ETV Bharat / state

Lalu Yadav's mental health on decline, say doctors

Doctors who have been treating the RJD president Lalu Prasad Yadav said that his mental health was deteriorating and he had become restless these days. The doctors said that his sugar and blood pressure level also kept on fluctuating. The Supreme Court on Wednesday dismissed the former Bihar Chief Minister's bail plea in the multi-crore fodder scam.

Lalu Prasad Yadav
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 4:08 PM IST

Ranchi: RJD president Lalu Prasad Yadav, who is recuperating in RIMS (Ranchi) while serving jail term in fodder scam cases, has become restless these days, doctors said.

According to his doctors, his mental condition is not stable. However, they said the Eco test conducted recently was absolutely normal.

Dr. Umesh Patel, who is treating Lalu, said the sugar and blood pressure level also keeps fluctuating, which is somehow affecting his mental health.

The doctors said that his sugar and blood pressure level also keeps fluctuating

Prasad also said that Lalu is depressed and looks lost in his ward during the last few days.

"For the past several months, Lalu's health is on a constant decline," Prasad said.

The Supreme Court on Wednesday dismissed the former Bihar Chief Minister's bail plea in multi-crore fodder scam cases, saying it is not inclined to enlarge Yadav on bail in the cases.

Yadav, who has been in the hospital instead of jail for last over eight months, had sought bail on medical grounds.

As per the sources, metal detector has been placed outside Lalu's ward while the use of mobile phones is being monitored continuously. Besides, he has been asked to stay inside his ward due to security concerns.

Meanwhile, jail authorities have been pressurizing continuously to send Lalu back to jail, however, the RIMS administration has not given a green signal to his deteriorating health yet.

The RJD was in power in Bihar with Prasad as the chief minister when the scam had allegedly taken place.

Also Read: Gujarat: Former Cong MLA Jodhaji Thakor joins BJP

Ranchi: RJD president Lalu Prasad Yadav, who is recuperating in RIMS (Ranchi) while serving jail term in fodder scam cases, has become restless these days, doctors said.

According to his doctors, his mental condition is not stable. However, they said the Eco test conducted recently was absolutely normal.

Dr. Umesh Patel, who is treating Lalu, said the sugar and blood pressure level also keeps fluctuating, which is somehow affecting his mental health.

The doctors said that his sugar and blood pressure level also keeps fluctuating

Prasad also said that Lalu is depressed and looks lost in his ward during the last few days.

"For the past several months, Lalu's health is on a constant decline," Prasad said.

The Supreme Court on Wednesday dismissed the former Bihar Chief Minister's bail plea in multi-crore fodder scam cases, saying it is not inclined to enlarge Yadav on bail in the cases.

Yadav, who has been in the hospital instead of jail for last over eight months, had sought bail on medical grounds.

As per the sources, metal detector has been placed outside Lalu's ward while the use of mobile phones is being monitored continuously. Besides, he has been asked to stay inside his ward due to security concerns.

Meanwhile, jail authorities have been pressurizing continuously to send Lalu back to jail, however, the RIMS administration has not given a green signal to his deteriorating health yet.

The RJD was in power in Bihar with Prasad as the chief minister when the scam had allegedly taken place.

Also Read: Gujarat: Former Cong MLA Jodhaji Thakor joins BJP

Intro:रांची
हितेश


रिम्स के पेइंग वार्ड में चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव अब बेचैन हो गए हैं। उनके डॉक्टरों के अनुसार लालू यादव मानसिक रूप से परेशान दिख रहे हैं।

लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद बताते हैं कि लालू यादव का मंगलवार को इको टेस्ट आया है जिसमें सब कुछ सामान्य देखा गया है जो राहत की बात कही जा सकती है,लेकिन
उनका शुगर और ब्लड प्रेशर लगातार घटता बढ़ता है, जिसका कारण कहीं ना कहीं उनके मानसिक परेशानी और चिंता भी हो सकती है।

डॉ उमेश प्रसाद बताते हैं कि पिछले कई दिनों से लालू यादव उदास और गुमसुम अपने वार्ड में रह रहे हैं, उनको चिंतित देखा जा रहा है जो कहीं ना कहीं उनके स्वास्थ्य को दोबारा हानि पहुंचा सकता है।






Body:बुधवार को जमानत याचिका पर भी है सुनवाई

10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव के स्वास्थ्य के आधार पर जमानत याचिका पर सुनवाई होगी, जो लालू यादव के बेचैनी का बड़ा कारण हो सकता है गौरतलब है कि लालू यादव पिछले कई महीनों से जेल में बंद है जिस कारण उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट भी देखने को मिली है।

लालू के हाव-भाव में भी बदलाव।
सुरक्षा के कारणों से लालू यादव की जांच में देरी को लेकर पिछले दिनों डॉक्टरों ने अपनी मजबूरी भी ईटीवी के कैमरे पर जाहिर की थी उसके बाद जिला प्रशासन और रिम्स प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए लालू यादव का इको जांच कराया जिसमें डॉक्टरों के अनुसार सामान्य रिपोर्ट देखा गया है, लेकिन उसके बावजूद भी लालू यादव का ब्लड प्रेशर और शुगर में लगातार परिवर्तन देखी जा रही है साथ ही उनके हाव-भाव में भी बदलाव देखा जा रहा है वह काफी चुपचाप और शांत रह रहे हैं।जो कहीं ना कहीं उनके मानसिक परेशानी को प्रतीत करता है।

गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता है जिसको लेकर उन्हें न्यायालय के द्वारा सजा सुनाई गई है, लेकिन लालू यादव की स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें जेल प्रशासन की तरफ से रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है जहां उनका कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज चल रहा है।
पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लालू पर रिम्स से फोन से राजनीति करने के आरोप को लेकर लालू यादव की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव के वार्ड के बाहर मेटल डिटेकटर लगा दिया गया है और किसी भी तरह की कोई मोबाइल फोंस के उपयोग पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं लालू यादव को सुरक्षा के कारणों से बाहर घूमने से भी मना कर दिया गया है कुछ दिन पहले तक लालू स्वास्थ्य लाभ के लिए बालकोनी में धूप सेकने आया करते थे लेकिन फिलहाल उन्हें वार्ड में ही बंद रखा जा रहा है।

जेल प्रशासन लालू को जेल में शिफ्ट करने की कर रहे हैं बात:

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन के तरफ से लालू यादव को जेल मंगाने की दबाव दी जा रही है लेकिन रिम्स प्रशासन के द्वारा अभी तक किसी तरह का लालू के स्वास्थ्य को लेकर हरी झंडी नहीं मिलने के कारण उन्हें रिम्स में रखा जा रहा है। पिछले दिनों भी मिली जानकारी के अनुसार जेल महा निरीक्षक बिरेंद्र भूषण ने लालू को जेल में शिफ्ट करने की बात कही थी लेकिन रिम्स के तरफ से लालू यादव का अभी इलाज कराने का हवाला देकर उन्हें रिम्स में ही रखा जा रहा है।


Conclusion: गौरतलब है कि लालू यादव अपने लंबे राजनीतिक काल में शायद पहली बार इतने बड़े चुनाव से दूर होंगे। जिस कारण लालू यादव इस बार जनसभा और लोगों के बीच नहीं जा पाएंगे। अब ऐसे में जो चुनाव में रणनीति कर किसी भी चट्टान को भेद सकते थे,उन्हें लोगों या जनता से दूर कर कैद में रखा गया है जो कहीं ना कहीं लालू की मानसिक परेशानी को बढ़ा रहा है। अब देखना यह होगा कि आज यानि बुधवार को कोर्ट में होने वाली लालू यादव की सुनवाई लालू यादव के तनाव को कितनी कम करती है।

बाइट डॉ. उमेश प्रसाद, लालू के डॉक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.