्वती विहार स्थित घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। मंत्री ने ट्वीट् कर घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। दो मंजिलों पर सारा सामान बिखरा पड़ा है।
जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आर एस सागर के मुताबिक पुलिस टीम मौके पर छानबीन कर रही है। मंत्री की ओर से शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

Body:जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का सरस्वती विहार इलाके में 100 गज का मकान है। चार मंजिला इस मकान में फिलहाल कोई नहीं रहता है। लेकिन घर में सामान रखा हुआ है। करीब साढ़े नौ बजे स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर घर में चोरी होने की शिकायत की। साथ ही स्थानीय रानी बाग थाने में भी इसकी जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस घर के सभी कमरों से फिंगर प्रिंट उठा रही है।
जांच में पुलिस ने पाया कि दो मंजिलों पर कमरों में सामान बिखरा पड़ा है।

Conclusion:शुरूआती जांच में बाथरूम में लगे टोटिंया गायब मिले हैं। अभी घर से कितने सामान चोरी हुए है इसकी पूरी जानकारी नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा है कि सामान की जांच करने के बाद वह अपनी शिकायत दर्ज करवा दें। पुलिस छानबीन में जुटी है और आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी फुटेज को अपने कब्जे में कर रही है।

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.