ETV Bharat / state

CCTV footage: Rs 10 lakh stolen from bank in Rajasthan's Banswara

An unidentified person entered a State Bank of India branch in Kushalgarh of Rajasthan's Banswara district on Wednesday and absconded with Rs 10 lakh in cash. A case of theft has been registered in this regard.

Rs 10 lakh stolen from bank in Rajasthan's Banswara
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:41 PM IST

Jaipur: An unidentified person decamped with Rs 10 lakh in cash from a State Bank of India branch in Kushalgarh of Rajasthan's Banswara district on Wednesday.

Apparently, it seemed to be gross negligence of bank employees as the accused was seen entering the cashier's cabin in a CCTV footage and moving out of the bank after filling the cash in a bag without any issues, police said.

Rs 10 lakh stolen from bank in Rajasthan's Banswara

The accused entered the cabin when the cashier had left his seat and other staff members were present there, Banswara SP Kesar Singh Shekhawat said.

He said the bank authorities claimed that the accused stole Rs 10 lakh in cash from the cashier's cabin.

Shekhawat said prima facie it was the negligence of bank employees.

He said the role of the bank employees would also be investigated.

A case of theft has been registered in this regard.

Also read: Over-speeding challan issued to man who died 8 years ago

Jaipur: An unidentified person decamped with Rs 10 lakh in cash from a State Bank of India branch in Kushalgarh of Rajasthan's Banswara district on Wednesday.

Apparently, it seemed to be gross negligence of bank employees as the accused was seen entering the cashier's cabin in a CCTV footage and moving out of the bank after filling the cash in a bag without any issues, police said.

Rs 10 lakh stolen from bank in Rajasthan's Banswara

The accused entered the cabin when the cashier had left his seat and other staff members were present there, Banswara SP Kesar Singh Shekhawat said.

He said the bank authorities claimed that the accused stole Rs 10 lakh in cash from the cashier's cabin.

Shekhawat said prima facie it was the negligence of bank employees.

He said the role of the bank employees would also be investigated.

A case of theft has been registered in this regard.

Also read: Over-speeding challan issued to man who died 8 years ago

Intro:
बांसवाड़ा। जिले के कुशलगढ़ कस्बे में बुधवार को हैरतअंगेज वारदात सामने आई जहां एक बैंक से एक बच्चा करीब ₹1000000 की नगदी चुरा ले गया। हैरानी की बात यह है कि कैशियर केबिन को खुला छोड़ कर मैनेजर के साथ एटीएम में नगदी डालने पहुंच गया । वह बच्चा बेरोकटोक केशियर के केबिन में घुसा और आराम से अपना काम कर बैंक से निकल गया।
यह वारदात सुबह 11:00 से 11:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। दिनदहाड़े इस घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक रतन चावला पुलिस बल के साथ पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मैनेजर आरके गुप्ता और केशियर देवराज से भी पूछताछ की।

Body:ग्राहक बनकर पहुंचा

सीसीटीवी फुटेज मैं साफ नजर आता है कि यह बच्चा केसर की केबिन के बाहर ग्राहक बनकर खड़ा रहा। संभवत है उसके हाथ में विड्रोल फॉर्म था। उसे देख कर वह इधर से उधर घूमता रहा।

कैसियर निकला की पहुंच गया केबिन में

कुछ समय तक इधर-उधर घूमने के बाद जैसे ही केशियर देवराज केबिन से बाहर निकला संदिग्ध बच्चा बिना किसी रोक-टोक पीछे के रास्ते से केबिन में पहुंच गया। चौंकाने वाली बात यह है कि वह कई बैंक कर्मचारियों की नजर से होते हुए कैबिन में पहुंचा लेकिन किसी भी कर्मचारी ने टोका तक नहीं और वह आराम से केबिन में पहुंच गया।

Conclusion:प्लानिंग के साथ आया था बच्चा

संदीप के बच्चे के हाथ में कपड़े का एक बड़ा थैला साफ नजर आ रहा है इससे लगता है कि वह पूरी प्लानिंग के साथ बैंक पहुंचा था। केबिन में घुसने के बाद किसी की नजर नहीं पड़े इसके लिए नीचे बैठ गया और दराज से 500- 500 रुपए की गड्डियां समेट कर बैग में डालता गया। जब अपना काम हो गया तो वह आराम से निकला और गायब हो गया।

एटीएम में डालने थे पैसे

प्रारंभिक तौर पर जानकारी सामने आई है कि बैंक मैनेजर आरके गुप्ता बाहर स्थित एटीएम में राशि डालने गए थे लेकिन किसी तकनीकी प्रॉब्लम के चलते सफल नहीं हो पाए तो कैशियर देवराज को बुला लिया। लापरवाही साफ देखी जा सकती है की कैशियर पीछे के गेट को बिना बंद किए निकल गया जिसका बच्चे ने फायदा उठा लिया। फिलहाल मैनेजर और कैशियर से पुलिस ने पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध बच्चे की तलाश शुरू कर दी। खबर भेजे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.