ETV Bharat / state

Rajasthan: Case registered against rally driver for killing 3 people during championship race

A case has been filed against Arjuna awardee Gaurav Gill in connection with an accident in which a couple and their minor son were killed in Barmer.

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 10:13 PM IST

Case registered against rally driver for killing 3 people during championship race

Barmer: A case has been filed against Arjuna awardee Gaurav Gill in connection with an accident during a National Rally Championship race in which a couple and their minor son were killed here.

According to the police, a case under Section 304 of Indian Penal Code (IPC) has been registered against three-time Asia Pacific Rally Championship winner Gill and another driver.

The deceased Narendra (42), his wife Pushpa (40), and their 14-year-old son Jitendra were killed on the spot.

"The incident occurred on Saturday during the National Rally Championship program which was being held on a dirt track here. Narendra along with his family was riding on a bike when a car coming from the opposite direction collided with their bike and they died on the spot. After that two-three car coming from behind, also crushed them and sped away," said Chugasingh Soddha, Circle Officer, Balotra.

According to the police, locals here are demanding compensation for the family of the deceased and they have asked the police to take stern action against those responsible for the incident.

Reportedly, Gaurav was driving at a speed of 150 kmph when his car collided with the motorcycle. Narendra had parked his bike along the road when the car coming from the opposite direction rammed into them.

"The Indian National Rally Championship was scheduled for September 21 and 22 in Barmer, Rajasthan. Permission for the rally was sought by sending a letter to the District Collector on August 27. The District Collector had later accepted the proposal reverted via letter to the subordinate administration and police department but they took it lightly and did not make sufficient security arrangements here," said kin of the deceased.

"The police should have deployed personnel at a fixed distance to control the traffic during the race. But no security arrangements were made and due to this three members of the family died in this incident," the kin added.

Also Read: MP: 220-bed super specialty unit comes up at govt-run hospital

Barmer: A case has been filed against Arjuna awardee Gaurav Gill in connection with an accident during a National Rally Championship race in which a couple and their minor son were killed here.

According to the police, a case under Section 304 of Indian Penal Code (IPC) has been registered against three-time Asia Pacific Rally Championship winner Gill and another driver.

The deceased Narendra (42), his wife Pushpa (40), and their 14-year-old son Jitendra were killed on the spot.

"The incident occurred on Saturday during the National Rally Championship program which was being held on a dirt track here. Narendra along with his family was riding on a bike when a car coming from the opposite direction collided with their bike and they died on the spot. After that two-three car coming from behind, also crushed them and sped away," said Chugasingh Soddha, Circle Officer, Balotra.

According to the police, locals here are demanding compensation for the family of the deceased and they have asked the police to take stern action against those responsible for the incident.

Reportedly, Gaurav was driving at a speed of 150 kmph when his car collided with the motorcycle. Narendra had parked his bike along the road when the car coming from the opposite direction rammed into them.

"The Indian National Rally Championship was scheduled for September 21 and 22 in Barmer, Rajasthan. Permission for the rally was sought by sending a letter to the District Collector on August 27. The District Collector had later accepted the proposal reverted via letter to the subordinate administration and police department but they took it lightly and did not make sufficient security arrangements here," said kin of the deceased.

"The police should have deployed personnel at a fixed distance to control the traffic during the race. But no security arrangements were made and due to this three members of the family died in this incident," the kin added.

Also Read: MP: 220-bed super specialty unit comes up at govt-run hospital

Intro:विधानसभा सत्र की नहीं प्रदेश में लोगों को मदद की है जरूरत सभी दलों को मिलकर आना चाहिए साथ मंत्री = गोविंद सिंह राजपूत


भोपाल | मध्यप्रदेश में कई जिलों में आई बाढ़ के बाद अब राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच राशि को लेकर लगातार कशमकश जारी है प्रदेश सरकार बार-बार केंद्र सरकार से राहत राशि देने की मांग कर रही है तो वहीं अब तक केंद्र सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की राशि कमलनाथ सरकार को नहीं भेजी गई है हालांकि सर्वे टीम ने जरूर कुछ जिलों का निरीक्षण किया है लेकिन अभी भी फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है जिसके लिए करीब 1 हफ्ते का समय और लग सकता है ऐसी स्थिति में प्रदेश के अनेक जिलों में लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं लोग सरकार से आस लगाए बैठे हैं कि जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा राशि मिलेगी ताकि वे एक बार फिर से बाढ़ हटने के बाद अपने घर को बना सकेंगे . लेकिन मुआवजा राशि को लेकर अभी भी कांग्रेस और बीजेपी में नूरा कुश्ती का खेल चल रहा है आम जनता की पीड़ा से किसी भी राजनीतिक दल को कोई खास सरोकार नहीं है विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है तो वहीं सत्तापक्ष अपनी गलतियों को विपक्ष पर डालने में नहीं चूक रहा है लेकिन इस कशमकश के बीच आम नागरिक का नुकसान जरूर हो रहा है जिसकी शायद किसी को फिक्र नहीं है .


Body:प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि केंद्रीय दल बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश आया हुआ है क्योंकि प्रदेश में इस वर्ष बाढ़ की वजह से बेहद नुकसान हुआ है अभी तक बाढ़ की वजह से जो अनुमान हमने लगाया है उसके अनुसार 24 लाख हेक्टेयर की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है हमारे द्वारा केंद्रीय दल के सदस्यों से 11 हजार करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की गई है क्योंकि प्रदेश में फसलें भी नष्ट हुई है सड़कें भी पूरी तरह खराब हो गई है बहुत ज्यादा
संख्या में मकान भी जमींदोज हो चुके हैं केंद्रीय दल ने पांच से छह जिलों का स्वयं दौरा किया है जहां पर अत्यधिक बाढ़ आई है हमारी इच्छा थी कि वह स्वयं जाकर दौरा करें इसीलिए हमने अपने अधिकारी उनके साथ नहीं भेजे हैं और उन्होंने स्वयं अकेले जाकर वास्तु स्थिति का अवलोकन किया है .


हमारी आज मंत्रालय में भी उनसे मुलाकात हुई है उन्होंने हमें कहा है कि वह एक दौरा और करेंगे इसके बाद ही वह सही आकलन कर सकेंगे कि कितना बाढ़ की वजह से नुकसान हुआ है मध्य प्रदेश सरकार से जितना हो सकता है वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत के काम कर रही है अभी तक प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए करीब 125 करोड़ रुपए खर्च किया है लेकिन प्रदेश में उड़द की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है सोयाबीन भी आधा पीला पड़ चुका है इसलिए फसल का भी पूरा आकलन तभी हो पाएगा जब धूप निकलना शुरू हो जाएगी हमारे अनुमान से फसल का नुकसान आने वाले समय में और बढ़ सकता है केंद्र की सर्वे टीम दोबारा आएगी तो और अच्छी वस्तु स्थिति से अवगत हो पाएगी हमने उनसे आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा मुआवजा प्रदेश सरकार को मिलना चाहिए


Conclusion:मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि विधानसभा सत्र की बात हमारे द्वारा नहीं बल्कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा के द्वारा की जा रही है लेकिन ऐसी स्थिति में जब प्रदेश के किसानों का भारी नुकसान हुआ है उनकी फसल खराब हो गई है मवेशी मर गए हैं मकान पानी में गिर गए हैं ऐसी स्थिति में उन्हें बचाना पहली प्राथमिकता में होना चाहिए बाढ़ पीड़ित को जो संभव हो सकता है वह प्राथमिक मदद देना बेहद जरूरी है इसलिए विधानसभा सत्र को बुलाना इतना जरूरी नहीं है जो लोग विधानसभा सत्र बुलाने की बात कह रहे हैं उन्हें यह बात भी समझनी चाहिए कि लोग ऐसी स्थिति में हमारे ऊपर हसाएंगे क्योंकि आज प्रदेश में लोगों को तुरंत सहयोग की आवश्यकता है आज मध्यप्रदेश में आठ हजार से ज्यादा कैंप लगाए गए हैं उस में बाढ़ पीड़ित लोग रह रहे हैं उनके खाने की व्यवस्था की जा रही है कपड़े की व्यवस्था की गई है उन्हें 50 किलो गेहूं दिया जा रहा है उन्हें अभी मदद की आवश्यकता है जो हमें करनी चाहिए .


उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र बुलाने वाले नेताओं से में यही कहना चाहूंगा कि अभी आप मजाक का विषय मत बनो आप लोग स्वयं हमारे साथ चलो और देखो कि प्रदेश में क्या स्थिति है आप लोगों को तो साथ में आकर केंद्र से मुआवजे की मांग करनी चाहिए क्योंकि बीजेपी की ही सरकार केंद्र में है और बीजेपी के नेताओं को केंद्र से मदद के लिए बात करने के लिए आगे आना चाहिए ऐसी स्थिति में जब प्रदेश के लोग परेशान हैं उस समय पक्ष और विपक्ष को एक साथ खड़ा होना चाहिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि विपक्ष को यह भी बात समझ लेनी चाहिए कि जनता के साथ और किसान के हित में ऐसी कौन सी बात है जो की जानी चाहिए अब स्थिति यह है कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी में धरना दे रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव रहली में धरना दे रहे हैं हम उन्हें धरना देने से मना नहीं कर रहे हैं धरना देना है दीजिए लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार से भी राहत देने के लिए मांग कीजिए जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तो कांग्रेस ने अरबों रुपए का मुआवजा कई प्रदेश सरकारों को दिया है उस समय चाहे असम हो या चाहे कर्नाटक या फिर तमिलनाडु सभी की मदद की गई है कभी भी किसी राजनीतिक दल को नहीं देखा गया है कुछ इसी प्रकार की भावना बीजेपी के अंदर भी होनी चाहिए और दलगत राजनीति से उठकर लोगों की मदद करनी चाहिए .

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.