ETV Bharat / state

Maha polls: Cong demands installation of network jammers in and around strong rooms

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 9:58 AM IST

Maharashtra Pradesh Congress Committee president Balasaheb Thorat has written a letter to the Election Commission stating that it should install mobile phone jammers in the premises of strong rooms housing electronic voting machines (EVMs) in Maharashtra.

Balasaheb Thorat

Mumbai: Maharashtra Pradesh Congress Committee president Balasaheb Thorat has written a letter to the state Chief Electoral Officer suggesting measures for 'free and fair elections' in the state including installation of network jammers in and around strong rooms where EVMs are stored till counting.

Assembly elections in Maharashtra were held on Monday (October 21), while the counting of votes will take place on Thursday (October 24).

"Post polling in the state, the Electronic Voting Machines (EVMs) are shifted to the strong room at various locations. It is important to note that a large section of our citizens apprehend that these EVMs can be tampered with and hence is a grave threat to democracy," Thorat wrote in his letter to the state Chief Electoral Officer.

He later suggested that "installation of 'Network Jammers' is highly necessary for and around strong rooms where these EVMs are stored till counting."

"These jammers should be installed during the counting process as well. We hereby demand immediate installation of such network jammers for all Assembly constituencies across the state without any further delay," he wrote.

He further suggested, "We would like to request you to make and declare the result sheet for each round of counting and for that particular round. Only after the result sheet for that particular round is prepared, duly signed by the returning officer and provided to all the parties, only then the EVMs of next round should be opened for counting."

Thorat stated that as per Election Commission guidelines, certain VVPATs are made available for physical verification. "We hereby request you to grant our candidate liberty to select the EVMs to be tested against VVPAT slips out of the total EVMs available," he wrote.

He has also demanded that in any doubtful EVM case, that same machine should be allowed for counting four times in a row at that moment.

"We hereby reiterate our demand for testing 50 per cent EVMs against VVPAT slips for physical verification," he added.

Also, read: Congress to hold protest against government in November

Mumbai: Maharashtra Pradesh Congress Committee president Balasaheb Thorat has written a letter to the state Chief Electoral Officer suggesting measures for 'free and fair elections' in the state including installation of network jammers in and around strong rooms where EVMs are stored till counting.

Assembly elections in Maharashtra were held on Monday (October 21), while the counting of votes will take place on Thursday (October 24).

"Post polling in the state, the Electronic Voting Machines (EVMs) are shifted to the strong room at various locations. It is important to note that a large section of our citizens apprehend that these EVMs can be tampered with and hence is a grave threat to democracy," Thorat wrote in his letter to the state Chief Electoral Officer.

He later suggested that "installation of 'Network Jammers' is highly necessary for and around strong rooms where these EVMs are stored till counting."

"These jammers should be installed during the counting process as well. We hereby demand immediate installation of such network jammers for all Assembly constituencies across the state without any further delay," he wrote.

He further suggested, "We would like to request you to make and declare the result sheet for each round of counting and for that particular round. Only after the result sheet for that particular round is prepared, duly signed by the returning officer and provided to all the parties, only then the EVMs of next round should be opened for counting."

Thorat stated that as per Election Commission guidelines, certain VVPATs are made available for physical verification. "We hereby request you to grant our candidate liberty to select the EVMs to be tested against VVPAT slips out of the total EVMs available," he wrote.

He has also demanded that in any doubtful EVM case, that same machine should be allowed for counting four times in a row at that moment.

"We hereby reiterate our demand for testing 50 per cent EVMs against VVPAT slips for physical verification," he added.

Also, read: Congress to hold protest against government in November

Intro:दिल्ली से सटे गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस ने सूचना के आधार पर दुर्लभ जाति के उल्लुओं की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के पांच उल्लू बरामद किए जिनकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही है।

पुलिस के अनुसार इन उल्लू को दिवाली पर तांत्रिक द्वारा चलाई गई कुप्रथा के चलते बलि के लिए सप्लाई किया जाना था। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही इन तस्करों को धर दबोचा। पुलिस अभी इनसे जानने में जुटी है कि आखिरकार दिवाली पर बलि देने के लिए जिन लोगों ने उल्लू मंगाए थे वह लोग कौन हैं।

एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दुर्लभ जाति के पक्षियों की तस्करी करने वाले दो लोग दिवाली पर बलि दिए जाने के उद्देश्य से पांच उल्लू लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से दुर्लभ जाति के पांच उल्लू बरामद किए।

उन्होंने बताया कि उल्लू को हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी की सवारी माना जाता है और प्राचीन समय से ही कुछ तांत्रिकों द्वारा यह कुप्रथा चलाई हुई है कि यदि दिवाली पर उल्लू की बलि दी जाए तो निश्चित तौर पर लक्ष्मी जी मेहरबान होती हैं। इसलिए कुछ लोग  दिवाली पर  पूजा के वक्त तांत्रिक  के बताए अनुसार उल्लू की बलि चढ़ाते हैं। जिसके चलते यह तस्कर उल्लू की तस्करी में जुटे हुए थे।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिवाली पर इनकी बलि दिए जाने के उद्देश्य से इन्हें लोगों को बेचा जाना था और कुछ लोगों के द्वारा इनकी स्पेशल डिमांड की गई थी।

उन्होंने बताया कि सभी पांच उल्लू वन विभाग की टीम को सौंप दिए गए हैं और दोनों तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

बाईट - मनीष मिश्र / एसपी सिटी / गाज़ियाबादBody:दिल्ली से सटे गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस ने सूचना के आधार पर दुर्लभ जाति के उल्लुओं की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के पांच उल्लू बरामद किए जिनकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही है।

पुलिस के अनुसार इन उल्लू को दिवाली पर तांत्रिक द्वारा चलाई गई कुप्रथा के चलते बलि के लिए सप्लाई किया जाना था। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही इन तस्करों को धर दबोचा। पुलिस अभी इनसे जानने में जुटी है कि आखिरकार दिवाली पर बलि देने के लिए जिन लोगों ने उल्लू मंगाए थे वह लोग कौन हैं।

एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दुर्लभ जाति के पक्षियों की तस्करी करने वाले दो लोग दिवाली पर बलि दिए जाने के उद्देश्य से पांच उल्लू लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से दुर्लभ जाति के पांच उल्लू बरामद किए।

उन्होंने बताया कि उल्लू को हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी की सवारी माना जाता है और प्राचीन समय से ही कुछ तांत्रिकों द्वारा यह कुप्रथा चलाई हुई है कि यदि दिवाली पर उल्लू की बलि दी जाए तो निश्चित तौर पर लक्ष्मी जी मेहरबान होती हैं। इसलिए कुछ लोग  दिवाली पर  पूजा के वक्त तांत्रिक  के बताए अनुसार उल्लू की बलि चढ़ाते हैं। जिसके चलते यह तस्कर उल्लू की तस्करी में जुटे हुए थे।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिवाली पर इनकी बलि दिए जाने के उद्देश्य से इन्हें लोगों को बेचा जाना था और कुछ लोगों के द्वारा इनकी स्पेशल डिमांड की गई थी।

उन्होंने बताया कि सभी पांच उल्लू वन विभाग की टीम को सौंप दिए गए हैं और दोनों तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

बाईट - मनीष मिश्र / एसपी सिटी / गाज़ियाबादConclusion:दिल्ली से सटे गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस ने सूचना के आधार पर दुर्लभ जाति के उल्लुओं की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के पांच उल्लू बरामद किए जिनकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही है।

पुलिस के अनुसार इन उल्लू को दिवाली पर तांत्रिक द्वारा चलाई गई कुप्रथा के चलते बलि के लिए सप्लाई किया जाना था। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही इन तस्करों को धर दबोचा। पुलिस अभी इनसे जानने में जुटी है कि आखिरकार दिवाली पर बलि देने के लिए जिन लोगों ने उल्लू मंगाए थे वह लोग कौन हैं।

एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दुर्लभ जाति के पक्षियों की तस्करी करने वाले दो लोग दिवाली पर बलि दिए जाने के उद्देश्य से पांच उल्लू लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से दुर्लभ जाति के पांच उल्लू बरामद किए।

उन्होंने बताया कि उल्लू को हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी की सवारी माना जाता है और प्राचीन समय से ही कुछ तांत्रिकों द्वारा यह कुप्रथा चलाई हुई है कि यदि दिवाली पर उल्लू की बलि दी जाए तो निश्चित तौर पर लक्ष्मी जी मेहरबान होती हैं। इसलिए कुछ लोग  दिवाली पर  पूजा के वक्त तांत्रिक  के बताए अनुसार उल्लू की बलि चढ़ाते हैं। जिसके चलते यह तस्कर उल्लू की तस्करी में जुटे हुए थे।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिवाली पर इनकी बलि दिए जाने के उद्देश्य से इन्हें लोगों को बेचा जाना था और कुछ लोगों के द्वारा इनकी स्पेशल डिमांड की गई थी।

उन्होंने बताया कि सभी पांच उल्लू वन विभाग की टीम को सौंप दिए गए हैं और दोनों तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

बाईट - मनीष मिश्र / एसपी सिटी / गाज़ियाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.