ETV Bharat / state

Amit Shah to address poll rally in Haryana

Amit Shah is scheduled to address election rallies in poll-bound Haryana. The BJP is aiming to win more than 75 seats in the state. For this, 40 star campaigners have been fielded including Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath. The list also includes about 18 Union ministers.

Amit Shah to address poll rally in Haryana
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 8:17 AM IST

Chandigarh: Union Home Minister Amit Shah is set to address three election rallies on Wednesday in Haryana, as the state BJP gears up for the upcoming assembly polls.

According to reports, Amit Shah was scheduled to address rallies in Kaithal, Hisar, Bhiwani and Rohtak districts. However, the event was altered keeping cabinet meet in mind.

In the run-up to the October 21 polls, Shah will address gatherings at Kaithal, Loharu and Maham today. Besides, on October 14, shah will further address rallies in Fatehabad, Panchkula, Karnal and Gurgaon.

Shah will address the public meeting at Huda Ground Sector-19 here in Kaithal. After holding a public meeting in Kaithal, BJP national president Amit Shah will arrive at Loharu's Anaj Mandi at around 2 pm and he will hold public meetings for two assemblies Bhiwani and Tosham.

The BJP is aiming to win more than 75 seats in the state. For this, 40 star campaigners have been fielded including Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath. The list also includes about 18 Union ministers.

Read: Modi formed OBC commission which earlier govts didn't do: Shah

Chandigarh: Union Home Minister Amit Shah is set to address three election rallies on Wednesday in Haryana, as the state BJP gears up for the upcoming assembly polls.

According to reports, Amit Shah was scheduled to address rallies in Kaithal, Hisar, Bhiwani and Rohtak districts. However, the event was altered keeping cabinet meet in mind.

In the run-up to the October 21 polls, Shah will address gatherings at Kaithal, Loharu and Maham today. Besides, on October 14, shah will further address rallies in Fatehabad, Panchkula, Karnal and Gurgaon.

Shah will address the public meeting at Huda Ground Sector-19 here in Kaithal. After holding a public meeting in Kaithal, BJP national president Amit Shah will arrive at Loharu's Anaj Mandi at around 2 pm and he will hold public meetings for two assemblies Bhiwani and Tosham.

The BJP is aiming to win more than 75 seats in the state. For this, 40 star campaigners have been fielded including Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath. The list also includes about 18 Union ministers.

Read: Modi formed OBC commission which earlier govts didn't do: Shah

कैबिनेट मीटिंग के चलते शाह के कार्यक्रम में बदलाव

- पहले 9 अक्टूबर को 4 जनसभाएं करनी थी, लेकिन होंगी तीन 
- कैथल, लोहारू और महम में होंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकम
-  बरवाला में होने वाली जनसभा को रद्द किया
- आज 12.30 से शाम 4.05 तक साढ़े चार घंटे हरियाणा में हुंकार भरेंगे 
- 14 अक्टूबर को फिर हरियाणा आएंगे अमित शाह
रोहतक।

प्रदेश बीजेपी कार्यालय, रोहतक। केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हरियाणा में चुनावी जनसभाओं को लेकर कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। यह बदलाव केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के चलते किया गया है। पहले अमित शाह की प्रदेश में 9 अक्टूबर को कैथल, बरवाला, लोहारू और महम में चार जनसभाएं होनी थी, लेकिन अब अमित शाह बुधवार को तीन जनसभाएं ही करेंंगे। ये जनसभाएं कैथल, लोहारू और महम में होंगी। बुधवार को अमित शाह प्रदेश में करीब साढ़े चार घंटे हुंकार भरेंगे। उनकी तीन जनसभाएं 12.30 बजे कैथल से शुरू होकर महम में 4.05 तक चलेंगी। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष 14 अक्तूबर को दोबारा हरियाणा आएंगे। उस दिन टोहाना में रतिया, टोहाना और नरवाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी। जबकि दोपहर एक बजे पंचकूला में कालका और पंचकूला विधानसभा की संयुक्त रैली होगी। इसके बाद ढाई बजे वे करनाल पहुंचेंगे। जहां वे करनाल, इंद्री, असंध और नीलोखेडी विधानसभाओं को कवर करते हुए रैली करेंगे। शाम 4 बजे वे बादशाहपुर पहुंचेंगे। जहां गुरूग्राम, बादशाहपुर, पटौदी और बादली विधानसभा के कार्यकतार्ओं को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।  इस बार भाजपा प्रदेश में 75 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए 40 स्टार प्रचारकोें को मैदान में उतारा गया है। इनमें करीब 18 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। वहीं भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम भी प्रदेश में हैं। 
------------
कैथल में पहली जनसभा 
कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब 12.30 बजे कैथल पहुंचेंगे। शाह यहां के हुडा ग्राउंड सेक्टर-19 में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे यहां करीब 12.35 से 1.20 बजे तक रुकेंगे। शाह कैथल जिले की तीन विधानसभाओं कैथल से प्रत्याशी लीलाराम गुर्जर, पूंडरी से वेदपाल एडवोकेट और गुहला से रवि तारावाली के लिए हुंकार भरेंगे। 
----------
लोहारू में दूसरी जनसभा
कैथल में जनसभा करने के बाद इसी दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बहल अनाजमंडी लोहारू में करीब 2.10 बजे पहुंचेंगे और वे यहां करीब 2.55 बजे तक दो विधानसभाओं भिवानी और तोशाम के लिए जनसभाएं करेंगे। भाजपा ने भिवानी से जेपी दलाल और तोशाम से शशि रंजन परमार को मैदान में उतारा है। 
----------
महम में तीसरी जनसभा
केंद्रीय गृहमंत्री बुधवार को ही महम की अनाजमंडी में तीन विधानसभाओं महम, कलानौर और गढ़ी-सांपला किलोई के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके यहां पहुंचने का समय 3.20 बजे रखा गया है और यहां 4.05 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने महम से शमशेर खरकड़ा, कलानौर से रामअवतार वाल्मीकि और गढ़ी-सांपला-किलोई से सतीश नांदल को उम्मीदवार बनाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.