ETV Bharat / state

Allahabad Bank to lose its 154-year-old identity

On Friday, Finance Minister Nirmala Sitharaman announced the merger of Indian Bank and Allahabad Bank to create the 7th largest public sector bank in India which has come as a setback for the residents of Allahabad.

Allahabad Bank
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 10:49 AM IST

Prayagraj: The announcement made by the Finance Minister Nirmala Sitharaman on Friday regarding the merger of Indian Bank and Allahabad Bank has come as a setback for the people of Prayagraj.

Allahabad Bank's 154-year-old identity will now come to an end not only in the country but also abroad.

Allahabad Bank was founded in 1865 at Allahabad, making it one of the oldest bank of India.

"The Allahabad bank got its name as 'Allahabad' as it was founded by 'Allahabadis', despite having its headquarters in Kolkata," told Baba Abhay Awasthi, an old bank consumer.

Allahabad Bank to lose its 154-year-old identity

"It's unfortunate that the government has decided to take this step. The closing of small bank branches will have a negative impact and may even result in loss of jobs. Some historic places or institutions which tell stories of the past should be preserved," added Awasthi.

Until now the recent change of name of the city remained an issue for the residents and now the announcement of the merger of Indian Bank and Allahabad Bank has made the people of Allahabad upset.

Also read: Watch: Dogs married off in big fat wedding ceremony in UP

Intro:7007861412 ritesh singh

इलाहाबाद बैंक के साथ खत्म हुई 154 साल पुरानी पहचान

प्रयागराज की पहचान को लेकर लोगों की ओर से शुरू संघर्ष के बीच शहर वासियों को एक और झटका लगा है इलाहाबाद बैंक की 154 वर्ष पुरानी पहचान अब खत्म होने जा रही है देश में नहीं विदेश में भी इस बैंक के माध्यम से जिले का नाम पहुंचा है लेकिन देश में सबसे पुराने बैंकों में शामिल इलाहाबाद बैंक अब इंडियन बैंक के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद बैंक की शुरुआत चौक स्थित बच्चा जी भवन से हुई थी बच्चा जी ही बैंक के कैशियर थे


Body: इलाहाबाद बैंक की शुरुआत चौक स्थित बच्चा जीवन से हुई थी स्थानीय व्यापारियों ने और अफसरों ने इस बैंक की शुरुआत की थी ऐसा माना जाता है कि इसी के साथ ही देश में भी बैंकिंग सेवा की शुरुआत हुई थी बाद में बैंक सिविल लाइन शाखा मैं शिफ्ट हो गया इसी तरह से सिविल लाइन बैंक की पहली शाखा बनी इसके बाद बैंक की शाखाएं देश के हर कोने में खुल गई पुराने उपभोक्ताओं की माने तो देश के चार प्रमुख बैंकों में इलाहाबाद बैंक शामिल है इलाहाबाद बैंक शहर वासियों के द्वारा ही नाम रखा गया जो बाद में जाकर इलाहाबाद का नाम पूरे देश में छा गया बच्चा जी की के बेटों की माने तो बैंक में पैसा इन्हीं का परिवार के द्वारा डाला जाता था पैसा कम हो या फिर ज्यादा इसका मतलब बच्चा जी ही देखते थे लेकिन आज 154 साल बाद इलाहाबाद बैंक अपनी पहचान होने जा रहा है कहने को तो इसके मुख्य शाखा कोलकाता में है लेकिन जन्म इसका इलाहाबाद में हुआ है लेकिन इंडियन बैंक हो जाने से यहां के उपभोक्ता काफ़ी दुखी है

बाइट ----- बाबा अभय अवस्थी(वरिष्ठ बैंक उपभोक्ता)
बाइट ---- सुरेश चंद टण्डन(बच्चा जी बेटे)


Conclusion: अभी तक तो शहरवासियों के लिए प्रयागराज का नाम एक मुद्दा बना हुआ था और बाद में इलाहाबाद से प्रयागराज हो गया लेकिन बची हुई इलाहाबाद की पहचान इलाहाबाद बैंक भी अब इंडियन बैंक के नाम से जाना जाएगा तो ऐसे में माना जाए तो इलाहाबाद का नाम अब पन्नों से भी गायब हो गया है

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.