ETV Bharat / state

Medical negligence: 'Dead' youth wakes up right before autopsy

author img

By

Published : Mar 18, 2019, 9:16 PM IST

Sujit was admitted to Bhadrak Hospital in an unconscious state. He was declared dead by the doctors and was sent for autopsy. However, he started breathing after a few hours.

'Dead' youth wakes up right before autopsy

Bhadrak (Odisha): A 25-year-old youth certified as "dead" started breathing while he was being wheeled into the mortuary for autopsy at a hospital here on Sunday.

According to reports, Sujit, a resident of Khatuapatna village, was admitted to Bhadrak Hospital in an unconscious state on Saturday night. After examining him, the on-duty doctor, Karunakar Rout, declared him dead and sent him for postmortem examination, scheduled for Sunday morning.

However, he started breathing after a few hours. Seeing signs of breathing, the attendants rushed the patient back to the casualty ward.

Tension erupted at the hospital following the incident. The patient's family members are demanding immediate arrest and suspension of the doctor.

Also Read:T'gana couple allegedly commit suicide by setting self ablaze

Bhadrak (Odisha): A 25-year-old youth certified as "dead" started breathing while he was being wheeled into the mortuary for autopsy at a hospital here on Sunday.

According to reports, Sujit, a resident of Khatuapatna village, was admitted to Bhadrak Hospital in an unconscious state on Saturday night. After examining him, the on-duty doctor, Karunakar Rout, declared him dead and sent him for postmortem examination, scheduled for Sunday morning.

However, he started breathing after a few hours. Seeing signs of breathing, the attendants rushed the patient back to the casualty ward.

Tension erupted at the hospital following the incident. The patient's family members are demanding immediate arrest and suspension of the doctor.

Also Read:T'gana couple allegedly commit suicide by setting self ablaze

2
Intro:जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों के मतदान की तारीख करीब आती जा रही है, वैसे ही राजनेताओं की भी जुबान लगातार फिसलने लगी है ,बुलंदशहर में गौतमबुद्धनगर नगर के सांसद और केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्री मंत्री महेश शर्मा की फिर एक बार जुबान फिसली है, और फ एक बार संस्कृति भूलते दिखाई दे रहे हैं,इस बार उन्होंने तमाम विपक्षी नेताओं के साथ साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बडेरा को भी नहीं बख्शा तो वहीं ममता बनर्जी तक पर टिप्पणी कर दी,अपने बेतुके बयानों से लोगों को रिझाने के चक्कर में ये बड़बोले नेता खुद पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। note... कृपया सम्बन्धित खबर की वीडियो एफ टी पी से .. mantri ki bayaanbaji18-03-19 spelling से प्रेषित है।


Body:लोकसभा चुनावों को लेकर सस्ती लोकप्रियता पाने को नेता जन समूह के सामने अक्सर अपनी उल जलूल बयान बाजी से लाइमलाइट में आने की कोशिश इन दिनों कर रहे हैं, यही वजह है कि पिछले दिनों बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में गौतमबुद्धनगर नगर के सांसद और केंद्र सरकार के मंत्री डॉ महेश शर्मा ने भगवान तक पर तंज कसे थे ,यानी भगवान पर ही विवादित टिप्पणी की थी,वहीं फिर एक बार उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी बेतुकी बयानबाजी करते महेश शर्मा देखे जा रहे हैं ,दरअसल जो वायरल वीडियो है ,वो है 16 मार्च का जिसमें नोएडा के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा बुलंदशहर के सिकंदराबाद तहसील अंतर्गत भटौना गांव में एक होली मिलन समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अबबदर विवादित बयान दिया है, प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पप्पी और राहुल को पप्पू बता रहे हैं, इतना ही नहीं भाषण की गरिमा भूले मंत्री महेश शर्मा भाषण के दौरान और भी कई आपत्तिजनक जुबानी वार करते नजर आए उन्होंने नेहरू, राजीव ,से लेकर संजय गांधी तक का नाम गिना डाला व्व ये भी भूल गए कि संजय गांधी के परिवार के दो सदस्य बीजेपी से जुड़े हुए हैं,महेश शर्मा की बयानबाजी के पीछे की मंशा चाहे जो भी हो लेकिन फिलहाल बीजेपी के नेता जिस तरह पूर्व में खुद को सभ्य और अविवादित बयानों से दूर रहने वाला बताकर पब्लिक के सामने अपनी पीठ थपथपाया करते थे,उन सभी हवा हवाई बातों की चादर जैसे अब इनके ऊपर से सड़क चुकी है यही वजह है कि मर्यादित माने जाने वाले संस्कृति मंत्रालय के मंत्री का लगातार अजीबोगरीब बयान और बेतुकी बयानबाजी से उनकी अपनी मनोवर्त्ति का खुद ही अंदाज लगाया जा सकता है। संस्कृति मंत्री ने सबसे पहले मायावती पर हमला बोला तो वहीं उसके बाद वह ममता बनर्जी पर भी बरसते दिखाई दिए इतना ही नहीं महेश शर्मा ने कहा कि अगर ममता बनर्जी अगर आकर यहां कत्थक नाच करने लगे तो भी उनको यहां कोई पूछने वाला नहीं है तो वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री देवगढ़ के बारे में भी कहा कि अगर एचडी देव गोडा यहां आकर बांसुरी बजाने लगे तो स्कूल से कौन पूछेगा इतना ही नहीं यहीं नहीं रुके भाई शर्मा ने कहा अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी जी यहां आकर गीत गाने लगे तो भी उनकी कौन सुनेगा, भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव भटौना में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को लुभाने के लिए कहा कि विपक्षी दलों ने उनकी सरकार बनवा दी थी लेकिन पीछे से तख्ता खींच लिया था,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी करने से पहले संसद में राहुल गांधी का संसद सत्र में हुआ किस्सा सुनाते देखे जा रहे हैं। डायरेक्ट बाइट.....महेश शर्मा,सांसद ,एवम मंत्री गौतमबुद्धनगर,


Conclusion:फिलहाल महेश शर्मा के बारे में सर्वविदित है कि वो अपने संसदीय क्षेत्र के बुलन्दशहर जिले में में लगने वाली दो विधानसभा क्षेत्रों सिकन्द्राबाद और खुर्जा में काफी कम अपने कार्यकाल के दौरान देखे गए हैं, ऐसे में अपने क्षेत्र के भृमण के दौरान महेश शर्मा लगातार सस्ती लोकप्रियता को अजीबोगरीब बयान देते देखे जा रहे हैं,पिछले सप्ताह में तो देश के संस्कृति मंत्री संस्क्रति और सभ्यता ही भूल गए थे,और वो भी तब जब खुद भाजपाई हिंदुत्व के एजेंडे पर चजनाओं में जाति देखी जाती थी,लेकिन पिछले दिनों जहां मंत्री ने भगवान को लेकर विवादित बयान दिया वहीं इस बार एक नहीं बल्कि तीन तीन बड़ी नेताओं पर परोक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर बेतुके बयान दे रहे हैं। शनिवार को अपने सम्मान में अपरोजित कार्यक्रम में जब मीडिया नहीं पहुंची तो खुद ही प्रियंका ,ममता,और माया समेत सभी विपक्षी नेताओं को अपने जुबानी हमले से घेरते देखे गए। श्रीपाल तेवतिया, बुलन्दशहर । 9213400888 8130388876
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.