ETV Bharat / state

Haryana woman booked for raping minor boy

A 29-year-old woman was booked under the POCSO Act for allegedly raping a 14-year-old boy.

Haryana woman booked for raping minor boy
Haryana woman booked for raping minor boy
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:59 AM IST

Palwal: Police in Palwal have arrested a woman on charges of raping a 14-year-old minor boy on Monday.

The police have booked the 29-year-old accused woman under Section 4 of the Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act.

The incident took place on September 13 when the woman complained to the police accusing the boy of raping her.

Based on her complaint, the youth was sent to judicial custody.

Investigating police officer, Anju told ETV Bharat, "The woman accused the youth of allegedly raping her. The accused, who is a widow, said that the 14-year-old boy promised to marry her, but when she was pregnant with his child, the youth went back on his words."

After the court hearing, the boy was discharged from the court and the woman was accused of raping the boy.

The Palwal police have registered the case against the absconding woman and investigation is underway.

Also Read:Mumbai cop rapes cabby for refusing ride

Palwal: Police in Palwal have arrested a woman on charges of raping a 14-year-old minor boy on Monday.

The police have booked the 29-year-old accused woman under Section 4 of the Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act.

The incident took place on September 13 when the woman complained to the police accusing the boy of raping her.

Based on her complaint, the youth was sent to judicial custody.

Investigating police officer, Anju told ETV Bharat, "The woman accused the youth of allegedly raping her. The accused, who is a widow, said that the 14-year-old boy promised to marry her, but when she was pregnant with his child, the youth went back on his words."

After the court hearing, the boy was discharged from the court and the woman was accused of raping the boy.

The Palwal police have registered the case against the absconding woman and investigation is underway.

Also Read:Mumbai cop rapes cabby for refusing ride

Intro:
एंकर:- पलवल में रेप के एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है 29 वर्षीय महिला ने 14 वर्षीय किशोर के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया मामला सिंतबर 2019 का है शातिर महिला ने उल्टा पीड़ित किशोर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला महिला थाने में दर्ज करा दिया। अदालत की जांच के दौरान किशोर की उम्र मात्र 14 वर्ष पाई गई। जिस संबंध में कोर्ट के आदेश पर महिला आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है। महिला आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है पुलिस जल्द ही महिला को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।Body:
वीओ:- आपने महिलाओं के खिलाफ रेप और योन शोषण के मामले तो बहुत सुने होंगे लेकिन महिला ही किसी लड़के का रेप करे ऐसा सायद मुश्किल सुना होगा लेकिन ऐसा एक मामला पलवल जिले से सामने आया है जहां पर एक महिला द्वारा नाबालिग लड़के के साथ रेप किया गया गया जबकि रेप का मुकदमा उल्टा पीड़ित लड़के के खिलाफ करा दिया मामला मामला सिंतबर 2019 का है। जांच अधिकारी अंजू ने बताया कि 13 सितंबर वर्ष 2019 को 29 वर्षीय विधवा महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी और चार वर्ष पहले करंट लगने से पति की मौत हो गई। जिसके बाद पीडि़ता पलवल में किराए के मकान में रहने लगी उसी दौरान पीडि़त का जान-पहचान एक युवक से हो गई। युवक जान-पहचान के मायने से महिला के घर आने-जाने लगा। उक्त युवक ने महिला को आश्वासन दिया कि वह उससे शादी कर लेगा। जिससे महिला युवक के साथ रहने लगी। लगभग एक वर्ष पूर्व युवक व महिला के बीच संबंध बन गए। जिससे महिला गर्भवती हो गई और उसने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिस संबंध में महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और नाबालिग युवक को न्यायिक हिरासत में भी जाना पड़ा। मामले की सुनवाई कोर्ट में चलती रही। कोर्ट की सुनवाई में सामने आया कि युवक की उम्र 14 वर्ष है। जिस संबंध में कोर्ट ने महिला आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करने व किशोर को बरी करने के आदेश जारी किए। कोर्ट के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने 12 जनवरी को महिला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल महिला आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है पुलिस जल्द ही महिला आरोपी को गिरफ्तारी करने की बात कह रही है।

बाइट:-एसआई अंजू देवी, जांच अधिकारी, पलवल, फाइल:-3 Conclusion:पलवल महिला थाने में 29 वर्षीय महिला के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज , 14 वर्षीय नाबालिग लड़के से रेप का आरोप    पलवल में रेप के  एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है 29 वर्षीय महिला ने 14 वर्षीय किशोर के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया मामला सिंतबर  2019 का है शातिर महिला ने उल्टा पीड़ित किशोर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला महिला थाने में दर्ज करा दिया।  
अदालत की जांच के दौरान किशोर की उम्र मात्र 14 वर्ष पाई गई। जिस संबंध में कोर्ट के आदेश पर महिला आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है।   
 महिला आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है पुलिस जल्द ही महिला को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
युवक जान-पहचान के मायने से महिला के घर आने-जाने लगा। उक्त युवक ने महिला को आश्वासन दिया कि वह उससे शादी कर लेगा। जिससे महिला युवक के साथ रहने लगी। लगभग एक वर्ष पूर्व युवक व महिला के बीच संबंध बन गए।   
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.