ETV Bharat / state

Rajasthan: Newly-wed bride abducted from Udaipur

In yet another incident, a newly-wed bride was abducted by unknown men while she was travelling to her in-law's place in Rajasthan's Udaipur. A police investigation is underway.

Rajasthan: Newly wed bride abducted from Udaipur
author img

By

Published : May 7, 2019, 2:16 PM IST

Udaipur: A newlywed bride was abducted on Monday by a few unknown men when she was travelling to her in-law's place in Rajasthan's Udaipur.

According to sources, the groom was also assaulted during the incident.

The incident happened when the bride was on the way to her in-laws and stopped at a railway crossing. At that moment, two people arrived on a bike and abducted the bride.

The groom has been admitted to a nearby private hospital.

A police investigation is underway.

In April, a similar incident happened when a newlywed bride was abducted by unknown miscreants in Sikar district.

READ: Section 144 imposed outside Supreme Court

Udaipur: A newlywed bride was abducted on Monday by a few unknown men when she was travelling to her in-law's place in Rajasthan's Udaipur.

According to sources, the groom was also assaulted during the incident.

The incident happened when the bride was on the way to her in-laws and stopped at a railway crossing. At that moment, two people arrived on a bike and abducted the bride.

The groom has been admitted to a nearby private hospital.

A police investigation is underway.

In April, a similar incident happened when a newlywed bride was abducted by unknown miscreants in Sikar district.

READ: Section 144 imposed outside Supreme Court

शहर के सविना थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के 6.30 बजे कार सवार युवकों ने दुल्हन का अपहरण कर लिया। दुल्हन शादी के बाद तितरडी से अपने पति के साथ कार से भटियानी चौहट्टा ससुराल जा रही थी। तभी रास्ते में सवीना रेलवे फाटक के पास एक अन्य कार और दो बाइक पर आए आराेपी दुल्हन को उठाकर ले गए। वारदात के दौरान आरोपियों ने दूल्हे के साथ भी मारपीट की। दूल्हे को शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद शादी वाले परिवार में सनसनी मच गई। पुलिस अभी दुल्हन की बरामदगी में जुटी है ।
मालूम हो कि इससे पहले 16 अप्रेल को सीकर जिले में हथियार के दम पर दूल्हे की कार से दुल्हन का अपहरण कर लिया गया था, जिसको लेकर सीकर में कर दिनों तक बवाल मचा था। 20 अप्रेल को देहराूदन से दुल्हन को पुलिस ने दस्तयाब किया था। इसके बाद उसे और आराेपियाें काे 21 अप्रेल को सीकर लाया गया था। राजस्थान के सीकर जिले में नागवा निवासी हंसा कंवर और उसकी बहन सोनू कंवर की 16 अप्रेल को बारात आई थी। मायके से दोनों दुल्हनों की बारात ससुराल जा रही थी।आरोप है कि इस बीच दुल्हन हंसा को अंकित ने दूल्हे की कार के आगे गाड़ी लगाकर रोक लिया। इसके बाद उसने कार में में तोडफ़ोड की और हथियार के दम पर दुल्हन का अपहरण कर लिया। विरोध करने पर हंसा की बहन सोनू व अन्य से मारपीट भी की गई। इसके बाद दुल्हन के पीहर पक्ष ने आरोपी और अन्य के खिलाफ उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस इनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर 19 अप्रेल को देहरादून पहुंच गई।
दोनों की तलाश में पुलिस ने कई जगह पर छापेमारी भी की, लेकिन दोनों पुलिस को चकमा देकर निकल गए। 20 अप्रेल को अंकित और हंसा ने कोर्ट में शादी के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस बीच कोतवाली पुलिस को दोनों के बारे में जानकारी मिल गई। शहर कोतवाली पुलिस ने उन्हें कचहरी परिसर में ही रोक लिया और पकड़ लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.