ETV Bharat / state

Amitabh Bachhan fan forms political party in actor's name

A Bareilly-based fan of superstar Amitabh Bachchan has claimed to have formed a national level political party in the name of the popular actor. He says that required permission was taken from the actor to form a party in his name.

Amitabh Bachchan Jannayak Rashtriya Party
Amitabh Bachchan Jannayak Rashtriya Party
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 3:27 PM IST

Bareilly: A die-hard fan of superstar Amitabh Bachchan has launched a political party in the name of the popular actor.

Javed Ansari, the fan of the actor, has claimed that he had obtained necessary permission from Amitabh Bachchan when he met him last at his residence in Mumbai to form the Amitabh Bachchan Jannayak Rashtriya Party.

Amitabh Bachchan Jannayak Rashtriya Party in Bareilly.
"I have taken the permission," he said, adding that the party has an agenda and everything is clear on how it would work. "He is with us and he will support us," Ansari told ETV Bharat here, while sitting with the party functionaries with a poster, which has pictures of the actor and other great personalities like former president A. P. J. Abdul Kalam, B. R. Ambedkar and others, in the background.


Earlier, Ansari had a fan club in the name of the actor. He said the same has been converted into the political party, which he claims will be a national level party.

Bareilly: A die-hard fan of superstar Amitabh Bachchan has launched a political party in the name of the popular actor.

Javed Ansari, the fan of the actor, has claimed that he had obtained necessary permission from Amitabh Bachchan when he met him last at his residence in Mumbai to form the Amitabh Bachchan Jannayak Rashtriya Party.

Amitabh Bachchan Jannayak Rashtriya Party in Bareilly.
"I have taken the permission," he said, adding that the party has an agenda and everything is clear on how it would work. "He is with us and he will support us," Ansari told ETV Bharat here, while sitting with the party functionaries with a poster, which has pictures of the actor and other great personalities like former president A. P. J. Abdul Kalam, B. R. Ambedkar and others, in the background.


Earlier, Ansari had a fan club in the name of the actor. He said the same has been converted into the political party, which he claims will be a national level party.

Intro:एंकर:-अमिताभ बच्चन के बड़े प्रशंसकों में शुमार एमए जावेद अंसारी ने अमिताभ बच्चन के नाम से राजनैतिक पार्टी का गठन कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की आलोचना शुरू हो गई है। कुछ लोगों ने अमिताभ को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं जावेद का कहना है कि अमिताभ ने उन्हें पार्टी बनाने की मौखिक सहमति दी थी।


Body:Vo:-शाहाबाद मोहल्ले के रहने वाले एमए जावेद अंसारी अमिताभ बच्चन के पुराने फैन हैं। जावेद ने अमिताभ बच्चन फैन क्लब भी बना रखा है. दीवानगी का आलम यह है कि वो अपने खून से बिग बी की तीन पेंटिंग भी बना चुके हैं। जावेद बरेली में अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की स्मृति में वृद्ध आश्रम बागबाने बसेरा और अमिताभ बच्चन आर्ट म्यूजियम बनाने का पिछले 18 वर्ष से प्रयास कर रहे हैं। अब उन्होंने अमिताभ बच्चन जननायक राष्ट्रीय पार्टी का गठन कर दिया है। 


Vo2:-एमए जावेद अपनी राजनैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए है। पार्टी का पोस्टर सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का दौर शुरू हो गया लोगों का कहना है कि जावेद अमिताभ के नाम का दुरुप्रयोग कर रहे हैं।लोग पूछ रहे हैं कि क्या जावेद ने इसके लिए अमिताभ से अनुमति ली है।कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन को ट्वीट कर के भी यह सवाल पूछा है।हालांकि अभी तक इसका उत्तर नहीं मिला है। वहीं जावेद का कहना है कि उन्हें अमिताभ बच्चन जी ने अनुमति दे दी है कि वो अपनी राजनैतिक पार्टी बना ले और उसको उच्चस्तर तक ले जाये। जावेद ने भी बताया कि अमिताभ जी हमारे साथ हैं और वो हमारी जननायक राष्ट्रीय पार्टी को सफल बनाने के लिए हमारा पूर्ण रूप से साथ देंगे।


बाईट:- एमए जावेद अमिताभ बच्चन फैन क्लब डायरेक्टर





Conclusion:Fvo:-बिग बी के खिलाफ कर चुके हैं अनशन जावेद तीन बार बिग बी से मिल चुके हैं। 2010 में उनकी अमिताभ के बंगले प्रतीक्षा पर मुलाकात हुई थी। आखिरी मुलाकात तीन वर्ष पहले हुई थी. अमिताभ ने हरिवंश राय बच्चन की स्मृति में वृद्ध आश्रम बागबाने बसेरा बनाने को मदद की बात कही थी मगर बाद में भूल गए. 2017 में जावेद अनशन भी कर चुके हैं. मौखिक स्वीकृति का दावा जावेद ने बताया कि उन्होंने अमिताभ के नाम से फैन क्लब बना रखा है। तीन वर्ष पहले मुंबई में बिग बी से मुलाकात में उन्होंने अमिताभ से पार्टी बनाने की बात कही थी. यह बात सुनकर अमिताभ ने वेरी गुड कहा था। अब देखना ये होगा कि इस पार्टी को लेकर अमिताभ बच्चन की प्रक्रिया रहती है और जावेद इस पार्टी को कितना सफल बना सकते है। लेकिन अभीतक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की और से अभीतक कोई जवाब नहीं आया है।

रंजीत शर्मा

ईटीवी भारत

9536666643


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.