ETV Bharat / state

Why do devotees coming to Magha Mela carry sticks in their hands?

The annual bathing festival- Magha Mela in Prayagraj attracts devotees from every corner of the country which also increases the chances of getting lost in the crowd. To avoid such instances, people often use traditional ways to stay close to their respective groups or families.

Why do devotees coming to the Magha Mela carry sticks in their hands?
Why do devotees coming to the Magha Mela carry sticks in their hands?
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 12:19 PM IST

Prayagraj: Billed as the largest human gathering on Earth, Kumbh Mela in Uttar Pradesh's Allahabad attracts millions of devotees from every corner of the world.

The annual bathing festival- Magha Mela also experience similar participation where devotees come to cleanse their sins by bathing in holy rivers.

Why do devotees coming to Magha Mela carry sticks in their hands?

The mention of such gatherings often lead to stories of people getting separated from their families.

To avoid such instances, people often use traditional ways to stay close to their respective groups or families.

They use a 'pataka' (flag) which can be easily remembered and identified, placed at the end of a wooden stick and is usually carried by the team leader.

If someone drifts away from the group then this identification helps in locating and guiding them to their cluster.

Some use tri-colour cloth, some use multi-colour cloth while some even make use of plastic water- bottle.

Mahendra Singh, a devotee from Kushinagar with a black- coloured shawl tied up at the end of a stick said that he leads his 30-member team and has been coming to Prayagraj every year since 2010.

Pointing to his self-made 'pataka' he said, "This is my identity and it helps me to gather everyone from my group."

ALSO READ: New STPs to boost sewage treatment capacity of Prayagraj

Prayagraj: Billed as the largest human gathering on Earth, Kumbh Mela in Uttar Pradesh's Allahabad attracts millions of devotees from every corner of the world.

The annual bathing festival- Magha Mela also experience similar participation where devotees come to cleanse their sins by bathing in holy rivers.

Why do devotees coming to Magha Mela carry sticks in their hands?

The mention of such gatherings often lead to stories of people getting separated from their families.

To avoid such instances, people often use traditional ways to stay close to their respective groups or families.

They use a 'pataka' (flag) which can be easily remembered and identified, placed at the end of a wooden stick and is usually carried by the team leader.

If someone drifts away from the group then this identification helps in locating and guiding them to their cluster.

Some use tri-colour cloth, some use multi-colour cloth while some even make use of plastic water- bottle.

Mahendra Singh, a devotee from Kushinagar with a black- coloured shawl tied up at the end of a stick said that he leads his 30-member team and has been coming to Prayagraj every year since 2010.

Pointing to his self-made 'pataka' he said, "This is my identity and it helps me to gather everyone from my group."

ALSO READ: New STPs to boost sewage treatment capacity of Prayagraj

Intro:प्राचीन काल से चिंडी माता के प्रति श्रद्धालुओं की आस्थाआज के इंटरनेट युग मे भी पहले जैसी ही कायम है। माता के चमत्कारी करिश्मों से आज भी हर साल दिल्ली सहित कलकत्ता और मुंबई से श्रद्धालु चिंडी मंदिर में माता के दर्शन करने आते हैं। करसोग से 13 किलोमीटर पीछे शिमला मार्ग पर स्थित चिंडी नामक स्थान पर माता रानी का ये प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर है। मान्यता है कि यहां माता कन्या रूप में प्रकट हुई थी और माता ने मंदिर साथ बने तालाब व भंडार सहित मंदिर का निर्माण खुद चींटियों की डोर बनाकर किया था।Body:करसोग अदभुत के लिए विशेष रिपोर्ट
अदभुत शक्तियों से प्रभवित होकर सुकेत रियासत के राजा लक्ष्मण सेन भी दंडवत प्रणाम करने चिंडी माता पहुंचे थे। करसोग के सबसे प्राचीन मंदिरों में एक चिंडी माता मंदिर को लेकर सदियों से लेकर चली आ रही मान्यताएं आज भी बरकरार है। कहते हैं कि जब किसी के यहां संतान प्राप्ति नहीं होती तो ऐसे दंपतियों को चिंडी माता मंदिर आने पर संतान सुख प्राप्त हुआ है , इसी तरह के गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति जो अपनी अंतिम सांस गिन रहा हो और जिसे अस्पताल से भी लौटाया जा चुका हो , चिंडी माता के दर्शन करने मात्र से ही बड़े से बड़े असाध्य रोग भी दूर हुए हैं। अब भी इसी मान्यता के साथ हजारों श्रद्धालुओं की मंदिर में आने पर मनोकामना पूर्ण होती है। जिसके बाद श्रद्धालु माता का आभार प्रकट करने के लिए मंदिर में भंडारे भी लगाते हैं। सदियों पहले भी चिंडी सहित आसपास के क्षेत्रों में अशाध्य बीमारी फैली थी, जो माता के प्रताप से दूर हुई थी।


इतनी बार मंदिर के बाहर निकलती है माता:
चिंडी माता साल दो बार और तीसरे साल में तीन बार ही मंदिर से बाहर निकलती है। चिंडी माता का मेला हर साल 2 से 4 अगस्त को चंकरंठ नामक स्थान पर लगता है। उस दौरान माता तीन दिन के लिए मंदिर से बाहर आती है। इसके बाद क्षेत्र में होने वाले करियाला के समय भी माता मंदिर से बाहर आती है। हर तीसरे साल में माता तीन बार मंदिर से बाहर निकलती है। जब भी माता मंदिर से बाहर आती है, करसोग सहित दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं।


जबरन सुंदरनगर बुलाया माता को मांगनी पड़ी थी माफी:
कहते हैं कि चिंडी माता अपने क्षेत्र को छोड़कर कभी बाहर नहीं गई। एक बार सुकेत रियासत के राजा लक्ष्मण सेन ने चिंडी माता की सुंदरनगर बुलाने की जिद की थी और उसे माता की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। उस दौरान पूरे सुकेत से देवी और देवता राजा के बुलावे पर सुंदरनगर जाते थे और राजा ने चिंडी माता को भी सुंदरनगर आने का बुलावा भेजा। राज दंड के डर से कारदारों ने भारी मन से माता को जैसे ही मंदिर को चौखट से बाहर निकाला माता के प्रकोप से अष्ट धातु की मूर्ति काली पड़ गई, लेकिन राजा के आदर्शों को टाला नहीं जा सकता था, इसके बाद जैसे ही माता रानी का रथ पांगणा स्थित नाले के करीब पहुंचा, उसी वक्त माता के रौद्र रूप के कारण राजा के साथ अजीबो गरीब घटनाएं घटने लगी। जिसके बाद राजा को माता की भविष्यवाणी हुई और रथ को संदेश के बाद यहीं से वापिस मंदिर लाया गया। बताया जाता है कि राजा लक्ष्मण सेन खुद दंडवत होकर माता से माफी मांगने मंदिर पहुंचे थे। आज भी क्षेत्र के लोगों से ये बात सुनी जा सकती है।



Conclusion:मंदिर कमेटी चिंडी के प्रधान नानकचंद शर्मा का कहना है
इस मंदिर की खासियत ये है कि यहां जिस स्थान पर माता विराजमान है और यहां साथ लगते तालाब व भंडार का निर्माण माता ने खुद चींटियों की डोर पर करवाया है। इस बात की जानकारी माता ने पहले ही स्थानीय पंडित को स्वप्न में आकर दे दी थी। उन्होंने कहा कि यहां जो भी श्रद्धालु आते हैं माता उनकी हर मनोकामना को पूर्ण करती है। उन्होंने बताया कि निसंतान दम्पतियों को यहां आने पर पुत्र रत्न को प्राप्ति होती है। इसी तरह से माता के चमत्कारों से अस्पताल से छोड़े जाने वाले मरीज भी मंदिर आने पर स्वस्थ होकर वापिस लौटे हैं। उन्होंने कहा कि मनोकामना पूरी होने के बाद श्रद्धालु मंदिर में माता रानी के नाम से भंडारे लगाते है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.