ETV Bharat / state

AMU student from Iraq found dead under mysterious circumstances

A man was found dead under mysterious circumstances in his rented accommodation in Aligarh's Civil Lines. Circle officer Anil Samaniya said that the Iraq embassy has been informed and the body has been sent for postmortem.

AMU student found dead under mysterious circumstance
AMU student found dead under mysterious circumstance
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 2:23 PM IST

Lucknow: A 45-year-old PhD student of the Aligarh Muslim University (AMU), hailing from Iraq, was found dead under mysterious circumstances in his rented accommodation, police said on Sunday.

Anil Samania, Circle Officer (CO) Civil Lines in Aligarh, said, "The deceased has been identified as AA Hamid. He was a PhD student in the Geography department of the AMU."

According to his neighbour, Shadab Iqbal, a woman knocked Hamid's door around 11 am, but when he did not open, she informed other flat residents.

AMU student found dead under mysterious circumstance

"We knocked on the door and windows and after some time we informed the police. Hamid was found lying on the floor. He was not well for some time. His legs had swellings, "he added.

"He was an Iraqi national whose body was found in his rented apartment in the Civil Lines area on Sunday," the CO said.

Residence
Residence

Circle officer Anil Samaniya said that the Iraq embassy has been informed and the body has been sent for postmortem.

Also Read: Polio vaccinators mistaken for conducting NPR in Meerut

Lucknow: A 45-year-old PhD student of the Aligarh Muslim University (AMU), hailing from Iraq, was found dead under mysterious circumstances in his rented accommodation, police said on Sunday.

Anil Samania, Circle Officer (CO) Civil Lines in Aligarh, said, "The deceased has been identified as AA Hamid. He was a PhD student in the Geography department of the AMU."

According to his neighbour, Shadab Iqbal, a woman knocked Hamid's door around 11 am, but when he did not open, she informed other flat residents.

AMU student found dead under mysterious circumstance

"We knocked on the door and windows and after some time we informed the police. Hamid was found lying on the floor. He was not well for some time. His legs had swellings, "he added.

"He was an Iraqi national whose body was found in his rented apartment in the Civil Lines area on Sunday," the CO said.

Residence
Residence

Circle officer Anil Samaniya said that the Iraq embassy has been informed and the body has been sent for postmortem.

Also Read: Polio vaccinators mistaken for conducting NPR in Meerut

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पीएचडी के छात्र एए. हामिद का विनस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर A-5 में मिला शव. मृतक छात्र इराक का है रहने वाला. पिछले ढाई वर्षों से अपार्टमेंट में किराए का रूम लेकर कर रहा था शोध की पढ़ाई. पड़ोस में रह रहे लोगों ने पुलिस को दी सूचना. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी. थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित विनस अपार्टमेंट की है घटना.


Body:दरअसल आपको बता दें,सिविल लाइन इलाके में स्थित विनस अपार्टमेंट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एएमयू से पीएचडी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसका शव कमरे के अंदर बरामद हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय एए हामिद नाम का युवक जो कि इराक देश का निवासी बताया गया है. एएमयू से जियोग्राफी से पीएचडी कर रहा था. जिसका शव विनस अपार्टमेंट के कमरा नंबर A-5 में मिला है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शव पर कुछ जगह सूजन बताई जा रही है. वहीं सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

अपार्टमेंट में पड़ोस के रहने वाले युवक शादाब इकबाल बताया आज जब मैं अपने काम के लिए जा रहा था, जब एक महिला दरवाजा पीट रही थी जो उनका खाना खिलाती है. दरवाजा खुल नहीं रहा था जब मुझे याद आया मेरी वाइफ ने भी बताया था, इनकी तबीयत खराब है रात में तो लाओ जरा मैं भी देख लेता हूँ तो हमने भी नॉक किया दरवाजा खुला नहीं. काफी नॉक करने के बाद जब दरवाजा नहीं खोला, तो हमने खिड़की पीटना शुरू किया. हमने कहा यह फौरन का मैटर है,यह बाहर का स्टूडेंट है. इसके लिए हमें पुलिस बुलानी पड़ेगी पुलिस कस्टडी में ही दरवाजा खोलना चाहिए. जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो वह एकदम इस तरीके से लेटे हुए थे, जैसे कि बहुत ज्यादा इनके साथ बीमारी का ऐसा मैटर हो गया है. फिर वहां हमारे पड़ोसी डॉक्टर हैं एमडी उन्होंने चेक किया तो बताया इनमें कुछ नहीं है.


Conclusion:सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया एए. हामिद जो इराक देश का रहने वाला है. यहां एएमयू में पीएचडी कर रहे थे, इनकी उम्र लगभग 45 वर्ष है. ये पिछले ढाई वर्ष से वीनस टावर में किराए के मकान में रह रहे थे. आज सुबह यह अपने कमरे में मृत पाए गए हैं. पड़ोसी बता रहे हैं यह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और दोनों पैरों में इनके सूजन आई हुई थी, कल शाम को इनको धूप में बैठा देखा गया था, उसके बाद आज इनकी 11:00 बजे के लगभग एक महिला ने जब कुंदी (दरवाजा) खटखटाई तो दरवाजा ना खुलने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाया और अंदर इनको मृत पाया गया.

बाईट- शादाब इकबाल, मृतक छात्र का पड़ोसी
बाईट- अनिल समानिया, सीओ -सिविल लाइन


ललित कुमार, अलीगढ़
up10052
9359724617
Last Updated : Jan 27, 2020, 2:23 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.